Nojoto: Largest Storytelling Platform
armaanarzal8527
  • 34Stories
  • 96Followers
  • 169Love
    0Views

Armaan Arzal

ये जो लिखे मैने अल्फ़ाज़ है, ये तो मेरे टूटे दिल के राज़ है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

कोई कहे में तेरा हु,
कोई कहे तू पराया,
जब आत्ममंथन किये कोई,
तब दर्शन हो उनके जो है निरामय।

#नादान #igwriters #wordporn #naadaan #armaan_arzaal #life_vision
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

सोचो कि टूटा कितना होऊंगा!
जिसे प्यार किया उसीको आज कोसता होऊंगा!

मिल जाए पल भर की खुशी तो भी उसके लिए सोचता होऊंगा!
कोसो दूर हु फिर भी उसका सोचता होऊंगा!

सोचता हूं देख उसकी हर खुश होऊंगा!
पर जिसकी जीत की थी दुआ उसको देखता हार कैसा महसूस करता होऊंगा!?
#नादान #सोच
#कितना
#कोसता 
#होऊंगा
#तेरी
#हार
#के
#बाद
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

तराने तेरे गाता जा रहा हु में,
ढूंढता हु मुझको पर तुझमे खोता जा रहा हु में।
#नादान #तराना 
#खुद_की_खोज_में
#खोना
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

तू नदिया में समंदर,
देख भी ले इस दिल का यह मंज़र,

महोब्बत के सिवा कोई चाहत न रही,
देना मुजे सिर्फ प्यार न देना पीठ में मेरी खंज़र।





#नादान #नदियां
#समंदर
#प्यार
#खंज़र
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

ये ज़िन्दगी चल तो रही थी पर,  पर भटक रहा था दरबदर,
जी तो रहा था पर होता न था सबर,
यकीन था होगी कि मेरे प्यार की कदर,

#नादान #Life 
#sucks
#hurts
#torns
#hits
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

तेरी मौजूदगी को कैसे बयान करूँ,
शुरू खुदा से करूँ और तुझपे आके रुकूँ।

#नादान #मौजूदगी
#वजूद
#खुदा
#तेरी_प्रीत
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

समझ न आता क्यों रुक सा जाता हूं,
डोर बंधी न फिर क्यों खींचा चला जाता हूं,
ढूंढता हु खुदा को तेरे पास आ जाता हूं,
रोकना नही चाहता खुद को फिर भी क्यों रुक जाता हूं।

#नादान #dilema
#ravayat
#ishqiya
#rukavat
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

वादे पे तेरे हरवक्त ऐतबार किया है,
ए ज़ालिम अब तो समझ ले,
प्यार तेरी खूबसूरती से नही,
सिर्फ तुझ ही से किया है।

#नादान #dil_ki_dastaan
#aalam_e_klb
#fikr_e_ishq
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

इस खुली हवा में घुला सा हु में,
महसूस कर सको तो करलो,

महोब्बत तुम्ही से कर चुका हूं,
या तो महोब्बत देदो या फिर करलो।

#नादान #Confusion_in_Love
#Clear_message
#Mixture_Feelings
#Love_Life
7aa8979c879ad132caee989218281886

Armaan Arzal

गर लिखने या कहने से Sorry रिश्ते सुधर जाते,
तो फिर हम भगवान के पास यू हाथ जोड़ के न जाते।

#नादान #sorrow
#grief
#heart_mealting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile