Dear yq : A shadow of myself
🙏🙏🙏❤❤❤
It's very sad to me that you are going to left me alone in my life at 1 december. You are not just a writing platform for me. You are my only one carrier of my emotions in my crucial time of struggle, which are always giving me emotional supports to survive here.
You introduced me many quotarian as a heart winning friends, who were giving me a lot of times on my posts and in their comment box to helping me in my writing, reducing negativity #yqbaba#Bye#Shutdown#yqlife
विकास सर की ग़मगीन आंखें देखकर मेरा भी हृदय पीड़ा से चीत्कार उठा, मैं अबतक ऐसे मुद्दों पर खुले तौर से इन लूप होल्स पर धर्मग्रन्थों की आलोचनायें करता रहा हूँ. परन्तु अब आज के बाद मैं जीवनभर मौन ही रहना चाहूंगा. अन्तर्रात्मा तक सर की अंत में रुंधती हुयी व्याकुल आवाज सिहर गयी है, मुझे यदि ईश्वर और गुरू के मध्य कभी श्रेष्ठतम का चुनाव करना पड़े तो मैं गुरू का ही चुनाव करूँ. आज कुछ करने को जी ही नहीं कर रहा, आजतक मैं समझता था कि चर्चा एवं संवाद की धरती, जहाँ एक ही धर्म अथवा देश में विभिन्न मतों को पूज #Freedom#Teacher #SocialMedia#threat#research#vikasdivyakirti
Aprasil mishra
मिलता नहीं है मांगने से हक़ जहान में,
आकर न लड़े ख़ुद के लिए क्या करेंगे लोग.
हर बार दग़ा देती रही कौम-ए-सियासत,
बदलेंगे नहीं इसको अगर क्या करेंगे लोग.
इतिहास बताती हैं इदारों की हक़ीक़त,
पर्दे हटायेंगे नहीं क्या करेंगे लोग. #Pakistan#people#Politics#changes#protest#democracy#imrankhan
प्रारब्ध पर शैवालिनी रोती नहीं,
निस्सीम तृष्णा की हदें होती नहीं.
तटबंध के स्पर्श में सिमटी हुई,
धारा अमिट विश्वास को खोती नहीं.
कहती नहीं हैं वेदना निज ताप का,
संघर्ष में चुभते हुये परिहास का.
जीती अहर्निश राह में अवरोध को, #Struggle
Aprasil mishra
लोग कहते हैं कि जीवन में सफल होना ही सब कुछ नहीं है, जीवन की महत्ता सफलता से भी परे है. पर हकीकत असल जिंदगी में ये नहीं होती, जो होती है उसे कोई बताता ही नहीं. वो ये है कि सफलतायें यदि जीवन से बढ़कर नहीं होती तो जीवन से कम भी नहीं होती. और यह स्थिति संक्रमण की अवस्थाओं में ज्यादा ही जटिल हो जाती है, इसमें सक्षम व्यक्ति ही अपने अस्तित्व को सुरक्षित रख पाता है, नहीं तो अन्य का क्या जो कुछ हम जैसे नाजुक प्रस्थिति वाले होते हैं, उनकी संक्रमण की अवस्थाएँ बलि आखिर ले ही लेती हैं. यदि कहीं ऐसे संक्रमणश #Success#Fear#Failure#Struggle#changes#JourneyOfLife#Mobility
Aprasil mishra
सुनो! हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता,
ज़मानें की हवाओं से वो भर पाया बहुत होगा.
न जाने आह से कैसे ये टाॅंकी मुश्किलें होंगी,
उसे तो रूह के जर्रे ने भी तड़पाया बहुत होगा.
ख़ुदा का शुक्र है दीपक वो ज़िंदा अब तलक तो है,
उसे अपने कलेजों ने भी तड़पाया बहुत होगा. #Struggle#Loneliness#Jindagi#gazal#safar#yqhindi