nojotouser1975073413
  • 217Stories
  • 156Followers
  • 1.8KLove
    685Views

Ramanuj Tiwari

कवि ग़ज़लकार

https://ramanujtiwari801.blogspot.com/?m=1

  • Popular
  • Latest
  • Video
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

ऋतू बदली मौसम बदला
बदल गया सारा जमाना
पर न बदली आज तक ओ 
जिसने सिखा दिया मुस्कुराना।

सर के बगल में बैठ कर
जो लिखी थी डायरी कभी 
उसमे रंग भरना अभी बाकी है
इत्र से बदन तो महक गया पर
व्यक्तित्व से खुशबु आना अभी बाकी है
यूं तो जानते है बहुत से लोग पर
खुद की पहचान बनाना बाकी है
बेसक हासिल बहुत कुछ हुआ
मगर आकाश में उड़ना अभी बाकी है
बाकी है अभी भी ओ सब
जो तुम चाहती हो
जो तुम करना चाहती हो
जो तुम बनना चाहती हो
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें।

©Ramanuj Tiwari
  ##moonnight
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

बातों  का  अहसास  मत  बना  देना
मुझे किसी  का  खास मत बना देना
बस  इतना  रहम करना मेरे मालिक 
किसी का टाइम पास मत बना देना।

©Ramanuj Tiwari
  ##Sukha
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

लवों को कौन सा काम दूँ
आँखों को कौन सा जाम दूँ
रहती थी जो बांहों में कभी
उसे दोस्त कैसे मान लूं मैं।


भुला दूँ उस ख़त को
जो खून से लिखा था कभी
हर पल जिसका इंतजार
चौखट पर करता था कभी
जो जीवन का आधार थी
गुजरा हुआ पल कैसे मान लूं मैं
उसे दोस्त कैसे मान लूँ मैं।

राह निकलते दीदार की मन्नत मांगते थे
उसके लिये खुदा की जन्नत मांगते थे
उसके सिवा किसी और का नाम लूं मैं
उसे दोस्त कैसे मान लूं मैं।

©Ramanuj Tiwari ##kitaab
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

छोड़ कर रोता हुआ चला जाये
उस पर ऐतबार नहीं हो सकता
दुनिया में सब कुछ हो सकता है
मगर ओ प्यार नहीं हो सकता।

©Ramanuj Tiwari
  ##lonely
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

उनका भी इक ख्वाब हैं
ख्वाब कोई देखूं मैं
उनसे उन्ही की तरह
लच्छेदार बात फेकूं मैं।

टिकाया है जिस तरह
सर और के कंधे पर
चाहती है सर अपना
किसी और कांधे टेकूं मैं।

शौक था नये नजारों का
यूँ तो सदा ही देखि ओ
चाहत है उसकी कि 
कहीं और नयन सेकूं मैं।

दिल से उसे निकाल कर
बचा हूँ कितना खुद में
वक्त मिले गर खुदा, तो 
खुद को खुद से देखूं मैं।

समझदारी प्यार को
भी व्यापार बनाती है
प्रेम मिले भी अगर
शिशु की भांति देखूं मैं।

बेशक़ तेरे चाहने वालों
की भीड़ बहुत भारी है
गर  दिल से उतर गयी
तो लानत है मेरे व्यक्तित्व पर
जो इक बार पलट कर देखूं मैं।

©Ramanuj Tiwari
  ##lonely
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

जरा याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के फिर न आये।

©Ramanuj Tiwari
  #IndependenceDay
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

मजबूरियों की दुहाई देते जिम्मेदार मिले
मुझे इश्क की गली के सब मक्कार मिले।

किसी को रहीम तो किसी को राम मिले
किस्मत के वास्ते मुझे नमक हराम मिले।

मूरत समझकर दिल में सूरत बसाई थी
मुझे पत्थर काटने वाले मूर्तीकर मिले।

माँगा जब भी उससे चंद लम्हे प्यार के
तोहफ़े में सिर्फ बहाने और इंतजार मिले।

कौन सगा किस पर भरोसा किया जाय
सिर्फ जेब टटोलने वाले वफादार मिले।

©Ramanuj Tiwari
  ##SAD
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

लाख कोशिस की, यादों से उबर न पाया
नजर जिधऱ भी गयी बस उसी को पाया।

हंस हंस के जो मोहब्बत का रंग चढ़ा था 
रो रो कर भी उसे मैं उतार ना पाया।

सात  जन्मों  की  बातें  करते  थे 
इक जन्म भी ओ निभा न पाया।

©Ramanuj Tiwari
  ##Dark
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

आँखों  से  आँशु छलक आये हैं
घेर लिये उसकी यादों के साये हैं।

सब कुछ तो लुट गया आज अपना 
साजिस में अपनों को ही पाये हैं।

आती नहीं अब ओ छतों पर अपनी
परिंदो ने घोसले कहीं और बनाये हैं

जो रहते थे कल तलक इंतजार में
ओ किसी और की बांहों में समाये हैं।

हालत और हालात सिखा ही देते हैं
यहाँ कौन अपने और कौन पराये हैं।
मलाल रह ही गया तुमसे  मिलने का
तेरी यादों के दिये दिल में जलाये हैं। 

 शिकवा ना ही गिला रहा किसी से
खिलाफ अपने ही सारी हवायें हैं।

©Ramanuj Tiwari
  #delusion
77f4785639fc8a0c72e862bb8616fdf9

Ramanuj Tiwari

जिसकी  चाह  है, ओ  मिले  तो  कोई  बात  हो
सूखी  दरिया  में  बरसात  हो  तो  कोई बात हो।

दूर  छितिज  में  जमीं - आसमाँ  भी  मिलते  है
हर  कहीं  मिलते  दिखाई  दें  तो कोई बात हो।

मन तो  एक  भंवरा  है  जो  उड़ता  ही रहता है
एक  ही  कली  का अरमान हो तो कोई बात हो।

जिन कमजोरीयों के आगे हम घुटने टेक देते हैं
उसी को अपनी ताकत बना ले तो कोई बात हो।

©Ramanuj Tiwari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile