Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivpalrajpurohi3916
  • 187Stories
  • 73Followers
  • 1.6KLove
    435Views

Shiv~

#अध्यापक #लेखक ""बहुत ज्यादा व्यस्त..... अपने आप में""🕛🔒

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

एक निवेदन एक सुझाव
कल जो भारत बंद होने वाला है ये अनुसूचित जाति- जनजाति(SC ST) वर्ग का उन्ही के वर्ग यानी कि अनुसूचित जाति-जनजाति(SC ST) के खिलाफ बंद है।
कल का बंद SC ST के अमीर वर्ग बनाम इसी SC ST के उन गरीब और वंचित लोगों हितों विरुद्ध है जो आजादी के 70 साल बाद भी दाल रोटी को तरस रहे है।
कल के बंद से अगर नुकसान हो रहा है तो वो भी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का और फायदा होगा तो भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो का।
क्रीमीलेयर कोटा बनने से अगर आरक्षण का फायदा मिलेगा तो वो SC ST उन गरीबों को मिलेगा जिन्हें आजतक आरक्षण के नाम पर कुछ भी नही मिला है और अगर किसी का नुकसान होगा तो उनका होगा जिन्होंने आरक्षण के नाम पर चार भाइयों की मलाई अकेले ने खाई है। 
इसलिए बाकी समाजों के विद्वानों से निवेदन है कृपया उड़ता तीर न ले कल का दिन शांति से व्यतीत करें।
धन्यवाद

©Shiv~ #dryleaf
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

Silence

is

the

best answer

to

stupid questions.
.
.
.

©Shiv~ #dryleaf Silence is the best answer to stupid questions.

#dryleaf Silence is the best answer to stupid questions. #Life

761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

लोग  टूट  जाते है   

एक घर बनाने में,  

तुम  तरस नही  खाते 

बस्तियां उजाड़ने में...!!
#ओडवाड़ा
.

©Shiv~ #dryleaf #saveodwara #jalore
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

पहली बार किसी से नजरे मिलाना
पहली बार किसी की हँसी देखकर खुद मुस्कराना
फिर पहली बार उसे छूना
और पहली बार उसकी बातों में उलझ जाना
और फिर एक दिन उसे हमेशा के लिए
खो देने का गम
ज्यादातर ऐसी ही होती हैं लव-स्टोरियां
कुछ अलग थी पर थी तो ऐसी ही
मेरी भी लव-स्टोरी...
but like the always say
it's never over, they let's actually over...

©Shiv~ #dryleaf #teribatonmeaisauljhaadiya
#ShahidKapoor #Movie
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

बाबा भीमराव री बात चल्यां, मन भारत माता मोदीजै
सँविधान री गाथा सुण्या, हर हिंदुस्तानी गरबीजै
लाम्बी कहाणी रो के लिखणो, बस बात पते री बतलाऊं
भीमराव जी रे संघर्ष री, वो सार कहाणी बतलाऊं
वा निजराष्ट्र रो हितकारी, वा प्रेम भाव रो पुजारी
जात-पात मजहब मिटाबा, वा लड्यो घणो क्रांतिकारी
उन घणा सह्या अपमान, मान पर घट्यो कोनी
वा भण्यो सपूत सुजान, अनहोनी कर ग्यो होनी
अनहोनी कर ग्यो होनी, बात समरसता री बताई
कह्यो मेटो मन रा भेद, मिळो ज्यूँ भाई भाई
पण
अबकाळे आफ़त आयी है, भारत री रूड़ी रीतां पर
बलीदानी वीर सपूतों पर, गरबिलै जौहर गीतां पर
मर मर जो अमर हुआ, निज स्वाभिमान रे बळ माथे
उन शौर्य सपूता री गाथा, इण टैम लड़े है छळ साथे
छळ भी अपणा संग अपणा रो, दूजां नै देवां दोष किंया
"शिव'' सगळा सूं इक अरज करे,
आ आफ़त टाळो जिंया तिंया..।

©Shiv~ #dryleaf #Ambedkar_Jayanti #poatry #Love
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

आगत के स्वागत को आतुर
झूमें, नाचे खुशी मनाएँ
किलकारी भर हँसते हँसते 
खुशहाली के गीत गाए
मतभेदों का दौर भुलाकर
सबके ह्रदय में प्रीत जगाएँ
नहीं पटखनी एक दूजे को
'"शिव'"  सबको गले लगाएँ
"नवसंवत्सर विक्रम संवत 2081 की
हार्दिक शुभकामनाएँ"
🙏🎉❣️

©Shiv~ #dryleaf #नववर्ष #नवरात्रि
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

अगर आपके पास मौलिक चिंतन, मौलिक विचार, मौलिक सोच, मौलिक राय
जैसा कुछ भी नहीं है..
तो आप सृजनशील नहीं हो सकते,
और जब तक आप सृजनशील नहीं हो
तब तक इस संसार में आपका कोई महत्व नही है... महत्त्वहीन से महत्वपूर्ण बनने के लिए
मौलिकता जरूरी है और मौलिकता के लिए
स्वयं का स्वयं के प्रति जागरूक और ईमानदार
होना जरूरी है...

इति ज्ञानम...

©Shiv~ #dryleaf #Life_experience
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि दूसरों की मदद करो, सत्य बोलो, ईमानदार बनो, सबसे अच्छा व्यवहार करो ये ही मानव जीवन का अभिप्राय है।
लेकिन बड़े होकर जब देखते है कि ये सब करने वाले लोग ही सबसे ज्यादा दुःख भोग रहे है... और जो लोग इसका पालन नही करते हैं वो अच्छे से जी रहे है सब कुछ हासिल भी कर लेते हैं.... तब समाज के बनाए इन आदर्शों 
पर सन्देह होने लगता है....
खैर मैंने मेरे जीवन में बहुत कुछ खोया है लेकिन आज तक आत्मसम्मान को कभी खोने नही दिया है.. न ही खोने दूंगा।।
बाकी जिंदगी जिंदाबाद...

©Shiv~ #dryleaf
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

सुनो...
एक कमाल की बात बताऊँ
......
रिश्तों को
जोड़े रखने के
लिए
कभी अंधा
कभी गूंगा
तो कभी बहरा बनना पड़ता है...

©Shiv~ #Life_Experiences
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

सच सच बताना यार miss करते हो कि नही ।
वो बाबा उम्मद सिंह जी की मेड़ी,
वो  रतिराम जी की चाय की रेड़ी,
वो BMB , वो जयपुर होटल औऱ शायर अंकल का ठेला,
जहाँ हर शाम लगता था हम लोगो का मेला ।
आज सब अकेले अकेले फिरते हो कि नही,
सच सच बताना यार miss करते हो कि नही ।

भूल गए वो दिन , जब टोलियाँ बनाकर कॉलेज जाया करते थे ।
एक दूसरे को देख , खूब हँसते मुस्कराया करते थे ।
वो क्लास रूम में जाना,
खिड़की के शीशे से खुद को निहारना,
बैग टेबल पर रखकर  ग्राउंड में जाना,
पूरे दिन की प्लानिंग वही से बनाना,
वो असेम्बली हॉल में जाना,
माँ शारदा को दीप जलाना,
वो माँ की वंदना , वो सुविचार और प्यार भरी गजलें,
जिन्हें सुनते सुनाते हुए ग़र ख़फ़ा तो फिर गले मिले ।
आ जाए इन दिनों कॉलेज से कोई बुलावा,
तो वापस लौटना चाहते हो कि नही ।
सच सच बताना यार miss करते हो कि नही ।

याद है न वो सँकरी गलियां, वो मसरूफ़ चौराहे,
और उनको जोड़ती वो उजड़ पगडंडियां,
वो गुलाबी ठंड , वो तपती तेज दुपहरी 
और सावन की बारिशों में भी इंतजार की घड़ियां,
और उन राहों पर लिखी गयी, वो सारी प्रेम कहानियां,
वहां हर मोड़ पर बिखरी हुई, वो मोहबतों की निशानियां,
आज फिर उन्ही गलियों से, हो आने की ख्वाहिश करते हो कि नही ।
सच सच बताना यार miss करते हो कि नही ।

©Shiv~ #collegedays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile