Nojoto: Largest Storytelling Platform
vandanarawat3538
  • 14Stories
  • 8Followers
  • 164Love
    5.9KViews

@Vandana.Rawat"वन्दू"

पूछकर मेरे घर का पता, खुशियाँ कतारों में रोशन हो गईं।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

तुम्हारा एक ख्याल, 
मेरे मन के सौ सवाल। 
क्यूँ हर-वक्त इस तरह 
मेरा इम्तिहान लेते हो? 
खुद आकर इन सवालों के, 
जवाब क्यों नहीं दे देते हो।

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #तुम्हारा_ख्याल #सिर्फ_तुम 
#सवाल_जवाब
#mypoetry #mythoughts #Nojata #nojatahindi #HindiPoetry
#nojato #nojotaquotes
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"वो दौर"

कुछ मनचली तितलियाँ,
कुछ बदहवास भंवरे।
दबी-दबी खिलखिलाहट,
दोस्तों में फुसफुसाहट।
चोर नजरों से ताकना,
मुस्कुराते हुए झांकना।
सहेलियों की चुहलबाजी,
यारों में बेफिक्री, मनमर्जी।
अक्सर मेरी नजरें
ठहर जाती है उन पर।
मुस्कुराकर सोचती हूँ,
ये दौर भी उम्र का
कितना सुहाना दौर था।

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #वो_दौर 
#Butterfly  #flowers
#mypoetry #mythoughts #Nojata #nojatahindi
#nojotaquotes #nojotapoetry
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

इश्क़ की धुन

कभी कड़वी 
कभी मीठी 
कभी सच्ची 
कभी झूठी 
कभी शोर  
कभी खामोश 
कभी नशेमन सी
कभी खानाबदोश

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #इश्क़_की_थुन 
"इश्क़ की धुन" 
#Love #mythoughts #mypoetry
#Nojata #nojatahindi #nojotaquotes
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

ग़ैर मौजूदगी तुम्हारी 
उदास नहीं करती मुझे।
सोचती हूँ उस वक्त
तेरे होने ना होने से, 
क्या फर्क पड़ता है मुझे। 
मौजूद तेरा होना, 
बेशक खुशी देता है।
लेकिन हर-वक्त....
तुझ में खोकर अपने 
वुजूद को खो देती हूँ। 
ग़ैर मौजूदगी तुम्हारी 
अहसास कराती है, 
मुझमें भी एक मैं हूँ।

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #गैर_मौजूदगी_तेरी
"गैर मौजूदगी तेरी" 
#आत्म_मंथन 
#mypoetry #mythoughts 
#Nojata #nojatahindi 
#nojotaquotes #nojotapoetry
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"हकीकत से परे"

सोचती हूँ मैं तुम्हें, 
जब भी ख्यालों में।
हकीकत से उलट, 
तुम पास नजर आते हो।

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #हकीकत_से_परे
"हकीकत से परे"
#हकीकत #mythoughts #mypoetry
#myquotes #silencespeaks #Nojata #nojatahindi #nojotaquotes
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"ऊंचाईयाँ-गहराईयाँ"

कैसे कोई सोच लेता है
उतनी गहराई तक,
जितनी कि ऊंचाई।
कुछ तो बात है,
उनके अनुमान में
होती है सच्चाई।
ऊंचाई तक पहुंचने के लिए
गहराई का ज्ञान जरूरी है।
चढ़कर उतरना भी होगा,
ये अनुमान जरूरी है।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #उंचाईया़ँ_गहराईयाँ 
"ऊंचाईयाँ-गहराईयाँ"
#आत्म_मंथन #अनुभवज़िन्दगीका 
#mypoetry #mythoughts 
#Nojata #nojatahindi 
#nojotaquotes #nojotapoetry
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी 
उदास नहीं करती मुझे।
सोचती हूँ उस वक्त
तेरे होने ना होने से, 
क्या फर्क पड़ता है मुझे। 
मौजूद तेरा होना, 
बेशक खुशी देता है।
लेकिन हर-वक्त....
तुझ में खोकर अपने 
वुजूद को खो देती हूँ मैं। 
ग़ैर मौजूदगी तेरी 
अहसास कराती है, 
मुझमें भी एक मैं हूँ।

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #तुम्हारी_ग़ैर_मौजूदगी      
#Flower  #Lonelyness
#तुम_बिन #mythoughts
#mypoetry #HindiPoetry 
#nojato #nojohindi
#Nojata
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"छोटी-सी बात थी"

कहो, मैं कब तुमसे दूर हुई?
मुझसे बस...
ये गलती जरूर हुई!
तुम्हारी चाहत में मैं,
किस तरह मजबूर हुई।

छोटी सी बात थी,
मैं कह नहीं सकती।
फिर बिन बोले भी,
मैं रह नहीं सकती।

अच्छा सुनो! ..
सोचती हूँ,
आज कह ही देती हूँ।
चलो छोड़ो!... फिर कभी!
आज रहने ही देती हूँ।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #छोटी_सी_बात_थी
"छोटी-सी बात थी"
#छोटी_सी_बात #mythoughts 
#mypoetry #nojato #nojohindi #Nojata #nojotaquotes
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"कुछ अनसुनी बातें" 

बिन कहे ही 
कितनी बातें मैं
तुमसे कहती रही। 
कुछ बातें तुम समझ गये, 
कुछ तुमने अनसुनी कर दी।

सुनो!!!... 
क्या मैं उन
अनसुनी बातों को, 
फिर से दोहरा दूँ? 
तुम्हारी मुस्कुराहट 
कहती है मुझसे, 
मैं तुम्हें समझने का 
एक मौका और दूँ!

©@Vandana.Rawat"वन्दू" #कुछ_अनसुनी_बातें #कुछ_बातें 
#सिर्फ_तुम #mythoughts #mypoetry
#myquotes #silencespeaks
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"दूर रहकर भी तुम करीब हो"

खामोशियों से मैं क्यूँ करुं बातें,
महसूस करती हूँ जैसे तुम कहते हो।
ये अकेलापन सताता नहीं मुझको,
मेरे आसपास हर वक्त तुम रहते हो।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #feelings #दूर_रहकर_भी_तुम_करीब_हो
#khamoshiyan #kareeb_ho_tum #सिर्फ_तुम 
"दूर रहकर भी तुम करीब हो"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile