Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahi5019149477086
  • 110Stories
  • 41Followers
  • 1.4KLove
    4.6KViews

Mahi26

Mei or mere Ehsaas....

  • Popular
  • Latest
  • Video
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

White तुम्हें कैसे नींद आ जाती है
ये जानते हुए कि मैं नाराज़ हूं
तुमसे बात नहीं कर रही लेकिन तुम्हारा इंतजार कर रही हूं
कौन समझाए?? इस दिल को केसे बहलाए 
और यकीन दिलाए कि तुम्हें भी इंतज़ार है
और क्या वाकए तुम्हें इंतजार है
अगर इंतजार है तो 
मेरी याद क्यूं नहीं ?
मेरा खयाल क्यूं नहीं ?
अगर नहीं तो फिर कैसे नहीं ?
तुम्हें मोहब्बत है तो मेरी फ़िक्र क्यूं नहीं??
चाहत है तो गम क्यूं नहीं ?
और अगर है तो तुम्हारे दिन और रात में मैं क्यूं नहीं ?

©Mahi26 #love_shayari
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

White रात भर शोर मचाए रखता हूं
कितना उदास हूं तुम्हारे बिना,
पर दिल है तुझमें उलझाए रखता है।।

©Mahi26
  #love_shayari
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

Dear 2023
हर साल की तरह तुम भी जा रहे हो, बहुत कुछ नया शुरू करके और बहुत कुछ पुराना खत्म करके।
कुछ दोस्तियां, कुछ अपने, कुछ सपने बहुत जल्द ही पुरानी याद बन जायेंगे और आ जायेगा एक नया साल। 
कुछ नए सपने कुछ नए अपने लेकर।
मुझे बस तुम्हें शुक्रिया कहना था,
शुक्रिया बहुत कुछ सिखाने के लिए,
शुक्रिया मुझे खुद के करीब लाने के लिए,
शुक्रिया मुझे कुछ गलत रास्ते पर लाने के लिए,
तुम मेरे हिसाब से तो शायद नहीं बीते बहुत कुछ था, जो सोचा था मगर हुआ नहीं लेकिन उसी के साथ बहुत कुछ था जिसका सपना भी नहीं देखा था लेकिन वो बहुत खूबसूरती से हुआ ।।।
So yes शुक्रिया और हां अलविदा।।

©Mahi26
  #saath
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

दीप सभी के सुंदर हैं
हमारे क्या तुम्हारे क्या,
उजाला 
हर तरफ है
इस किनारे उस किनारे क्या।।।

शुभ दीपावली

©Mahi26
  #Diwali
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

थोड़ा रो लिया है और थोड़ा मुस्कुरा भी लिया है,
मगर जिंदगी कहां ले जायेगी वो नहीं पता.....
मुसीबतें हैं सर पर और कुछ सवालों के जवाब मिल ही नहीं रहे,,,,,
कुछ अधूरा सा है और कुछ पूरा कभी होगा ही नहीं 
फिर भी ये जिंदगी खत्म सी लग रही है सब छोर दिया  मैंने वक्त पर.......
माना आज वक्त बुरा है,,,
मगर कल का वक्त अच्छा भी तो आयेगा.....
क्या अच्छा आयेगा ???? जब मेरा वक्त ही निकल रहा है....
कुछ चीज़े वक्त से पहले और वक्त के बाद अच्छी नहीं लगती।।।।
ज़िंदगी सबकी है सबको पता है 
ये वक्त का पहिया कब कहां घूमेगा वो किसे पता है ?????

©Mahi26
  #AyeZindagigalelagale
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

Ek maa apne bachhe se yhi bolti hai .....
Zindagi teri - maut meri
Sukoon tera - pareshani meri
Khushiyan teri - dukh dard mera
Meri khusiyan bhi teri - Tere aanshu bhi mere
Lekin mei sari ki sari  sirf  tumhari ...♥️

©Mahi26
  #motherlove
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

ओ पर्दानशी, अब जो पर्दा हटा दिया है तुमने तो देखना क्या अंजाम होगा,,
सोचना क्या?? अब बस कत्लेआम होगा
घायल होंगे हजारों, सैकड़ों के उठेंगे जनाजे और तुम पर ही इल्ज़ाम होगा।।।।
हर दीवाने की जुबां पर बस तेरा ही नाम होगा,
खुदा ने भी बड़ी फुर्सत से तराशा है,, शायद  तब ना उस पर कोई दूसरा काम होगा।।।
मेरे दिल में भी बस यही अरमां होगा, 
सोचता रहता हूं कब तुझसे रुबरु होने का पैग़ाम होगा।।।
तेरे तफसील में मेरे लफ़्ज़ कुछ क़ासिर ( नाकाम )  होंगे।।।

©Mahi26
  तरासा

तरासा #Shayari

786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

मौक़ा देती है न रात 
हमें खयालों में खोने का.....
नए खुआबों को बुनने का
और कुछ पलों को ....
यादों में फिर से जीने का।।।।।।
           अपनी खामोशियों में 
खुद से बातें करने का....
            कई सवालों का जवाब
खुद से ही पूछने का.....
          मौक़ा देती है न रात
हमें खयालों में खोने का।।।।।।।

©Mahi26
  #khuaab
786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

मैं जहां रहूं उसकी खुशबू वहां आती रहती है
आज भी ये मेरे साथ ये एहसास कराती रहती है
आते जाते मेरे सपनों में होके जाती है
सोते जागते साथ बैठकर अक्सर रोके जाती है
काला पहनकर काला फूल चढ़ाया
करने यहां आया क्या
दूर दूर से आशिक रोने यहां आए तू क्या करने आया यहां
टूटी जोड़ियां यहां आके दुःख बढ़ाती रह गई
मेरे मरने के बाद भी मेरे रोने की आवाजें आती रहेंगी।।।

©Mahi26
  #Love

Love #Poetry

786c826ebaa548a312c01ff41adc53a3

Mahi26

जल्द ही मैं भी कोई तारा बन जाऊंगा 
कहानी मैं मेने ये अखीर रखी है
कभी सामने से एक दूसरे के साथ बजेंगे
अब कि बचा ले तू लकीर रखी है
 देख देख तेरा चेहरा आहें भरता रहता
एक हीर रखी है,
और आस पास के लोग कहते हैं तू लिख शायरी
मेने तो बिछा कर तेरी तसवीर रखी है।।।।

©Mahi26
  lakeer 
akheer

lakeer akheer #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile