Nojoto: Largest Storytelling Platform
vibs4727893967632
  • 31Stories
  • 77Followers
  • 167Love
    0Views

vibs

मैँ इश्क़ में डूबा एक परिंदा इश्क़ सिखाता हूं प्रिय से मिलने तूफानी लहरों पे आता जाता हूं मैँ इश्क़ में डूबा एक परिंदा इश्क़ सिखाता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

यूँ तो बहती रही जिंदगी दरिया की तरह
तेरे आगोश में आते ही ये समंदर बन गयी
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

करता हूं वफ़ा तुझसे वफ़ा चाहता हूँ
जहाँ की वीरानियों में तेरा निशां चाहता हूं
इस जमीं से जन्नत तक कोई फासला न हो
सो आसमां  तले तेरे प्यार का फ़िज़ा चाहता हूं
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

महामिलावट और ठगबंधन 
चले थे करने आरम्पार
माया ममता और प्रियंका
सारे वार गए बेकार
फिर से भगवा देश हो गया
राष्ट्रवाद की हुई पुकार
बहुमत 300 पार हो गया
फिर एक बार मोदी सरकार
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

वक़्त के टुकड़ों में वफ़ा ढूंढता  हूँ
तुम्हे बादलों के दरम्यान ढूंढता हूँ
खुली बाहों में तुझे समेटने को
हर जर्रे में तेरा निशां ढूंढता हूँ
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

बिखरती रही जिंदगी पत्तों सी सदाओं पे
उम्र बढ़ती रही और जख्म गहरा होता रहा
लड़ा कभी खुद से कभी वक़्त से कभी जमाने से
मैं अश्कों से घाव धोता रहा और फासला मिटाता रहा
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

मत हो मायुस ये वक़्त भी बीत जायेगा
कल सुनहले उजालों के साथ सवेरा आयेगा
जरा भी न घबरा बस थामे रख हाथ मेरा
आज फकीर हैं पर कल कोहिनूर हाथ आयेगा

जमाने की खुशियाँ कदमों में होगी
ये चाँद मेरी बात का गवाह होगा
बहुत बहा लिए आंखों से शबनम तूने
अब बस, अब तो  सिर्फ तेरी बुलंदियों का आवाज़ होगा
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

अभी वक़्त बुरा है तो मुँह मोड़ रहे हैं सब
वक़्त सँवरते ही सब के सलाम आने लगेंगे
अरे इंसानो की तो बात छोड़ो ये तो मतलबी हैं
तब तो बबूल के पेड़ से भी आम आने लगेंगे
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

लड़ रहा हूँ अनवरत सामने तूफान खड़ा है
ए जिंदगी उठ जज्बा दिखा सामने इम्तेहान खड़ा है
vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

हसरतें हज़ार हैं और अभी भी इंतजार है
ये जो हौसला है बस तेरा प्यार है

vibs

75e812ef4ec654e641008db512d73ff0

vibs

मेरी हर धड़कन है तुझ तक ही
मेरी हर ख्वाहिश है तुझ तक ही
हम लाख जुदा हो जाएं पर
तु मुझ तक ही मैं तुझ तक ही
vibs

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile