Nojoto: Largest Storytelling Platform
arif6011036286131
  • 54Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    554Views

Aprasil mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

""""Sorry yq""""
(Yq will be going to
 shutdown from 
this 1Dec 😥😥😥,
I wrote this after visiting from "YourQuote baba" Profile, where I read all issues. ) Dear yq : A shadow of myself
🙏🙏🙏❤❤❤

    It's very sad to me that you are going to left me alone in my life at 1 december. You are not just a writing platform for me. You are my only one carrier of my emotions in my crucial time of struggle, which are always giving me emotional supports to survive here.
               You introduced me many quotarian as a heart winning friends, who were giving me a lot of times on my posts and in their comment box to helping me in my writing, reducing negativity

Dear yq : A shadow of myself 🙏🙏🙏❤❤❤ It's very sad to me that you are going to left me alone in my life at 1 december. You are not just a writing platform for me. You are my only one carrier of my emotions in my crucial time of struggle, which are always giving me emotional supports to survive here. You introduced me many quotarian as a heart winning friends, who were giving me a lot of times on my posts and in their comment box to helping me in my writing, reducing negativity #yqbaba #Bye #Shutdown #yqlife

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

मेरी  तकल्लुफ़  में वो इख़्लास नहीं है,
जिससे करिश्माई  लगे  मेरा  ये  वुजूद.

मेरे  लिए  वो  तो  अभी  ठहरे मुसाफ़िर,
अब भी वो समझते  नहीं  मेरा  ये  हुदूद.

उनको  मनायेंगे  जिन'पे  ए'तिबार  हो,
जिनके दिले-सांसों में हो मेरा ये वुजूद.

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

सफ़्फ़ाक मरासिम  को बढ़ाते ही रहे पर,
मेरे पांव भी छू पाये नहीं काफ़िले-अज़ाब.

की  कोशिशें  बहुत  मेरी  रफ़्तार  रोक  दें,
भाये नहीं जो हौसलों के उनको मेरे ख़्वाब.

वो  चाहते  थे  उनके  संग   हों  शरीक़  हम, 
उनकी जफ़ाओं  का  मग़र  न  दिया  जवाब.

करते  रहे  हैं  क़त्ल   की  जो  साज़िशें  मेरे,
वो भी  मेरी  शगुफ़्तगी  की  दे  रहे  मिसाल. #yqhindi #disturbance #jelousy #monologue #selfcare
77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

...  विकास सर की ग़मगीन आंखें देखकर मेरा भी हृदय पीड़ा से चीत्कार उठा, मैं अबतक ऐसे मुद्दों पर खुले तौर से इन लूप होल्स पर धर्मग्रन्थों की आलोचनायें करता रहा हूँ. परन्तु अब आज के बाद मैं जीवनभर मौन ही रहना चाहूंगा. अन्तर्रात्मा तक सर की अंत में रुंधती हुयी व्याकुल आवाज सिहर गयी है, मुझे यदि ईश्वर और गुरू के मध्य कभी श्रेष्ठतम का चुनाव करना पड़े तो मैं गुरू का ही चुनाव करूँ. आज कुछ करने को जी ही नहीं कर रहा, आजतक मैं समझता था कि चर्चा एवं संवाद की धरती, जहाँ एक ही धर्म अथवा देश में विभिन्न मतों को पूज

विकास सर की ग़मगीन आंखें देखकर मेरा भी हृदय पीड़ा से चीत्कार उठा, मैं अबतक ऐसे मुद्दों पर खुले तौर से इन लूप होल्स पर धर्मग्रन्थों की आलोचनायें करता रहा हूँ. परन्तु अब आज के बाद मैं जीवनभर मौन ही रहना चाहूंगा. अन्तर्रात्मा तक सर की अंत में रुंधती हुयी व्याकुल आवाज सिहर गयी है, मुझे यदि ईश्वर और गुरू के मध्य कभी श्रेष्ठतम का चुनाव करना पड़े तो मैं गुरू का ही चुनाव करूँ. आज कुछ करने को जी ही नहीं कर रहा, आजतक मैं समझता था कि चर्चा एवं संवाद की धरती, जहाँ एक ही धर्म अथवा देश में विभिन्न मतों को पूज #Freedom #Teacher #SocialMedia #threat #research #vikasdivyakirti

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

मिलता नहीं है  मांगने  से  हक़  जहान  में, 
आकर न लड़े ख़ुद के लिए क्या करेंगे लोग.

हर बार  दग़ा  देती  रही  कौम-ए-सियासत, 
बदलेंगे नहीं  इसको  अगर  क्या करेंगे लोग.

इतिहास   बताती   हैं  इदारों  की  हक़ीक़त,
पर्दे    हटायेंगे    नहीं    क्या    करेंगे    लोग.

चल  पड़े   हैं   लोग   जो   तक़दीर   बदलने,
साथ  नहीं  पाये   अगर   क्या   करेंगे   लोग.

वक़्त  पे  जो  बदली  नहीं  तख़्त-ए-सियासत,
फिर  क़ब्र  खुदायेंगे  नहीं   क्या   करेंगे   लोग.

शोलों  को  हवा  देनी  नहीं  चाहिए  थी  कल,
आग    लगायेंगे    नहीं    क्या    करेंगे   लोग. मिलता नहीं है  मांगने  से  हक़  जहान  में, 
आकर न लड़े ख़ुद के लिए क्या करेंगे लोग.

हर बार  दग़ा  देती  रही  कौम-ए-सियासत, 
बदलेंगे नहीं  इसको  अगर  क्या करेंगे लोग.

इतिहास   बताती   हैं  इदारों  की  हक़ीक़त,
पर्दे    हटायेंगे    नहीं    क्या    करेंगे    लोग.

मिलता नहीं है मांगने से हक़ जहान में, आकर न लड़े ख़ुद के लिए क्या करेंगे लोग. हर बार दग़ा देती रही कौम-ए-सियासत, बदलेंगे नहीं इसको अगर क्या करेंगे लोग. इतिहास बताती हैं इदारों की हक़ीक़त, पर्दे हटायेंगे नहीं क्या करेंगे लोग. #Pakistan #people #Politics #changes #protest #democracy #imrankhan

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

पता नहीं था खुदकुशी है चीज़ भला क्या,
ग़म  उदासियों  ने  हमें  भय  दिखा  दिया.

हार न जाऊँ  कहीं  मैं  ज़िन्दगी  की  जंग,
हारने  का  ज़िन्दगी  ने  भय  दिखा  दिया.

दहलीज़   उतरते   ही   लोग   टोकने  लगे,
रास्तों  का  दोस्तों   ने  भय   दिखा   दिया.

उम्मींद नहीं थी कि  बदल  जायेगी  दुनिया,
खुद को बदलने का था जो भय दिखा दिया.

मौत  से  डरे   नहीं   थे   अपने   सफ़र   में,
वुजूद  मिटाने  का  सबने  भय  दिखा  दिया. #life #hopelessness #safar #fear
 #sucidalthoughts #future #overthinking 
#helplessness
77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

क्या गलत क्या सही यह नहीं जानते,
रास आया  नहीं  तो  मैं  चलता  बना.

हो  गये  गुम़शुदा   तेरी  दहलीज़  पर,
तेरी यादों को  ले  के  मैं  चलता  बना.

भूल जाओ मुझे ख़्वाब  इक मानकर,
ख़्वाब को भूल के फिर मैं चलता बना.

टेक   लेने  में  नाकाम  था  हर  समय,
छोड़  कर  के  सहारा  मैं  चलता  बना.

आसरा  ज़िन्दगी   को   मिला  ही  नहीं,
बस सिफ़र से सिफ़र को मैं चलता बना. #yqhindi 
#life #struggle 
#change #suffering
77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

" नदी के किनारों की वेदनायें "  प्रारब्ध  पर  शैवालिनी  रोती  नहीं,
निस्सीम तृष्णा की  हदें  होती नहीं.
तटबंध  के   स्पर्श  में  सिमटी  हुई,
धारा अमिट विश्वास को खोती नहीं.
          
            कहती नहीं हैं वेदना निज ताप का,
            संघर्ष में  चुभते  हुये  परिहास  का.
            जीती अहर्निश  राह में अवरोध को,

प्रारब्ध पर शैवालिनी रोती नहीं, निस्सीम तृष्णा की हदें होती नहीं. तटबंध के स्पर्श में सिमटी हुई, धारा अमिट विश्वास को खोती नहीं. कहती नहीं हैं वेदना निज ताप का, संघर्ष में चुभते हुये परिहास का. जीती अहर्निश राह में अवरोध को, #Struggle

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

""" मेरा संघर्ष """ लोग कहते हैं कि जीवन में सफल होना ही सब कुछ नहीं है, जीवन की महत्ता सफलता से भी परे है. पर हकीकत असल जिंदगी में ये नहीं होती, जो होती है उसे कोई बताता ही नहीं. वो ये है कि सफलतायें यदि जीवन से बढ़कर नहीं होती तो जीवन से कम भी नहीं होती. और यह स्थिति संक्रमण की अवस्थाओं में ज्यादा ही जटिल हो जाती है, इसमें सक्षम व्यक्ति ही अपने अस्तित्व को सुरक्षित रख पाता है, नहीं तो अन्य का क्या जो कुछ हम जैसे नाजुक प्रस्थिति वाले होते हैं, उनकी संक्रमण की अवस्थाएँ बलि आखिर ले ही लेती हैं. यदि कहीं ऐसे संक्रमणश

लोग कहते हैं कि जीवन में सफल होना ही सब कुछ नहीं है, जीवन की महत्ता सफलता से भी परे है. पर हकीकत असल जिंदगी में ये नहीं होती, जो होती है उसे कोई बताता ही नहीं. वो ये है कि सफलतायें यदि जीवन से बढ़कर नहीं होती तो जीवन से कम भी नहीं होती. और यह स्थिति संक्रमण की अवस्थाओं में ज्यादा ही जटिल हो जाती है, इसमें सक्षम व्यक्ति ही अपने अस्तित्व को सुरक्षित रख पाता है, नहीं तो अन्य का क्या जो कुछ हम जैसे नाजुक प्रस्थिति वाले होते हैं, उनकी संक्रमण की अवस्थाएँ बलि आखिर ले ही लेती हैं. यदि कहीं ऐसे संक्रमणश #Success #Fear #Failure #Struggle #changes #JourneyOfLife #Mobility

77b46edc4018a48a57f51192c650fbeb

Aprasil mishra

सुनो!  हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता,
ज़मानें की  हवाओं  से  वो  भर पाया बहुत होगा.

न  जाने  आह  से  कैसे  ये  टाॅंकी  मुश्किलें होंगी,
उसे तो रूह के  जर्रे  ने  भी  तड़पाया  बहुत होगा.

ख़ुदा का शुक्र है दीपक वो ज़िंदा अब तलक तो है,
उसे  अपने  कलेजों  ने  भी  तड़पाया  बहुत  होगा.

किसी अब और के ख़ातिर ये ख़ास-ए-ज़िंदगी होगी,
वो  शायद  न  समझते  पर  मगर  पाया बहुत होगा.

हाँ कोशिश लाख की होगी ये दुनिया छोड़ जाने की,
जहाँ दिल ताज ने पत्थर को  दफ़नाया  बहुत  होगा.

वो कैसे शख़्स  हैं  ज़ालिम  ज़माने  की  शिराओं  के,
जिनकी  इक  ख़ुशी  ख़ातिर  ये घर साया बहुत होगा.

इसके अब फ़िकर आगे  वो  गैरे - दिल  की ज़द होगी,
तभी  तो  ज़िस्म  पे  दीपक  ने  झल्लाया  बहुत  होगा.

वो  घर  में  आज   बैठा   तो  वज़ह  कोई  रही  होगी,
ये दिल अब हर सलीके  से  भी  गुस्साया  बहुत  होगा. सुनो!  हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता,
ज़मानें की  हवाओं  से  वो  भर पाया बहुत होगा.

न  जाने  आह  से  कैसे  ये  टाॅंकी  मुश्किलें होंगी,
उसे तो रूह के  जर्रे  ने  भी  तड़पाया  बहुत होगा.

ख़ुदा का शुक्र है दीपक वो ज़िंदा अब तलक तो है,
उसे  अपने  कलेजों  ने  भी  तड़पाया  बहुत  होगा.

सुनो! हर शख़्स दिल बागी यहाँ यूँ ही नहीं होता, ज़मानें की हवाओं से वो भर पाया बहुत होगा. न जाने आह से कैसे ये टाॅंकी मुश्किलें होंगी, उसे तो रूह के जर्रे ने भी तड़पाया बहुत होगा. ख़ुदा का शुक्र है दीपक वो ज़िंदा अब तलक तो है, उसे अपने कलेजों ने भी तड़पाया बहुत होगा. #Struggle #Loneliness #Jindagi #gazal #safar #yqhindi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile