Nojoto: Largest Storytelling Platform
shilpahurbada3792
  • 75Stories
  • 152Followers
  • 384Love
    0Views

shilpa hurbada

  • Popular
  • Latest
  • Video
7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

मेरे पास आज भी वजह हजार है करीब आने की ,
पर तेरे पास आज भी एक बहाना है मुझसे दुर जाने का ।
मेरे पास आज भी वजह हजार है तुझसे मिलने की ,
पर तेरे पास आज भी एक बहाना है मुझसे ना मिलने का ।

                    -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

आज जो मेरी आँखो मे नमी है ,
वजह तेरी बाहो की कमी है ।

           -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

तेरी खुशी के लिए जाना  ,
हमने तुझसे ही मुंह मोड़ लिया ।
तेरी याद ना आ जाए जाना ,
हमने अब उस रास्तो से गुजरना छोड़ दिया ।

              -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

वो मुलाकात छोटी थी पर खास थी ,
रूला दिया पर दिल के पास थी ।

               - SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

में ने प्यार को नफरत मे बदलते देखा है ।
में ने दोस्त को दुश्मन बनते देखा है ।
में ने मेरी ही ढाल को मुझ पर ही वार करते देखा है ।

          -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

दिल चाहता है झमाने से छूपा लु तुझको ,
दिल की धड़कन की तरह दिल मे बसा लु तुझको।
कोई एहसास जुदाई का ना रहे पाय ,
इस तरह खुद मे मेरी जान छूपा लु तुझको ।
तु जो रुठ जाय मुझ से मेरे दिल के मालिक ,
सारी दुनिया से खफा हो कर मना लु तुझको ।
जब मे देखू तेरे चहरे पर उदासी का समा ,
बस ये चाहूँ किस तरह से हसा लु तुझको ।
तु कभी जब दूनिया से बेझार हो जाय ,
दिल ये चाहे की बाहो मे छूपा लु तुझको ।
              
              -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

ये दिल की हसरते हे की देख लु तुझे एक नजर ,
पर वक्त ने करवटे कुछ यु बदली है ।
 तेरे इन्तजार मे ही बिती ये घडी है ।

              -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

तु लाख कर ले इन्कार जाना ,
मेरी यादें तो तुझे आज भी तडपाती होगी ।
दिन भर पहेन ले तु नकाब खुशीयो का जाना ,
रात मे आँखे तेरी भी भिग जाती होगी ।

             - SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

यूँ ख्वाबो मे ना आया करो ,
युँ रातो मे ना सताया करो ,
युँ नींदो मे ना रूलाया करो ,
बहोत हो गयी अब ये दुरीया जाना ,
कभी तो हकीकत मे भी मिलने आया करो ।

                -SHILPA HURBADA

7e9523087d4e52ff55714a8f2705f556

shilpa hurbada

इस डूबती कश्ती को बचा के तुने जो काम किया ,
मुझे फिर से जिना सिखा के
मुझ पर जो तुने एहसान किया ।
थे लाख किनारे इस समुद्र के ,
पर इस दिल की कश्ती ने सहारा तेरा चूना ।
उस तूफान मे बिखर गयी थी ये कश्ती ,
आज तेरे आने से फिर से सिमट गई ये कश्ती ।
इस टूटे दिल को तेरा सहारा मिला ,
मेरी मोहब्बत को नया किनारा मिला ।
   
                -SHILPA HURBADA

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile