Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojmishra2816
  • 3Stories
  • 7Followers
  • 8Love
    0Views

Manoj Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
75b222bd9e8602d48cd9dd2ce6ecd376

Manoj Mishra

 तारीकियों में उलाहना क्यों देते हो 

क्या उंस में हो

शब ढल रही है

तुम ख्वाबों से अब उलझा ना करो..

तारीकियों में उलाहना क्यों देते हो क्या उंस में हो शब ढल रही है तुम ख्वाबों से अब उलझा ना करो.. #nojotophoto #तारिक #ऊंस

75b222bd9e8602d48cd9dd2ce6ecd376

Manoj Mishra

#सुना है कि तुम मेरी बात नहीं करते
#अरे कठोर

#सुना है कि तुम मेरी बात नहीं करते #अरे कठोर

75b222bd9e8602d48cd9dd2ce6ecd376

Manoj Mishra

सुना है तुम मेरी बात नहीं करते
किसी रोज किसी से भी याद नहीं करते
अपने अंदर दिल की आखिरी जगह पर दफना दिए हो
सोते हो पर बिन मेरे रात नहीं करते
दाग़ ऐसे दिए थे कि तुमको मैंने
फिर भी जेहन में जलाकर राख नहीं करते
लौट कर आना जब अपने शहर में
पलकों से अपने पूछना कि तुम प्यार नहीं करते
मसला तुम्हे पाने का हरगिज नहीं है..फिर भी
क्या?तुम अपने दिल में मुझे बर्बाद नहीं करते
आयत सा दुआ है तमन्ना है
की मेरी मौत की फरियाद नहीं करते..
जिस्म अपना सम्भाल कर रखना
रूह की आत्मा को बेबाक नहीं करते
ख़ैर मुनासिब नहीं है मिलना
दूरियों से अब सवलात नहीं करते
एक अर्ज है मान भी जाओ
आंखो को सैलाब से बर्बाद नहीं करते
तुम में मै हूं कि नहीं
खमोशी से मुझे क्यों तुम आजाद नहीं करते..
लिपट कर आगोश में ले कर सो जाओ 
फिर एक दिन को ही हम क्यूं नहीं रात करते..
मेरे नाम पर तुम्हारी धड़कनों
की रफ्तार रुकती है
रगों में मै गुजरता हूं तुम इनकार क्यूं नहीं करते
रब्त नहीं है जानिब मुझसे अगर तेरी मंजिल के आगे
रास्तों में क्यों मेरे आहट के ख्वाब करते
चला जाऊं इस दुनिया से अगर मै
लोगो से कहना अब वो मेरी बात नहीं करते #अर्द्धांश

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile