Nojoto: Largest Storytelling Platform
cp5005994001841
  • 106Stories
  • 122Followers
  • 887Love
    94Views

Mr Dangi

🎂🎂 7 August 1996 Vill. Gilund, Teh. Dist. Chittorgarh Student of Msc chemistry science Govt. Pg college Chittorgarh raj.

  • Popular
  • Latest
  • Video
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi





चंदनिया ने रौशन कर दी 
आँखों में तस्वीर हमारी
जुगनूओ से हम भी बिखरे 
इक जैसी तक़दीर हमारी !
बची रही बस याद तुम्हारी मन-मरुथल में ब्यार - सरीखी!
जिसकी आमद काट रही है नींदों को तलवार-सरीखी!

लिखकर नाम हमारा 
तुमने सौ बार मिटाया

और जब मिटा नहीं पाए तो
समरक्षा का तिलक लगाया

जाने कैसी बेचैनी यह जिसमें नाप दिया घर हमने
वो सब अदाएं जो तुमने हमसे, हमने तुमसे सीखी!
ढूंढती है अकुलाई आँखें तुमको बन्दनवार-सरीखी !

©Mr Dangi
  #RakshaBandhan
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

चंदनिया ने रौशन कर दी 
आँखों में तस्वीर हमारी
जुगनूओ से हम भी बिखरे 
इक जैसी तक़दीर हमारी !
बची रही बस याद तुम्हारी मन-मरुथल में ब्यार - सरीखी!
जिसकी आमद काट रही है नींदों को तलवार-सरीखी!

लिखकर नाम हमारा 
तुमने सौ बार मिटाया

और जब मिटा नहीं पाए तो
समरक्षा का तिलक लगाया

जाने कैसी बेचैनी यह जिसमें नाप दिया घर हमने
वो सब अदाएं जो तुमने हमसे, हमने तुमसे सीखी!
ढूंढती है अकुलाई आँखें तुमको बन्दनवार-सरीखी !

©Mr Dangi #RakshaBandhan
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

राधे राधे    उसी के हाथ में है ध्वंस वही निर्माण देता है 
वही अस्तित्व देता है वही पहचान देता 

आज का दिन समर्पित है उन्हे
जिनसे हमारी पहचान और अस्तित्व है

।।मातृ-पितृ गुरू गोविंद को अंतः कोटि प्रणाम।।
🙏🙏

©Mr Dangi #birthday sepecial 🎂

#BirthDay sepecial 🎂

77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

खयालों की देहलीज पर 

खुशबू का दिया का जलता होगा

किसको कब याद करना है,
 
इतना तो तुम्हे पता चलता होगा❓

©Mr Dangi #Time
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

यकीं मानिए

एक व्यक्तित्व और सम्मान की कमी इंसान को
 जीवन में क्या क्या सीखा देती हैं, 
चाहे वो बड़ा हो या छोटा

 कब❓जब ! 
जीवन में हर एक मोड़ पर उसका 
होना आवश्यक हो,
और वो हो फीर भी ना हो ।।

।।जय श्री कृष्णा।।
🤝🤝

©Mr Dangi #No something

#no something

77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

🙏 दुनिया को तो भगवान आप भी खुश नही कर पाए,
तो फिर हम❓
अगर एक मुराद पूरी ना हो तो लोगो के भगवान बदल जाते है
लेकिन
हम अभी तक एक चेहरा नही बदल पाए,, 
और हमें बदलना भी नही है ,
🙂दुनिया खुश हो या ना हो 👎
लेकिन आप खुश हो तो,
तो बस 🙂
 🙏
 jsk

©Mr Dangi #Trust
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

Jai Shree Krishna 


















वो एक बार कभी बताया था मुझे 
हवा से तेरे तसव्वुर की रिश्तेदारी है। 
 सहम रहा है दीप, 
इन हवाओं में अब शायद


अब बचे या कि बुझे तेरी जिम्मेदारी है।
🙏🙏

©Mr Dangi #jsk 👍

#jsk 👍

77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

जिन्हे मेरे माथे की लकीर बनना था
वो मेरे हाथों की लकीर बन गए,
but everything is good
now before.

©Mr Dangi best

best

77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

कितना  किससे क्या  कहना है, सोचेंगे 
कितना  हमको   चुप  रहना  है, सोचेंगे 

कितनी  ख़ुशियाँ  अपने  हिस्से आएँगी 
कितना  हमको ग़म    सहना है, सोचेंगे

किसका साथ दे किसका साथ ले ,देखेंगे
तुम्हारे से जो लेना है वो भी लेकर ,सोचेंगे

पिघल गए हम जिससे फिर से ढल पाएँ
बनना  किसका   अब  गहना  है, सोचेंगे

©Mr Dangi #revise
77b556d43fc22e027138baac0c03cb64

Mr Dangi

#BestFriend'sDay 🤜🤛की दुहाई दे तुम 🤝पर उतर आए
न जाने कौनसे ❓❓रस्ते से गुजर आए,

जिन्हे हमने नकारा तुम वो सारे काम कर आए
कबूतर हमने जो छोड़े तुम उनके पर कतर आए

है जिनकी दूरियां हमसे ,हम उनको खो नही पाए
न जाने फिर अभी भी,  सभी के हो नही पाए

सच बोलने के खातिर मुट्ठी तानते अब हो ,,
जुबा बोलो ना कुछ भी🤔

फिर भी जानते सब हो✌️
🔥

©Mr Dangi #Battle
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile