Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshug4875
  • 60Stories
  • 20Followers
  • 783Love
    1.3KViews

Himanshu G

  • Popular
  • Latest
  • Video
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

sunset nature श्याम को सूरज का ढलना
कहीं न कहीं ये एहसास दिलाता
है कि कल फिर सुबह होगी,
बस यही सोच हर मुश्किल आसान
कर देती है, कि समय हमेशा
एक सा नही रहता l

©Himanshu G
  #cycle of nature

#cycle of nature #Thoughts

77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

Red sands and spectacular sandstone rock formations बैठे हैं इंतजार में कि कब
मौका लगे और हम वो
कर जाए जिसके बारे ना जाने
कब से सोच रहे हैं पर कमबख्त
ये इंतजार खत्म होने का नाम
ही नही ले रहा l

©Himanshu G
  #इंतजार
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

ram lalla राम ही राम की गूंज हर तरफ
कि जैसे युग परिवर्तन हो रहा हो,
एक राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा
होगी अयोध्या में, दूसरी 
अपने मन में करो l
🙏जय श्री राम🙏

©Himanshu G
  #राम
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

हमने सोचा था कि अब उड़ान 
भरेंगे, मगर हर बार की तरह
इस बार भी अपनी बारी का इंतजार
करते रह गए, लगता है उड़ान
भरने के लिए खुद का आसमां
बनाना पड़ेगा l

©Himanshu G
  #अपना अपना आसमान

#अपना अपना आसमान #Thoughts

77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

कभी किसी पर आंख बंद
करके भरोसा नहीं करना चाहिए,
क्योंकि ये जरूरी नहीं आप जिसके बारे में सोच रहे हैं, उसमे वो माहिर हो l

©Himanshu G
  #ब्रह्म
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

सोच कर निकले थे घर
से कि आज तो काम बन जाएगा,
पर काम का तो पता नहीं,
यहां तो काम ही हो गया ।

©Himanshu G
  #काम
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

जब कॉलेज में थे तो सोचते
थे कि ऐसी उड़ान भरेंगे
कि दुनिया देखेगी, लेकिन
जब हकीकत से सामना हुआ तो
पता चला सब वैसा नही है
जैसा हमने सोचा था,
यहां तो पल पल साजिशे होती
हैं आपको नीचा गिराने के लिए,
इसलिए आज जो हम हैं,
उसके पीछे की कितनी कहानी है
ये हम बता नही सकते l

©Himanshu G
  #उड़ान
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

सर्दी बहुत है कंबल से निकलने का
मन नहीं करता, पर हमारी कुछ
मजबूरियां हमे भगाए जा रही
हैं।
शायद ये मेरी कहानी नहीं
सबकी कहानी है ।

©Himanshu G
  #winter
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

सबको अकेले ही चलना है,
आप के संघर्ष में अपने आपके साथ
तो हो सकते हैं पर आपकी जगह
संघर्ष नही कर सकते l

©Himanshu G
  #संघर्ष
77558633f83cdb8df214c246ab5e3492

Himanshu G

आज कल लोग मोबाइल में
इतने बिजी हो गए हैं की
मानो जैसे एक छोटी सी दुनिया
डिब्बी में बंद हो गई हो जैसे,
पर वहीं लोग अपने आस पास की
दुनिया से दूर होते जा रहे हैं l

©Himanshu G
  #mobileaddict
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile