Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayusharya3274
  • 19Stories
  • 61Followers
  • 142Love
    181Views

Ayush Arya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

आज तमस व्याप्त हुआ भारत के भूखंडो में,
अरिदल लगा हुआ आतंक फैलाने भारत में,
नेताओं को होश नहीं है भारतवर्ष बचाने को,
पूछ रही मां भारती, मेरा कर्ज कब चुकाओगे।

हर राष्ट्रहित के कार्यों में बाधा डाली जाती है,
स्वार्थ में राष्ट्रहित की तिलांजली दी जाती है,
निष्पक्ष नहीं कोई यहां, सब पक्षपाती हो चुके,
पूछ रही मां भारती, तुम मेरे पुत्र नहीं हो क्या ?

कट्टरता के आतंक से पीडित हो रही यह धरा,
आतंकवाद के पिल्लो से त्रस्त हो रही यह धरा,
अब समय आ गया शिवा के खड्ग धारण का,
पूछ रही मां भारती, सुप्तावस्था से कब जागोगे।

आज समस्याऐं भारत को जोरों से ललकार रही,
गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से भारती जूझ रही,
इन सबका एक ही कारण अंग्रेज़ो की व्यवस्था है,
पूछ रही मां भारती, कब बनाओगे निज व्यवस्था।

नेतागिरी सबसे बडा कारण भारत की समस्या का,
ये ही सबसे बडी चुनौति भारत के इस जमाने का,
वंशवाद का बोलबाला है भारतवर्ष की राजनीति में,
पूछ रही मां भारती, कब मुक्त करोगे मुझको इनसे।

©Ayush Arya #भारत

#Agnipath
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

काश्मीर हमारे पूरखों का है,
तुम कौन हो अधिकार मांगने वाले,
अब यदि तुमनें किसी का लहु बहाया,
तो तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा,
तुम्हारा सर धर से अलग कर देंगे,
 लेकिन मां भारती का मुकुट न गिरने देंगे।

©Ayush Arya #KashmiriFiles
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

प्रीत कहो या भक्ति कहो,
तुम कहो रे कवियित्रि विस्मृत के बोल
टप टप कर जिसमें चलते रहते हैं
मेरे हृदय के अश्रु अनमोल।

©Ayush Arya #sunrays
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

राष्ट्र की शक्ति हमारी, राष्ट्र की भक्ति हमारी
हम इसी से है जुडे, तभी अस्तित्व हमारा है स्वतंत्र
शक्ति इसी की मिट्टी में, तभी हम अभी तक है सुरक्षित
भक्ति इसी की संस्कृति में, तभी हम अभी तक है महान्।
तभी हम अभी तक है महान्।

©Ayush Arya वंदे मातरम्।

वंदे मातरम्।

7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

तुम तो फूलों की पर्याय     प्रियतम,
तुम तो करूणा की पर्याय  प्रियतम,
तुम तो फूलों की सुगंध
प्रियतम,
तुम तो मेरे हृदय की रानी
प्रियतम।

©Ayush Arya #hills
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

आज विद्यार्थी कहां जा रहा,
ये हम सब को पता नहीं।
आज सब कुछ खुल गया,
विद्यार्थी घर में ही बैठ रहें।
यह कैसा समय आ गया कि,
भारत का भविष्य कैद में है।

©Ayush Arya #Books
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

सूर्य उदय होता भगवा लेकर,
सूर्य अस्त होता भगवा लेकर,
इसी प्रकार हम विकास करे तो भगवा लेकर, 
और अस्त भी होवे तो यह भगवा लेकर।

वंदे मातरम्।
भारत माता की जय।

©Ayush Arya जय श्रीराम

#MereKhayaal

जय श्रीराम #MereKhayaal #समाज

7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

आज भारत संकट में दिखता है,
अमीर - गरीब की खाई बढ रही है।
भारत के शत्रु घात लगाए बैठे है,
लेकिन हमसब को कोई परवाह नहीं है।
सत्ता परिवर्तन तो हो गई है,
अब बारी व्यवस्था परिवर्तन की है।
ना जाने कितनी समस्या इस भारत में है,
कब खत्म होगी इसकी कोई गरंटी नहीं है।
समझ में न आता भारत का भविष्य क्या है,
पर इतना तय है कि भारत में वीरों की कमी नहीं है।
यदि भारत को अपना वैभव पुनः पाना है,
तो भारत को अपनी परंपरा पर खडा होना होगा।
ऐलोपैथ की जगह आयुर्वेद को बढावा देना है,
तब हमारा भारत चिकित्सा में आत्मनिर्भर होगा।
और हमारा भारत पुनः विश्वगुरू कहलाएगा।

©Ayush Arya #OneSeason
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

आज शिक्षक वैसा कहां जो चंद्रगुप्त का निर्माण कर सकें,
यदि कोई शिक्षक कर सके तो भारत का वर्तमान संवर जाए।
तक्षशिला जैसा विश्वविद्यालय पुनः भारत में निर्माण करें,
तब जाकर एक नहीं लाखो चंद्रगुप्त तैयार होंगे।
आज की युवा पीढी अपने इन नायकों को भूल गई,
पर मैं नहीं भूला हूं मुझमें वह आग धधक रहीं।
इस भारतवर्ष को अखंड करने की।

©Ayush Arya #OneSeason
7e3bd9db16b6baf977229bba967d8bf5

Ayush Arya

मेरा कोई इरादा न था तुमसे मिलने का,
लेकिन मिल गया तो क्या करूं।
यही तो खुबसूरती है इस प्रकृति की,
किसको कहां मिला दे केवल और केवल वही जानती।

©Ayush Arya #Sunrise
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile