Nojoto: Largest Storytelling Platform
joyrajawat3940
  • 4Stories
  • 22Followers
  • 34Love
    1.4KViews

Joy Rajawat

Follow my thoughts on the YourQuote app at https://www.yourquote.in/joyrajawat

  • Popular
  • Latest
  • Video
7441d834c38cd508217045445eec077d

Joy Rajawat

उसकी आँखो के उजालों में ढूंढता हूँ में अपना अक्स।
उसकी चाशनी जैसी बातों में मिठास की तरह सुनना है अपना जिक्र।
उसकी चिन्ताओं में महसूस करना है अपने लिए फिक्र।
मेरी हर ख्वाहिश के लिए मांगी है दुआ रखे है उसने व्रत।
अलफाजों में दम नही ना जाने कितने लिखे है हमने खत।
ज़रूरत के तौर पर पर देखा न कभी माना है उसे अपनी चाहत।

©Joy Rajawat
  अनजान #गैर

अनजान #गैर #लव

7441d834c38cd508217045445eec077d

Joy Rajawat

Maa  आज मां ने बोल ही दिया।
ज्यादा शौख था नौकरी का।
एक बार ख्याल तो किया होता मेरी हालत का।
कोई नही है यहां पानी भी पूँछने को।
क्या बोलूँ मम्मी को समझाने को।
लफ़्ज़ नही है मेरे पास अपनी तकलीफ बताने को।

©Joy Rajawat माँ की शिकायत और मेरी तकलीफ 
#माँ #शिकायत #तकलीफ #मजबूरी

माँ की शिकायत और मेरी तकलीफ #माँ #शिकायत #तकलीफ #मजबूरी #ज़िन्दगी

7441d834c38cd508217045445eec077d

Joy Rajawat





छोड़कर  कर बीच मजधार में हमे यूँ अकेला तो न करते।
मंज़िल तक ना सही मंज़िल की रोशनी तक तो साथ देते।
छोड़ना ही था तो हाँथ ही छुड़ाते कम से कम  राहें तो एक रखते।
भूलना ही था तो बेशक नाम भुला देते , पर कम से कम इस प्यार को तो याद रखते ।
ना थी मुझे कोई  ख्वाहिश तुमसे कम से कम मेरे अरमानो की तो कद्र करते।
महफिलों में बड़ा नाम था मेरा आशिक़ों में , मेरा न सही कम से कम उस नाम का तो मान रख लेते |
तुम्हे भूलकर किसी और के हो सकें कम से कम इस हालत में तो छोड़ते।
छोड़ तो दिया ही था तुमने कम से कम जाते हुए एक बार मुड़कर हमारी तरफ तो देखते।

©Joy Rajawat
  छोड़कर जाना ही था तो चले जाते #बिछड़कर

छोड़कर जाना ही था तो चले जाते #बिछड़कर #लव

7441d834c38cd508217045445eec077d

Joy Rajawat

मोहब्बत की उनसे, कोई गुनाह तो नही।
अगर गुनाह ही था तो सजा भी दे देते।
उम्रकैद न सही फांसी ही दे देते।

©Joy Rajawat मुहब्बत की गुनाह नही #गुनाह #उम्रकैद #शायरी❤️से

मुहब्बत की गुनाह नही #गुनाह #उम्रकैद #शायरी❤️से #शायरी❤️से

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile