Nojoto: Largest Storytelling Platform
agnivesh9146
  • 6Stories
  • 15Followers
  • 27Love
    0Views

Agnivesh

  • Popular
  • Latest
  • Video
7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

हमें मोहब्बत- ए -इश्क शिखा के 
ख़ुद बेवफ़ा -ए -सनम हो गए||

अपने प्यार का ऐसास करा के
खुद ख्वाबों मैं समां गए।।।।।

कहते थे कभी छोरेगए ना हाथ तेरा
और आज आधे रास्ते मैं अपना सात छुरा गए।।।।।

©Agnivesh

7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

या किस्सा है उन दिनों का
जब देश पर अंग्रेजी हुकूमत छाई थी
जब भारत माता को भी अपने वीर सपूतों की याद आई थी
maa ne v कहा कोई तो छुड़ाओ मुझे इस गुलामी से
अब वह भी इससे तंग आई थी
ज्यादा देर ना हुई अब वह शाम भी होने आई थी
दिन था 28 चढ़ा सितंबर का महीना था
हिंदुस्तान के banga मैं सरदार किशन और विद्यावती के घर बजा जोर का डंका था
जन्म हुआ एक वीर योद्धा का जिसका नाम भी भगता था
जिसके अंदर बचपन से ही भरा देश के लिए जोश और जज्बा था
बचपन से ही जज्बा था कि अब तो भारत माता को आजाद करआऊंगा चाहे क्यों ना अब इसके लिए सूली पर चढ़ जाऊंगा
हुई दोस्ती दो और वीरों से जिनका नाम सुखदेव और राजगुरु था
अब बस तीनों ने ठानी एक ही वाली थी
अब तो बस अंग्रेजों को याद दिलानी उनकी नानी थी
तीनों खूब लड़े और बहाए अपना खून जैसी बहती गंगा हो
फिर वह एक काली रात आई तीनों को अंग्रेजी हुकूमत के पास लाई..... #BhagatSinghThePrideOfINDIA
7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

पहली नजर जब उनको देखा तो.....
सोचा कि उनकी झील सी आंखों में गोता लगा ही लेता हूं....
 पर तभी याद आया की अपुन को तो तैरने ही नहीं आता है......

7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

हमने तो उनके इश्क को मुकद्दस (पवित्र) समझा था....
पर उनके लिए तो यह इमरोज़ (आज) रिवायत (रोज का काम) निकला...... #sayari
7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

यह हमारा दिल भी हमारे दर्द को कब तक छुपा पाता.....
देखा क्या उनकी आंखों में एक आंसू के अश्क....
इस कमबख्त दिल ने तो हमें ही रुला दिया.... #sayari
7ed80607c93c77754fe56ef9ba5d0968

Agnivesh

तनहाई में जीने की अब तो आदत सी हो गई है ....
तनहाई में जीने की अब तो आदत सी हो गई है ....
क्योंकि सारे अपने तो बेगाने हुए बैठे...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile