Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5749416772
  • 74Stories
  • 190Followers
  • 739Love
    0Views

देवेंद्र धर

भरोसा रखो अपने मेहनत पर सफलता निश्चित मिलेगी ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

एक मे स्टडी रूम, किचन, बैठकी और बेड रूम
उसी छोटे से कमरें को, हम सबकुछ बना लेते है
हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

किताबों से रिश्ता, हम कुछ ऐसे बना लेते है, कि
किताबों के बोझ तले, अपनी जवानी दबा देते है
हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

कभी दाल-भात, कभी सब्जी से ही काम चला लेते है
कभी भोजन नही, चाय पीकर अपनी भूख दबा देते है
हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

नही है नसीब में हमारे, तीन समय का भोजन करना
खाली पेट हम, भोजन रूपी पूरा सिलेबस खा लेते है
हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

कौन सा पर्व है, कैसा है त्योहार, ये हमको याद नही
एग्जाम को ही हम अपना, पर्व त्योहार जता लेते है
हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

©देवेंद्र धर हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है

हम तो स्टूडेंट है साहब, ज़िन्दगी ऐसे ही बिता देते है #Quotes

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

एक माँ का बॉर्डर पर तैनात अपने बेटे को लिखा हुआ पत्र  
देवेंद्र धर 'देवा'
ना तो तुम 6 इंच कम आना, 
ना ही तिरँगा रूपी कफ़न लाना
आना जब भी घर में, मेरे लाल
उस बॉर्डर का प्यारा सा चमन लाना

करो जब मुकाबला अपने दुश्मन का
दिखाना उस वक़्त कला अपने गन का
टुकड़े करना तुम इतना उन हैवानो के
जुड़ न पाए एक भी अंग उसके तन का

देखना, शहीद हो पाए न,  साथी कोई
बढ़ो आगे, जैसे हो तुम, हाथी कोई

नए भारत के ज़ज़्बे को तुम दिखा दो
अपनी औकात में रहने उन्हें, सीखा दो

भिख में दिए है ज़मीनें कितनी, गद्दार सारे भूल गए
47 में दिए जो जीवन दान, जीवन दान वो भूल गए

भूल की है जो इतिहासों में, करना अब वो भूल नही
एक भी बंदा शहीद हो जाए, भारत को ये क़बूल नही
पैदा किए है पाक ने काँटे, दिखते कहीं भी फूल नही
भारत है एक खड़ा हिमालय, समझो इसे तुम धूल नही

शैतानों को माफ करना, बेटा अब तुम छोड़ दो
सारे तोपों का मुँह , पाकिस्तान की ओर मोड़ दो
नई है इंडिया, नया है इंडियन, जोश है सबमें नया नया
तिरँगा पर रखे बुरी नज़र, उस गर्दन को ही तोड़ दो

©देवेंद्र धर जय हिंद

#RepublicDay

जय हिंद #RepublicDay

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

मत कर नशा ऐ मेरे दोस्त, सर पे एक्स्ट्रा बोझ होगा
होगी तेरी पैसों की तंगी, घर पे झगड़ा हर रोज होगा
रोएंगे घरवाले तेरे कम उम्र में ही जाएगा श्मशान को
ग़ैरों का क्या उनके लिए तो एक तमाशाई भोज होगा

©देवेंद्र धर नशा

#meltingdown

नशा #meltingdown

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

बाहर रहकर कमाने वाले का दर्द
--------------------------------

न हो किसी को कोई कष्ट घर में, हो सबका अपना सपना पूरा
सबके सपने के कारण ही अपने सपने को चकना चूर कर दिया

ना तो कोई चिंता सताये और ना हो घर मे बेचैन कोई
बस यही सोच हमें अपनों को छोड़ने में मज़बूर कर दिया

हमें भी शौक है ज़नाब अपनों के साथ खुशियाँ मनाने की
पर क्या करें कम्बख़्त घर की ज़रूरतों ने घर से दूर कर दिया

सिमट गई जिंदगी हमारी एक छोटे से बैग में ऐ दोस्त
और लोग कहते है देखो पैसों ने इसे मग़रूर कर दिया

©देवेंद्र धर
  दर्द

#MereKhayaal

दर्द #MereKhayaal

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

असली नींद तो सबकी बचपन में आती थी
अब तो बस सब लोग  थककर सो जाते है

जहाँ देखा ज़माने ने दूसरों को थोड़ी ख़ुशी में
आज पड़ोसी लोग ही खून के आँसू रो जाते है

माहौल तो आज ऐसा हो गया है ज़माने का
दो दोस्तों के बीच भी लोग काँटे बो जाते है

ढूँढने निकलो यदि अपनी ही सच्ची परछाई को
सूरज की धूप ही काली बादलों में खो जाते है

है परेशान सब अपनो की ही मार से यहाँ
न चाहते हुए भी लोग बुरे हो जाते है

©देवेंद्र धर बस यूं ही

#SuperBloodMoon

बस यूं ही #SuperBloodMoon

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

बहुत हो गया बात कोविड का 
अब बाज़ारों में महँगाई छाई है
आलू ने बढा लिए तेवर है 
और पत्ता गोभी भी खूब लजाई है
टमाटर के हुए गाल लाल 
बैगन ने भी तेल मुछौ में लगाई है
देख भाव मिर्ची के 
प्याज़ पीछे न रह पाई है

©देवेंद्र धर महँगाई

#worldpostday

महँगाई #worldpostday

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

 कोरोना

कोरोना #nojotophoto

7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

बचपन में होली वाले निबंध पर जो ये लिखते थे कि 
कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाते है वो आज बहुत पछता रहे है
अब उन्हें क्या पता कि बचपन में वे अपना ही भविष्यवाणी कर रहे है
😂😂😂🤣🤣🤣😀😀😀😍😍 #Happy_holi
7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

Everyone thinks only of happiness after success But do not plan after any failure Please think once about it.
Deva #Struggles
7db3dea1e04e7c8fcf9aa4af080dabae

देवेंद्र धर

प्यार की दहलीज़ में क़दम रखने हम निकले
बेवफ़ा तुम और बदकिस्मत हम निकले
दुनिया की नज़रों ने देखा जब हमदोनो को
सरीफ तुम और बदतमीज़ हम निकले नसीब

नसीब

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile