vinaypanwar8802
  • 1.8KStories
  • 7.7KFollowers
  • 60.7KLove
    32.8KViews

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

Do not wish me to be famous ,you recognize me that is enough 🙏🌹🙏🌹 INDIAN ARMY 🌹 🙏🇨🇮 VINAY PANWAR 🇨🇮🙏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

इंसान कभी बुरे नहीं हालात बुरे होते हैं
दिल से होते हैं साफ़ जो लोग खरे होते हैं

रह-ए-तलब में ना हो परेशां ज़ुल्फो की तरहा
लोग सच से नहीं अफवाहों से डरे होते हैं

दर्द किसी का होता नहीं महसूस सिर्फ़ उन्हें
ज़िंदा होकर भी जिनके ज़मीर मरे होते हैं

ज़रा सी बात पे हो जाते हैं संजीदा यारो
यक़ीनन वो दिल मोहब्बत से भरे होते हैं

हंसते खेलते ही ज़िंदगी को बिताना सीखो
पेड़ वही महकते हैं जो पत्तों से हरे होते हैं

न उलझो ज़िंदगी की हर मौज-ए-तूफ़ान से तुम
कुछ हादसे इंसान की समझ से परे होते हैं

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Suman Sharma SANJAY MOTELS Bhargav Ji Sanni Thakur Ramlakhan Saini

Suman Sharma SANJAY MOTELS Bhargav Ji Sanni Thakur Ramlakhan Saini

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

अहसास न होते तो, सोचा है कि क्या होता
ये अश्क़ नहीं होते, कुछ भी न मज़ा होता

तक़रार भला क्यूँकर, सब लोग यहाँ अपने
साजिश में जो फँस जाते, अंजाम बुरा होता

बेख़ौफ़ परिंदों की, परवाज़ जुदा होती
उड़ने का हुनर हो तो, आकाश झुका होता

अख़लाक़ जरूरी है, छोड़ो न इसे लोगो
तहज़ीब बची हो तो, कुछ भी न बुरा होता

मेहमान परिंदे सब, उड़ जाते अचानक ही
रुकता न यहाँ कोई, हर शख़्स जुदा होता

काबा में न काशी में, ढूंढे न खुदा मिलता
गर गौर से देखो तो, सजदों में छुपा होता

मगरूर नहीं हिमकर, पर उसकी अना बाक़ी
वो सर भी झुका देता, गर दिल भी मिला होता

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rana Rana Suman Sharma Pramodini Mohapatra Divya divu Manish Sharma

Rana Rana Suman Sharma Pramodini Mohapatra Divya divu Manish Sharma

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

F.R.I.E.N.D.S जिस नाम को सुनते ही आती है चेहरे पर ख़ुशी
वही तो होती है लाजवाब , मेरे जनाब दोस्ती
इसके किस्से इतिहासों में लाखों मिलते हैं
कृष्ण सुदामा सुनते भी कई चेहरे खिलते है
कुछ स्वरूप दोस्ती का आजकल बदल इस कदर गया
बलिदान से बदल हर दोस्त , चढ़ स्वार्थ की डगर गया
दोस्ती तो होता ही नाम कुर्बानी का
जो हो ऐसे , रखे याद जमाना उसकी बलिदानी का
अब तो लोग दोस्तों से व्यापार किया करते हैं
यार होकर अधिकतर यार मार किया करते हैं
वक़्त की सुनामी कब किसे बहा ले जाये क्या पता
दोस्त को दुःखी करने की न कर ये खता
दोस्त तो तेरे हर लम्हें में तेरी परछाई है
ये बात हर किसी के कहाँ समझ में आई है 
दोस्ती है रहमत खुदा की , जिसने दिल से निभायी है 
बताने दोस्ती की दास्ताँ , विनय फौजी ने कलम चलाई है

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Suman Sharma Isha Rajput anjali gupta  india bhart  Manish Sharma

Suman Sharma Isha Rajput anjali gupta india bhart Manish Sharma

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

मैं तो आँसू हूँ के, पलकों पे, ठहर जाऊँगा
अब अगर रोका तो महफ़िल में बिखर जाऊँगा

देखकर मुझको न मुँह फेरा करो ऐ यार तुम
तेरी आँखों से गिरा तो मैं किधर जाऊँगा

दूर तक गहरी उदासी है ख़मोशी है फ़क़त
वो ही रो देगा यहाँ, मैं तो जिधर जाऊँगा

मैं लिए जाता हूँ अफ़साने वफ़ा के ऐ सनम
के तुझे ही मैं सुनाऊंगा जिधर जाऊँगा

ज़िक्र ना कीजै सनम विरहा में डूबी रात का
ग़म अगर फिर से मिला सच में ही मर जाऊँगा

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rani Yadav Rana Rana Suman Sharma Achman Chitranshi anjali gupta

Rani Yadav Rana Rana Suman Sharma Achman Chitranshi anjali gupta

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

दुआ मिल जाए किसी की
तो खुद को खुशकिस्मत समझ लेना
ताकत है यह सब से बड़ी दुनिया में
हो सके तो संग इस को ले जाना 

बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
जो दिल से दुआ दे जाते हैं
वरना आज के जमाने में
दुआ देने वाले कहाँ नजर आते हैं 

मत दुखाना दिल किसी का
न ले जाना बद्द्दुआ किसी की
चेहरे पर लगा थप्पड़ तो भूल जाओगे
दिल पर लगी चोट कभी न भूल पाओगे

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Manish Sharma india bhart  anjali gupta  Vijendra Jhajhariya Shrawan Bhargav

Manish Sharma india bhart anjali gupta Vijendra Jhajhariya Shrawan Bhargav

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

पापा की परी मेरे अंदर जो बहती है उस नदिया की धार पिता
भूल नहीं सकती जीवन भर मेरा पहला प्यार पिता

मेरी इच्छाओं के आगे वो फौरन झुक जाते थे
मेरी आँखों मे इक आँसू भी वो देख न पाते थे
मेरे सारे सपनों को दे देते थे आकार पिता
भूल नहीं सकती जीवन भर मेरा पहला प्यार पिता

मेंरे जीवन की हर उलझन को हँस-हँस कर सुलझाया
और हौसला बढ़ा बढ़ा कर आगे बढ़ना सिखलाया
बनी इमारत जो मैं ऊँची हैं उसके आधार पिता
भूल नहीं सकती जीवन भर मेरा पहला प्यार पिता

स्वयं तपे सूरज जैसे पर मुझे छाँव दी बन बादल
इक क्षण भी होने नहीं दिया मुझको आँखों से ओझल
मुझे बिठाया डोली में तो दिखे बड़े लाचार पिता
भूल नहीं सकती जीवन भर मेरा पहला प्यार पिता

आज नहीं होकर भी वो मेरे अंदर ही जीवित है
उनके आदर्शों पर चलकर मेरा जीवन सुरभित है
सदा रहे हैं और रहेंगे मेरा तो संसार पिता
भूल नहीं सकती जीवन भर मेरा पहला प्यार पिता

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rana Rana Suman Sharma joloto short video Shrawan Bhargav Ajay Sharma

Rana Rana Suman Sharma joloto short video Shrawan Bhargav Ajay Sharma

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

शहर बसा के गाँव ढूंढते है
अजीब पागल है हाथ मे कुल्हाड़ी लेके छाँव ढूंढते है

जब हरे भरे थे तो कद्र न कर पाए
आज जिधर देखो सब परेशां घूमते हैं

जो मिलती थी मुफ्त में इस प्रकर्ति से
आज कीमत चुका कर भी नादाँ घूमते हैं

समय का चक्र है वापिस आ जाता है
दुनिया गोल है बन्दे भंवर में फस ही जाता है

समय को पहचान फिर से कर हरा भरा धरातल को
तेरे जाने के बाद कोई ऐसे भटकटे तो नही मिलेंगे

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rana Rana Suman Sharma Gaytri Sharma Kuldeep verma Rajan Lalit yadav

Rana Rana Suman Sharma Gaytri Sharma Kuldeep verma Rajan Lalit yadav

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

जीवन की राहें अधूरी हैं हमसफ़र बिना
जीवन बिल्कुल सूना है हमसफ़र बिना
हमसफ़र हो ऐसा जो हमराज़ बन जाये
इस भरी दुनिया में सहारा बन जाये 

संघर्ष के दौर में क़दम मिलाकर चले
धूप गर पड़े तो ठंडी छाँव वो करे
बारिश की रिमझिम में प्यार के दो शब्द कहे
हमसफ़र हो ऐसा जो ज़िंदगी सँवार दे 

सुख- दु:ख जो हँसते- हँसते संग में सहे
अंधेरे दूर कर रोशनी की किरण बन जाये
हमसफ़र वो जिससे जीवन खूबसूरत बन जाये
जीवन का हर एक लम्हा यादगार बन जाये 

लंबा सफ़र ज़िंदगी का यूँ ही कटता नहीं
तन्हा हो तो ये दिल कहीं लगता नहीं
हमसफ़र जो जीवन में हर रंग बिखेर दे
विश्वास की डोर जो कभी टूटने न दे

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rana Rana Suman Sharma Rahul Tripathi Shalini Kashyap pratham yadav

Rana Rana Suman Sharma Rahul Tripathi Shalini Kashyap pratham yadav

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

वक्त के साथ जो चल नहीं पाते
हैसियत अपनी बदल नहीं पाते 
जो फिसल गये यारों जवानी में
उम्र भर फिर वो संभल नहीं पाते 
लाख करें हम कोशिश बचने की
मौत के डर से, निकल नहीं पाते 
सड़ जातें हैं तालाब की तरह
हद से कभी जो निकल नहीं पाते 
हासिल उन्हें होती है कामयाबी
इरादे जिनके कभी टल नहीं पाते

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Suman Sharma Deepti  Rana Rana joloto short video Shrawan Bhargav

Suman Sharma Deepti Rana Rana joloto short video Shrawan Bhargav

735dc853fb309580a77d974e6f3445be

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

भिखारी भी भीख देने वाले को दुआ देता है
और नेता वोट देने वालों को ही भूला देता है 

जानता है बखूबी सियासत को जिंदा रखना
धर्म व जात के नाम पे लोगो को लड़ा देता है 

मारे जाते है भूखमरी से न जाने कितने गरीब
सरकारी लापरवाही टनों अनाज सड़ा देता है 

शक रिश्तों में कर देता है पैदा दरारें गहरी
खलीश जिगर में दुशमनी को हवा देता है

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 Rana Rana Deepti  Suman Sharma Ajay Sharma Ravi Thakur

Rana Rana Deepti Suman Sharma Ajay Sharma Ravi Thakur

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile