Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkisingh5511
  • 214Stories
  • 31.1KFollowers
  • 5.7KLove
    7.2LacViews

Pinki Singh

जज़्बात उतारती हूं पन्ने पर, अल्फाज़ खुद ब खुद आ जाते हैं लफ़्ज़ों पर..................https://www.instagram.com/rajputpinki96?igsh=YzVkODRmOTdmMw==

https://youtube.com/@pricelesspoetryhub7280

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White चांद का यूं अधूरे से पूर्ण, पूर्ण से फिर आधा होना 
शुक्ल से कृष्ण, कृष्ण से फिर शुक्ल पक्ष की ओर आना 
अमावस से पूर्णिमा, पूर्णिमा से फिर अमावस की ओर 
कुच कर जाना 
कुछ ऐसे सबक दे जाती है की, अधूरे रहकर भी पूर्ण 
और पूर्ण होकर भी अधूरा जीना 
यही तो जिन्दगी है, जो चांद से है हमने जाना।।

©Pinki Singh #good_night #Nojoto #love #poetry #poem #शायरी

good_night love poetry poem शायरी

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं
कुछ खास होती है शख्सियत इनकी ओर ये बेमिशाल होते हैं
आसान नहीं होती जिंदगी इनकी, फिर भी मुस्कुराकर जीते हैं
तकलीफे इनसे हार गई होती हैं, और ये खुद से जंग जीत गए होते हैं
इनके जख्मों का अंदाजा तक नहीं लगा सकता कोई, क्योंकि
जिस दर्द को सोंचकर रो देती है ये दुनियां, उस दर्द को भी ये सीने से लगाए मुस्कुराते नजर आते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।
रोना धोना नहीं होता इनसे, ये उस पड़ाव से आगे निकल चुके होते हैं।
अब तो बस जो दिल में दबी है बात, वो दिल में हीं रखते हैं
जुबां तक आ भी जाए तो खुद हीं से कह लेते, खुद हीं से सुन लेते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।

©Pinki Singh #Sad_Status #Love #Poetry #alone #Nojoto
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White बिखर गई हूं मैं हजार टुकड़ों में
तू समेट ले तो शायद जुड़ जाऊं मैं
हंसती रहती हूं यूं हीं बेवजह की बातों पे
तू पूछ ले जो हाल मेरा, खुल के रो जाऊं मैं
जरा सी भी मेरी हालत का अंदाजा है क्या तुम्हे
जरा सी भी..............2..............?
इतना नाजुक दौर है की, कोई तिनका भर भी
हवा दे दे तो वहीं जल के ढेर हो जाऊं मैं
कोई दे दे नसीहत अगर किसी टोटके का
तेरी खातिर इस अंधविश्वास से भी गुजर
जाऊं मैं
बिखर गई हूं मैं हजार टुकड़ों में
तू समेट ले तो शायद जुड़ जाऊं मैं।।

©Pinki Singh #Sad_Status #लव #poem #Poetry #Nojoto
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

woke up india

©Pinki Singh #wewantjustice #Moumita #nojoto #rape_a_shame #cruelty #Murder
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White उठो जागो और प्रहार करो

©Pinki Singh #stoprape #crime #रेप #womensafty #murder #cruelity #nojoto #india
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White जागो भारत जागो

©Pinki Singh #स्टॉप rape #safteyforwomen #crime #MurderOfHumanity #nojoto
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White देश की आजादी का जश्न कैसे मनाएं हम
जब मानव मानसिकता अब तक गुलाम है
जो तिरंगा गगन में फहरा रहा, उस जमीं
की नींव अब तक दल दल में फंसा सरे आम है।
नीलाम हो रही जहां बेटियों की इज्जत
बर्बरता की हदें लांघना जहां खुलेआम हैं
लूट ली जाती है आबरू भरे बाजार
बेटियों की आजादी का अब भी जहां अभाव है।
छीन ली जाती है किसी की जिंदगी, उसकी
मर्जी के बगैर
मरने के बाद भी दरिंदगी का परचम लहराना
हाय कितनी शर्म की बात है।
आखिर कब तक ये जिस्मों के ठेकेदार आजाद घूमेंगे
दरिंदगी, हैवानियत का आए दिन बढ़ना
कितनी आम बात है।।
शर्मशार है ऐसी आजादी, जहां बेटियों का जिस्म
किसी का गुलाम है
मसल दी जाती है किसी बाग की कली यूं हीं
ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है
ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है।।

©Pinki Singh #happy_independence_day #freedom #saftey
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White तुमने मेरी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से को
अपने नाम कर लिया
दिल ले लिया मेरा और खुद को मेरे नाम
कर दिया
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
मैं और तू अलग कहां हैं
अरे जो भी किया, हमने किया
कुछ फैसले अलग करती होगी जिस्मों को
इनकार नहीं मुझको
पर जो दिलों को जुदा न करती हो
हमने वो रास्ता तय कर लिया
हमने वो रास्ता तय कर लिया।

©Pinki Singh #love_shayari #nojoto #poem #poetry #shteri
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White आप स्वयं को वहां समर्पित कीजिए
जिन्हें समर्पण का मोल ज्ञात हो
वहां नहीं जहां हद से ज्यादा सच्ची
भावनाओं को छल कपट का नाम
दिया जाता हो।


राधे राधे

©Pinki Singh #love_shayari #नोजोटो #poem #poetry #शायरी #life
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

White बेरंग है ये नजारे तेरे बिन सनम
तू हो पास अगर तो सब सुहाना
होगा,
वो मंजर कितनी हसीन होगी
जिस पल मैं तुम्हारी और तू हमारा होगा।।

©Pinki Singh #love_shayari #Nojoto #poem #शायरी #poetry

love_shayari poem शायरी poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile