Sunday. 14 June,2020. 07:45 pm
#इस_तरह_बदल_जाएंगे
क्या पता था इस दिल मे रहने वाले इस तरह बदल जाएंगे
कागज़ात वसीयत के जिसके नाम किये वो भी जगह बदल जाएंगे
जिनकी आहट से ही रंग भर जाया करते थे जिंदगी में, #clouds
सच्ची_प्रीत💕
नैणा रो पड़े,
एक-एक सांस रो पड़े
कैसी गर्दिश में है तू जोया
तुझे देख आज मेरे आंसू रो पड़े
#MichaelJackson
सच्ची_प्रीत💕
Friday. 03 April,2020. 09:39pm
#पुराने_ख्यालों_का_लड़का
मैं पुराने ख्यालों का लड़का हूँ, इस नए जमाने मे,
लोगों चाहत है जिस्मों की,मैं दुपट्टे दूँगा तुझे नजराने में
मैं मजे ले लेता हूं जाना नथली तेरी क्वारी के, #reading
सच्ची_प्रीत💕
Monday. 17 Feb.2020 3:57pm
#दर्द_भरी_हवाओं_से_बचना_आता_है
दर्द भरी हवाओं से हमें बचना आता है,
पर,सीधी जिंदगी जीने में मजा कहाँ आता है
तेरी फितरत में है बेवफाई,तुम ही करोगे, #flyhigh
सच्ची_प्रीत💕
के मन भरगया मेरे तै आजकल ढंग तै बात नी करदा
मेरे राठी तू के जाणै मेरा दिल तेरे बिना एक पल नही लगदा।
#ShiningInDark
सच्ची_प्रीत💕
हमारे बीच की वर्षों का रिश्ता नही था,
ना ही मेरा उसकी गली में आना जाना था,
ना ही मैंने मेरे घर के सामने उसका घर था,
ना ही उसने मुझे कभी छत पे आके तका,
बस ये नए दौर की मुहब्बत थी,
कैसे?क्या? हुआ कुछ पता नही चला
जो कुछ भी था सही ही हुआ था
और उसके बाद जो हुआ बहुत गलत हुआ, #solotraveller