Nojoto: Largest Storytelling Platform
fakeer2903791023373
  • 104Stories
  • 520Followers
  • 1.7KLove
    2.0KViews

"एक fakeer"

मेरी दौलत hai fakeeri मेरी 🙂 मैं Ashiq ग़ज़ल का hoon 😍

https://shayarizindagi8.blogspot.com/?m=1

  • Popular
  • Latest
  • Video
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

#शायरी #दर्द
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

चोट लगने पर तकलीफ़ तो उसे भी होती होगी दोस्त,
जो दर्द में भी मुस्कुरा देता है मग़र आह नहीं करता 💔

©"एक fakeer"
  #tanha
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

क्या ही करते औऱ जी कर भी हम 
हमको मौत से मोहब्बत हो गयी थी 

लाख कोशिशें की ज़िंदा रहने की 
ये ज़िंदगी जैसे आफत हो गयी थी 

अपनी ही आँख के सामने दफ़न हुए
 मिट्टी में मिलने की आदत हो गयी थी 

एक रोज़ ख़ुदा कुछ यूँ याद आया 
कि उससे मिलने की चाहत हो गयी थी

क्या ही करते औऱ जी कर भी हम 
हमको मौत से मोहब्बत हो गयी थी

©"एक fakeer" #Zindagi
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

किसी कैद में रहना औऱ ताउम्र तड़पते रहना
लिखा है नसीब में मरते दम तक मरते रहना

सच मायने में ज़िंदगी की इतनी ही कहानी है 
होने को भूलना न होने को याद करते रहना

ज़ख़्मी हैं ख़्वाब सारे रुसवा तमन्नाएँ हैं सभी
औऱ तुम कहते हो हँसो औऱ यूँ ही हँसते रहना

उसने भी सितम करने का एक हुनर पाया है
मैंने भी सिखाया है ख़ुद को सितम सहते रहना!

©"एक fakeer" #Loneliness
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

हो ही जाएगा एक वक़्त दीदार भी सूरज का 
आसमाँ पे ज़्यादा देर ये  बादल नहीं रहने वाले

©"एक fakeer" #lafz
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

क़ाश ऐसा होता,
मैं तेरे इस दर्द के समंदर का कुछ हिस्सा बाँट सकता
हाँ मुझको मालूम है इस दर्द की दवा नहीं कोई,
ऐसे ज़ख्मों को सुखा सके हवा नहीं कोई,
दास्ताँ दुनिया को कोई क्या सुनाये,
जो दास्ताँ वो ख़ुद भी सुन ना पाए
इन ज़ख्मों को मैं और रंग हरा नहीं दे सकता,
मैं तुझको ख़ुश रहने का भी मशवरा नहीं दे सकता
ख़ुदा करता तेरे हक़ में ख़ुदा से कुछ माँग सकता,
काश मैं तेरे इस दर्द के समंदर का कुछ हिस्सा बाँट सकता !

©"एक fakeer" #क़ाश_ऐसा_होता
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

कुछ इस हाल में गुज़र रही है ज़िंदगी अपनी 
कि दुश्मन भी देते हैं लम्बी उम्र की बददुआ हमको!

©"एक fakeer" #dard
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

मैं तुझे नज़रों में रख के दिल में उतार लेता
मग़र तू नज़र में रह कर दिल से उतर गया

ग़र मैं रहता भी तो कभी तू मेरा नहीं होता
फ़िर तो यही बेहतर हुआ कि मैं गुज़र गया!

©"एक fakeer" #udaasi
74e29cef62c35321b799cfe3ad76f0d2

"एक fakeer"

एक लम्हा न गुज़ारा गया जिन हालातों में तुमसे
उन हालातों में मेरी जाँ हमनें  ज़िंदगी गुज़ारी है!

*एक फ़क़ीर*

©"एक fakeer" #हालात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile