Nojoto: Largest Storytelling Platform
xdit5101263943913
  • 352Stories
  • 458Followers
  • 2.5KLove
    673Views

sky's Heart . . www.instagram.com/tiwari_suraksha_19

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

जब से मैं समझदार हुई हूं
या फिर यूं कहें कि
मैंने जबसे होश संभाला है
तब से मैंने सिर्फ यही पाया कि
मेरा दुख बड़ा नहीं है
मैंने तो सिर्फ अपने पापा को ही खोया है
लोगों ने तो या फिर यूं कहें कि
छोटे छोटे बच्चों ने अपने
 मां पापा दोनों को ही खोया है
जबकि वो उस स्थिति में नहीं थे
मेरे पापा ने मुझे इतना बड़ा काबिल बना दिया है
कि मैं अब किसी भी परिस्थिति से लड़ सकती हूं
लोगों का वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता है
कभी मैं बिना पापा के नहीं रह पाती थी
आज एक साल हो गया 
उनसे बिना बात करे उन्हें बिना देखे
पर मैं अब भी जिंदा हूं ना उनके बिना
ऐसे ही लोग आते हैं जाते हैं
पर हमें खुद से ही उस स्थिति से निपटना होता है
जरूरी तो नहीं कि लोग हमारा हमेशा साथ दें


 दिल की बात..💔💔
#yqdidi #yqbaba #papa #missyou

दिल की बात..💔💔 #yqdidi #yqbaba #Papa #missyou

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

लोग तो मना रहे हैं
Happy Diwali
पर मैं कैसे मनाऊं
आपके बिना....पापा
वो आपका पटाखे लाना
और हम सबका घेरा लगाते हुए बैठना
आपका मना करना कि हाथ नहीं जला लेना
पापा कल पूरे एक साल हो जायेगी
आपसे बिना बात किए हुए
बिना आपको देखे हुए
कैसे रह लूं खुश आपके बिना...पापा
 Missing you so much papa 🥺

       Missing you papa...🥺🥺
#papa #missyou #loveuforever

Missing you papa...🥺🥺 #Papa #missyou #loveuforever

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

जरुरी नहीं कि हम हंस रहे हैं
तो हम खुश हैं 
कभी कभी दूसरों को दिखाने के लिए
जबरदस्ती हंसना पड़ता है
या फिर हम अपना दर्द 
किसी को बताना नहीं चाहते
लोग कहते हैं बड़ी हंसती हो तुम
 उन्हें हम ये नहीं समझा सकते 
कि भाई अंदर की खुशी और
 दिखावे में बहुत फर्क होता है For some people...🙄🥴

For some people...🙄🥴

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

जिंदगी के हसीन पल
कब यादें बन जाती हैं
पता ही नहीं चलता
माना पापा को गए हुए 
10 महीने हो गए
पर अब भी ऐसा लगता है 
ये तो कल की ही बात थी
हर एक पल हर एक लम्हा 
जो उनके साथ बिताया था
पता ही नहीं चला कब याद बन गई
  माना तस्वीरें तो नहीं हैं उनके साथ में ज्यादा
पर जो उनके साथ यादें हैं
 वो किसी खजाने से कम नहीं

     Missing uhh papa 😐 यादें .....❤️❤️
#waqt #memory #missingyou

यादें .....❤️❤️ #Waqt #memory #missingyou

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

एक हम हैं जो इश्क की बारिश करते हैं
एक वो हैं जो भीगने को तैयार तक नहीं 😐 इश्क की बारिश😐💞
#ishq #love #yqquotes #yqdidi #yqbaba

इश्क की बारिश😐💞 #ishq love #yqquotes #yqdidi #yqbaba

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

ऐ खुदा! कभी उनका सपने में ही दीदार करा
 हम उनको देखने को तरस गए हैं 😔😐
                  पापा💞 पापा😔😔❤️
Missing you so much
 #yqdidi #yqbaba #yqquotes

पापा😔😔❤️ Missing you so much #yqdidi #yqbaba #yqquotes

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

आज फिर से आपकी याद आ गई
 जब सबने बोला पापा तुम्हारे बड़े नेक इंसान थे
जिंदगी का सफर इतना मुश्किल होता है
ये आपके जाने के बाद पता चला
आठ महीने बिना पापा बोले
बिना बात किए निकल गए
सोचते थे जब भी कोई परेशानी आएगी
पापा तो हैं वो सब देख लेंगे
पर अब लगता है किससे क्या बोलें
कि हम इस परेशानी में हैं।
जिंदगी का सफर यूं ही चलता रहेगा
खट्टी मीठी यादों के साथ 💔💔 यादें💔💔

यादें💔💔

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

तुम अगर गले लगाकर 
पूंछ लोगे जो हाल मेरा
तो इन हजारों दर्द,शिकायतों से
 एक पल में राहत मिल जायेगी😔  #hug #sky'sheart #love 
#missyou #yqquotes

#Hug #Sky'sheart love #missyou #yqquotes

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

अगर मैंने जो तुम्हें खूबसूरत कहा
तो खूबसूरत अपना मन समझना
     तन नहीं..........❣️ #yqdidi #sky'sheart #love #quote

#yqdidi #Sky'sheart love #Quote

7e7f57cb6b896e8ad33bca8aee7a1221

जरा बैठो मेरे पास...
अपने हाथों की उंगलियों को कंघी बनालो
सदियों से बिखरी पड़ी हैं जुल्फें
   बैठकर इन्हें सुलझा दो Julfen teri 😌❤️

Julfen teri 😌❤️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile