Nojoto: Largest Storytelling Platform
tanhaerfaan9932
  • 33Stories
  • 68Followers
  • 204Love
    0Views

Tanha Erfaan

Shayer

https://www.youtube.com/channel/UC_TQN2F2HJ9ghXl6AvhB8qg

  • Popular
  • Latest
  • Video
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

दो  चार  दिन  में  मुझ   से  परेशान हो  गई
ग़लती से  जो  खुशी मेरी   महमान हो  गई
।
खाया है साथ बैठ के थाली में जिस के साथ
यारो  की   यारी  देख लो  बेईमान   हो  गई
।
कहती थी जो ज़माने मे खुद को खुदा परस्त
बहकी  जो  मेरी  बाहों  में   शैतान  हो  गई
।
महफ़िल में वो  रक़ीब  के आई थी साथ में
में   भी   मिला  तपाक  से   हैरान  हो  गई
।
खुश देख कर उसे किसी ग़ैरों की बाह में
मेरी  वफ़ा   भी   आज   पशेमान  हो  गई
।
ये सब नज़र का खेल है खुश फेमिया न ले
कल मुझ पे आज तुझ पे निगहबान हो गई

Tanha Erfaan #wait
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

ग़ज़ल
अब  भरोसा  है  कहां  इंसान पर
जी  रहा है  शैख़  के   ईमान पर
।
अब तो मुँह खोलो खुदा के वास्ते
हँस रहे हो  आ  गई  है  जान पर
।
गर तू सच्चा  है  खुदा  पे  छोड़ दे
हाथ मत रक्खो मिया कुरआन पर
।
मान  लेते   है  हरम   में  है  खुदा
अपनी हस्ती को भी तू पहचान पर
।
हर तरफ बाटों मोहब्बत प्यार से
जान  देनी  है   इसी  फरमान पर
।
मयकदे  के शोर  में  मदहोश  हूँ
सब के गम आ बैठे मेरे कान पर
।
दर्द-ए-गम देकर सिखाई शायरी
जाऊ वारी यार की उस शान पर
।
मीर ग़ालिब जॉन राहत की तरह
नाम होगा अपना भी  दीवान पर
।
जानता  हूँ  उसको  धोकेबाज़ है
मत करो इतना यकीं "इरफान" पर
Tanha Erfaan


 #NojotoQuote

7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

ग़ज़ल
में   समझता  नही  हूँ कभी
उनकी सुनता नही हूँ  कभी
।
ना समझ  पाओगे  तुम  मुझे
खुल के मिलता नही हूँ कभी
।
यार गिरगिट के जैसे  कलर
में   बदलता   नही  हूँ कभी
।
आज मेने नशा  कर  लिया
वैसे   करता  नही  हूँ कभी
।
आजमाता हूँ मै खुद को भी
प्यार  करता  नही  हूँ कभी
।
खेर कब से हूँ मै  दर बदर
पर बठकता नही  हूँ कभी
।
 देख ये चेहरा तुम सोच लो
में  तड़पता नही  हूँ कभी
Tanha Erfaan #NojotoQuote #ग़ज़ल #उर्दू #pyar #nojoto #loveshayri #Urdupoetry #sadpeotry #urdulove #shayrilove #loveshayri #urduadab
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

गर  सुकूँ   पाना  तुम्हे   है  सादगी से काम लो
छोड़ दो नफरत मिया अब आश्की से कम लो
।
कल सवेरे क्या भरोसा छोड़ तुमको जाय हम
आज की शब है सनम सो बेखुदी से काम लो

Tanha Erfaan

 #NojotoQuote #love #urdu #shayri #twolinebestshayri #urdushayri #Gazal #Sher #najoto #india #sadshayri
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

या खुदा एक हादसा  फिर  गुज़रना चाहिए
करली तोबा है मगर पीकर बहकना चाहिए
।
साथ रह के यार तेरे  सीख इतना तो लिया
वक़्त रहते यार खुद को भी बदलना चाहिए
।
शैख़ साहब की तरह जन्नत कि हसरत है नही
इश्क़ हमसे या खुदा अब ओर कितना चाहिए
।
छोड़  कर  देरो  हरम को  रास्तो में ढूंढिए
उसको पाने के लिए थोड़ा भटकना चाहिए
।
उर्दू में हसरत जिसे  कहते है  मेरी जान है
एक इशारा है ज़रा तुमको समझना चाहिए
।
तुम फ़रिश्ते हो मियां हमसे न तुम उल्ज़ा करो
तुम को अपने काम से बस काम रखना चाहिए
।
इश्क़ हम से है अगर अब रोऊंगा में जब कभी
तो लहू तेरी भी आँखों से झलकना चाहिए

Tanha Erfaan #NojotoQuote #urdugazal #urdulove #nojotobestpost #tanhairfan ##shayri #loveshayri #Sadshayri
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

हालत ए दिल सब बता देता है क्यों
सब को इतना भी मज़ा देता है क्यों
।
जो  तेरी  इस  क़ैद  में  महफूज़  है
उन  परिंदों  को   उड़ा देता है क्यों
।
खलबली दिल मे सनम हो जाती है
ज़ुल्फ़  कानो  में  दबा देता है क्यों
।
इश्क़ तुम से है नही  फिर भी मगर
इस क़दर हम को वफ़ा देता है क्यों
।
तुझ को भी तक़लीफ़ का होगा सबब
इतनी  बंदों  को  सज़ा देता है क्यों
।
शायरी करनी है मुझ को  ऐ खुदा
दर्द-ए-दिल मे तू शिफा देता है क्यों
।
आग एक दिन शहर में लग जाएगी
तू ये नफरत को हवा देता है क्यों
।
जो  कभी पुरा  नही होता  खुदा
ख्वाब ऐसा तू दिखा देता है क्यों

Tanha ErFaan

 #NojotoQuote #Mohabbat #Pyar #dost #Shayri #Gazal #tanhairfan #trend
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

ग़ज़ल
भला कोई   मेरा   अब क्या करेगा
मुझे   तारो   में    बस  ढूंढा करेगा
। 
मुझे ख़ामोश कर के सब से पहले
मेरा   क़ातिल    मेरा  चर्चा करेगा
।
चले जाने पे  तुम  नाराज़ क्यों हो
वो ख़ुद के साथ तो अच्छा करेगा
।
किसी का दिल चुरा लेगा वो फिर से
अमा वो इस से ज्यादा क्या करेगा
।
मुझे महफ़िल में हँसता देख यारो
वो अपनी ज़ुल्फ़  से उल्ज़ा करेगा
।
मेरा जो यार  है  बुज़दिल नही है
तेरी   छाती  पे  ही  हमला करेगा
।
वो जो इरफान है इरफान तनहा
भला  वो  इश्क़   से तोबा  करेगा
Tanha Erfaan

 #NojotoQuote

7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

तस्वीर ग़ज़ल की गर धुंधली होतो अच्छी
 ‎मिसरों में पूरी  शक्ल  बनाई नही जाती


Tasveer Gazal Ki Ghr Dundli Hoto Achi
Misro Me Puri Shakl Bnai Nahi Jati
Tanha Erfaan

 #NojotoQuote #Tsaveer #sher #Gazal #tanhaerfaan
7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

मेरी   कहानी   सुनाओगे क्या
ग़ज़ल मेरी गुन गुनाओगे क्या
।
में राज़ महफ़िल में खोल दूंगा
मज़ाक अब से उड़ाओगे क्या
।
बना है जो  अब  रक़ीब  मेरा
उसे भी पागल बनाओगे क्या
।
सुनो मेरी जां  उसे  भी  पानी
लबो से अपने पिलाओगे क्या
।
ग़ज़ल का मेरी ए नुक़्ता चिनो
है भारी मिसरा उठाओगे क्या
।
नही है कुछ भी जो हार जाऊ
भला मुझे अब  हराओगे क्या
।
बहुत  बुरा  हूं में  खुद  बता दूं
मुझे भी दिल मे बसाओगे क्या
Tanha Erfaan #NojotoQuote #nojoto #UrduGazal

nojoto #urdugazal

7ae9562c9d0aaadf08a17ec7f3161519

Tanha Erfaan

भुला ही चुका था तुझे सच  मे  यारा
ये सच है मगर तू बुरा मत लगा अब
Tanha Erfaan #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile