Nojoto: Largest Storytelling Platform
viveknirbhay7789
  • 185Stories
  • 536Followers
  • 2.6KLove
    74Views

Vivek Sharma

https://www.facebook.com/yesviveksharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

मै तबाह था तेरे प्यार में
तुझे दूसरों का ख्याल था
कुछ मेरे तरफ भी सोचा होता
मेरे तो जिन्दगी का सवाल था

©Vivek Sharma
  #Jack&Rose
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

लेन देन
सब कुछ स्मार्ट हो गया है
लेनदेन कब बिना गजट हो रहा है
खत का इंतजार अब कौन करता है
मैसेज टाइप करते ही जवाब मिलता है
अब कहां किसी का सब्र कायम है
इंस्टेंट ट्रांजेक्शन का दौर मुलायम है
पलभर में टिक ब्लू होते है
नहीं हुए तो नंबर ब्लॉक होते है
सब नंबर का खेल बन गया है
फॉलोअर्स नंबर देख तन गया है
हर लेन देन व्यापार का नजरिया बना
प्यार,इश्क,आस्था सब एक बजरिया बना
उचित मूल्य न मिले तो संबंध टूट जाता है
टूटी चीजों से कौन घर सजाता है
सोचता हू क्या यह सब लेन देन का खेल है
जो नित नया बनता संबंध का मेल है
यदि हां तो कितना किससे ले रखा है
इसका हिसाब किसने लिख रखा है
क्यों बार बार उधार की जिंदगी जीते है
उधार का संबंध खाते और पीते हैं
किसने किससे कब लिया नही कहां दिखती इसकी बही है
लेन देन का किस्सा है दुनिया यही कही है
क्या इसमें भी पेनल्टी और ब्याज होता है
कोई तो बताए इसका क्या राज होता है
रात सा स्याह दिन सा उजला
कब किसका जीवन निकला
लेन देन तो विश्वास और आस्था पर कायम होता है
इसमें कौन किसका गारंटर बना होता है
कर्ज खत्म मर्ज खत्म
लेन देन की सर्च खत्म,7795
31/03/2022

©Vivek sharma #waiting
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है

©Vivek sharma #writing
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

बात पर बात ये निकल आती है
बात की बात दुनियां बताती है
कितने है जो बात पर बात करते है
कितने है जो अमल बात पर करते  हैं
कर मदद मजलूम की
सबको बात ये मालूम थी
कितने हाथ आगे बढ़ पाते हैं
बेहद कम दिल खोल पाते हैं
खुले दिल वाले निवाला बांट देते है
भरी तिजोरी वाले खाली आश्वासन बांट लेते हैं
कभी दरिया हो दिल को देख
दिल को दरिया करके देख
जो गुरुवर कृपा हो जाएगी
जीवन दरिया की सब खर पतवार निकल जाएगी
बाढ़ में सब मैल बह जाता है
स्वच्छ सकूं ही रह जाता है
इस सकूं से ही सकूं बढ़ता है
जितना ये मानवता के लिए बंटता है,7795
31/03/2020

©Vivek sharma #waiting
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

संगीत
जीने को जीवन मीत ज़रूरी है
मीत को भी तो प्रीत ज़रूरी है
प्रीत को भी प्रकृति ज़रूरी है
प्रकृति में भी आकृति ज़रूरी है
आकृति में स्वर ज़रूरी है
स्वर में लय ज़रूरी है
लय में संगीत ज़रूरी है
संगीत में प्रकार ज़रूरी है
प्रकार को साज जरूरी है
साज को स्वर ज़रूरी है
स्वर को आवाज ज़रूरी है
आवाज को साज जरूरी है
साज में फिर प्रकृति ज़रूरी है
प्रकृति में जीवन जरूरी है
जीवन को भी संगीत भरी प्रकृति ज़रूरी है
राम प्रकृति में जीवन और जीवन में संगीत ज़रूरी है,7795
31/03/2021

©Vivek sharma #togetherforever
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

आहट
इंतजार के पल पल बहुत तड़पाते हैं
हवा के झोंके उनकी आहट दे जाते हैं
बेसब्री से इंतजार था जिसका
पता नहीं मुझे हाल था उसका
बस सपने संजोए बैठी थी
उसकी यादों में खोए बैठी थी
औचक हर आहट पा होती थी
मैं दरवाजा खोल खड़ी होती थी
दरवाजा भी चूं..... की आवाज संग कुनकुनाहता है
मेरे दिल की बेचैनी को बेपर्दा कर जाता है
उत्सुकता तेरे दीदार की आंखों से छलकती है
खुली पकड़ की उंगलियां कान दरवाजा बंद करती हैं
राम इंतिहा हो गई अब तो
इंतजार खत्म कर अब तो,,7795
31/03/2022

©Vivek sharma #selfhate
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

जिनके पनाहों में तू खुद को महफूज समझ रहा है
उनके दायरे सिमट जाते है जब खिलाफ़त हमारी हो

©Vivek sharma #MichaelJackson
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

झांकने की बेहतरीन जगह अपना गिरेबान हैं! 
और रहने की बेहतरीन जगह अपनी औकात हैं!

©Vivek sharma #You&Me
73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

नमक की तरह अपना एक अनोखा किरदार रखें क्योंकि! 
इसकी उपस्थिति महसूस नहीं होती है! 
लेकिन इसके बिना सब कुछ स्वादहीन हो जाता है।

©Vivek sharma #vichar 

#coldnights  सुुमन कवयित्री Sushmita dewangan  Ashwini chandel Esha mahi Shaikh Irfanaa

#vichar #coldnights सुुमन कवयित्री Sushmita dewangan Ashwini chandel Esha mahi Shaikh Irfanaa #विचार

73c80177d5120908c253207266cfbc61

Vivek Sharma

हौसलों की तरकश में कोशिशों की वो तीर जिन्दा रखो,
हार जाओ ज़िन्दगी में चाहे सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो,
Vivek Sharma #hearts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile