हाथों में तेरा हाथ चाहिए
आखरी सांस तक साथ चाहिए
दीवाने पंछी के उड़ने को पूरा आसमान है
पर आसरे की डाली वाला साथ चाहिए
जहां सुकून से प्रेम को पा जाऊं
और जब मरूं तो तुझमें ही समा जाऊं
बस यही कयामत की रात चाहिए
#Love#samay#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
आंखो के आगे छाई धुंध से बाहर आ जाओ
हां तुम मेरे करीब आ जाओ
दीदार को तरसती रहती है ये निगाहें
बहुत कर दिया आजाद, अब तो कैद में कर जाओ
दीवाना बन कर बहुत उड़ लिया ये पंछी
अब पिंजरे में कैद कर फिर से प्यार जगा जाओ
हां तुम मेरे करीब आ जाओ
सच में करीब आ जाओ #Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
मेरी उदासी का आलम ना पूछ जालिम जमाने,
एक तो नींद से उठा, दूसरा चप्पल गिर गई
और मामा ने फोटो खींच लिया..!
Happy Birthday Agastya 🎂🎂🎂
#ek_panchi_diwana_sa comedy shayari #Comedy
azad satyam
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
जितने चाहे किताबों के पन्ने पलट लो,
सुकून तो उस पन्ने पर ही है,
जहां गुलाब 🌹रखा था
teri yaad sath h...
#Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
हां तेरी याद अब भी आती है...
ये बारिश की बूंदे तेरी याद दिलाती है
ये बिजली बिलकुल तुझ सा कहर ढाती है
उफ्फ ये पानी की बूंदों का छम छम करके गिरना,
छनक की आवाज तेरी पायल की छनक याद दिलाती है
हां तेरी याद अब भी आती है... #Love#LoveStory#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
सफर में तू नही
लेकिन तेरी यादें हर लम्हा है
और लबों पर ये हल्की मुस्कान,
उन हसीन लम्हों की गवाह
teri yaad sath h....
#ek_panchi_diwana_sa#Love Life love story
जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर,
फिर कभी लौट कर न आने को,
कमबख्त जाने कौन सी खता हुई,
जो इश्क की राह भूल गया
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love