Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6066592892
  • 29Stories
  • 75Followers
  • 251Love
    143Views

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

I am photographer. I love photography and poetry. Love writing.

www.instagram.com/anjaanawriter/

  • Popular
  • Latest
  • Video
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

ये तन्हाई, अकेलापन, एकांत, शांत चित्त,
इस दिल में इक सैलाब अब उठने सा लगा है।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना"
  "TANHAAI"
#walkalone #love #alone #sad #story
#poetry #hindi #hindipoetry #lonely #writer
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

तुम बिन बीते कितने सावन,
कितने सावन बीते तुम बिन।
तेरे जाने से काली रातें,
और काले हैं मेरे दिन।
ऐसा कोई वक्त नहीं है,
जब मैं तुमको भुला हूं।
अब सारी रातें बीत रही हैं,
ये चांद देख और तारे गिन।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना"
  "वो और उसकी यादें"
#Tuaurmain #shayaari #Shayar #poem #sad #story #Tanhai #lonliness #hindi_poetry #Hindi
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

एक अरसा हुआ उनको देखे,
एक अरसे से हम मुस्कुराए नहीं हैं।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना"
  #Identity #lonely #Loneliness #uljhAn #sorrow #Feel #heartbroken💔 #love #seperation
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

इक शाम तेरे साथ में बिताने को,
मैं करता हूं तेरा इंतज़ार सदियों से।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना" "इंतज़ार"

#Thinking #thinkingofyou #HInidQuotes #Shayar #shayri #self_made #waiting
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

बस यूं ही गुम हैं ज़िंदगी की उलझनों में,
कम्बख्त सांस लेते भी हैं तो ज़बरदस्ती।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना"
  "Akelapan"
#Rose 
#hindi_poetry 
#hindi_shayari #hindi_poem 
#story #self_written #urdu #Urdughazal #urdu_poetry
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

ये जग की हालत देख के,
मैं हूँ स्तब्ध।
मैं क्या कहूँ कैसे कहूँ,
मैं हूँ निशब्द।

जात पात है यहाँ,
है भेदभाव भी यहाँ,
लोगों को तोड़ देने का,
हर सामान है उपलब्ध,
मैं क्या कहूँ कैसे कहूँ,
मैं हूँ निशब्द।

चहुँ ओर है लाचारी,
है भिन्न भिन्न बीमारी,
दुखों का ना तो अंत है,
है माया ही सबको प्यारी,
है ज़िंदगी ख़तम यहाँ,
ना इसका है प्रारब्ध,
मैं क्या कहूँ कैसे कहूँ,
मैं हूँ निशब्द।

©प्रभात शर्मा "अन्जाना" निशब्द
#Nishabd 
#Hindi 
#hindi_poetry 
#Life

निशब्द #Nishabd #Hindi #hindi_poetry #Life

70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

अकेले हम, अकेले तुम
अकेली रात है,
अधूरा इश्क़, अधूरे ख्वाब
अकेली शाम है,
ना कोई है पता, कोई भी ना ठिकाना है,
यहाँ तो दुख और सुख का हमेशा आना जाना है।

―प्रभात शर्मा "अन्जाना" #Dreams #alone 
#Broken #Love #story 
#Hindi #hindiwriting
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

#DearZindagi ऐ ज़िन्दगी,
कुछ तो बता,
कहाँ रहती है तू,
क्या है तेरा पता,
बरसों हो गये,
नहीं तुझसे मिला,
क्या तू नाराज़ है,
या है कोई शिक़वा गिला,
तुझसे मिलने को हूँ बेताब,
ज़िन्दगी में मिले साथी कई,
पर कोई तुझसा न मिला,
ऐ ज़िन्दगी कुछ तो बता,
कहाँ रहती है तू,
क्या है तेरा पता।
―"अन्जाना" "ऐ ज़िन्दगी"

#dearzindagi
#lifequotes
#life 
#quotes
#hindiquotes
#poetry
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

ग़र अपनी ग़लतियों से सीखे तो क्या सीखे,
मज़ा तो तब है जब किसी और की ग़लती से सीखा जाए।

―"अन्जाना" "सीख"

#thought
#hindi
#hindithought
#poetry
#hindipoetry
#nojoto
70d9d907cb214eaccf7c2ec81d1963a6

प्रभात शर्मा "अन्जाना"

काश कोई ऐसा दिन आये,
कि ये दुनिया अपनी सी लगे,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि लोग जाति धर्म के नाम पर न लड़ें,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि कोई राजनेताओं को न पूजे,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कोई बेबस कोई लाचार न हो,
काश कोई ऐसा दिन आये,
की देश-ओ-दुनिया में अमन-ओ-चैन हो,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कोई ग़रीब, कोई अमीर ना रहे,
काश कोई ऐसा दिन आये,
इस जहाँ में सब स्वतंत्र रहें,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि सब ख़ुद को इन्सान कहें,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि दुनिया में सिर्फ़ एक ही धर्म हो एक ही जाति हो,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि दुनिया में इंसानियत हो,
काश कोई ऐसा दिन आये,
कि सब ख़ुश रहें।

―"अन्जाना" "Thought"

#hindi
#nojotohindi
#motivation
#quotes
#wish
#motivational
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile