Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaibhavkanwar4498
  • 75Stories
  • 689Followers
  • 741Love
    5.1KViews

Vaibhav Kanwar

गम ओर खुशी में फर्क न महसूस हो जहा में दिल को उस मुकाम पे लाता चला गया !!

  • Popular
  • Latest
  • Video
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

log ishq main kya se kya huye
 milgye kabhi fir juda huye 
bus fiza mili is bahar mei 
umar kat rehi dekho intezar mei..!!

©Vaibhav Kanwar #Texture
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

देखा था कल रात सपने में तुमको 
अब तुम्हें देखने का बस एक यही जरिया है.!! #dilbechara
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरे हैं
 जो कभी दूर से भी पहचान लिया करते थे..।। #backseat
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

लोग लड़ते हैं मिलने की खातिर पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी !
जीत मिली हम दोनों को बस
 बस आंसू की कमाई थी 
तुम पंछी थे और मेथी मछली हम दोनों की अलग ही दुनिया थी अलग जुबा और अलग जहां सब कहते थे 
हम दोनों का इस दुनिया में मेल कहा !!
पर भूल नहीं पाऊंगी वह लम्हा जो तुमने दिल की धड़कन ने सुनाई थी !
लोग लड़ते हैं मिलने की खातिर पर आपने तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी !
यह बिछड़ना मिलना ही तो शायद मोहब्बत है 
अपने प्यार को वो दे देना जिसकी उसे जरूरत है 
हम दोनों थे कैद कहीं अपने समझ के सलाखों में तुमने ऐसा रिहा किया खुद आजादी शर्म आई थी !
मिलेंगे हम यह वादा है 
रोज रात को चांद के जरिए मैं भेजूंगी पैगाम तुम्हें इस बहती हुई हवा के जरिए साथ रहेंगे सोच में दोनों नाजुक नाजुक यादों में 

मैं कहूंगी मुझको एक मिला था पागल जिसने जिंदगी सिखाई थी! तुम कहना सबसे एक जिद्दी पड़ोसन अपने घर भी आई थी !
चलो बहुत हुआ अब चुप रहूंगी तुम जैसा बनना कहूंगी सबको बस इतना ही मेरा वादा इससे ज्यादा कहूंगी तो फूट पड़ेगी रुलाई भी लोग लड़ते हैं मिलने की खातिर पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी..।। #Life
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

Tu meri Puri kahani 
main Tera adhura Hissa..!! #twilight
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

नज्म सा पड़ा है तुझे 
फिर बेवफा कैसे कह सकता हूं 
शायद रही होंगी मजबूरियां तेरी कोई 
मैं तो तेरी यादों में भी खुश रह सकता हूं..!! #Love
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

तेरे होंठ जो छु लिये कल शब को मैंने सहर तक देख मैं मुस्कुरा रहा हूं..!! #chai
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

उसको अपना तो कह नहीं सकते मगर वह पराया भी नहीं है उसको अब याद नहीं करते हम हां मगर बुलाया भी नहीं है..!! #Love
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

आंखों का कसूर इतना है कि वो तेरी आंखों से टकरा गई धड़कन ए तो वैसे भी बेकाबू थी ऊपर से हल्का सा तू भी मुस्कुरा गई..!! #chai
7021ad352419e78237930adfa322116b

Vaibhav Kanwar

ना कोई इलाज है ना कोई दवाई है यह इश्क तेरे टककर की बीमारी आई है..!! #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile