Nojoto: Largest Storytelling Platform
raghurajtiwaryb27050
  • 89Stories
  • 146Followers
  • 847Love
    378Views

Raghuraj Tiwary (B2)

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

मां थी दर्द से परेशान
आने वाला था घर का शान 
हुआ जन्म, बंटे पकवान
कुछ साल थे प्यार का मिसाल 
मां बाप दादा दादी सबसे मिले खुशियां हजार
बड़ा हुआ फिर स्टार्ट हुआ जीवन का असली व्यापार
मां की डांट, पापा का मार 
जैसे तैसे आखिर आ ही गया
दसवीं का काल
खुश था अंदर से अब हो रहा हू बड़ा
मिलेगा छुटकारा मां पापा का मार से
किसे पता था वो ही था असली जीवन का सार
दसवीं, बारहवीं खत्म हुआ अब आया ग्रेजुएशन का द्वार
ग्रेजुएशन के साथ स्टार्ट हुआ असली त्योहार
बीते कुछ साल नहीं हुआ बेड़ा पार
कर लिया पार ग्रेजुएशन का द्वार
उम्र बढ़ता गया और नहीं लगा नौकरी 
अभी तक यार 
हां हां हम लड़के ही है जनाब 
कहा बताए अपने दिल का हाल 
देर रात तक जागे तो सबको लगे 
लगा होगा अपने सोना जानू बाबू के पास
नींद नहीं आती है व्यर्थ का चिंता सताती हैं
कैसे और किसको बताए अपने दिल का हाल 
हां हां हम लड़के है जनाब।।

©Raghuraj Tiwary (B2) #बहुत दिनों बाद
#लड़के हैं जनाब 
😔😔😔

#बहुत दिनों बाद #लड़के हैं जनाब 😔😔😔 #ज़िन्दगी

6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

चलो कुछ देर आराम करते हैं,
खुद से खुद की बात करते हैं,
ये वहम था जो तुझसे वो प्यार करती हैं,
चलो इस वहम से तुझे आजाद करते हैं।।

©Raghuraj Tiwary (B2) एक छोटी से कोशिश

#Thoughts

एक छोटी से कोशिश Thoughts

6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

नया साल की नई कहानी हैं,
ना बदले हैं हम ना बदली जिंदगानी हैं,
नया साल में कुछ नया करने की ठानी हैं,
दुआ करना यारों बस यही मेहरबानी हैं।।

©Raghuraj Tiwary (B2) ek choti si kosish......

#HappyNewYear

ek choti si kosish...... #HappyNewYear

6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

कातिलाना अदा,
 घने बाल हैं
रूप की तिजोरी, 
अंदाज़ बेमिसाल हैं,
हुर की परी हो
या जन्नत की रानी
सबके लिए 
तू एक मिसाल हैं।।

©Raghuraj Tiwary (B2) #मिसाल #Poetry
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

ज़िन्दगी के इस कश्मकश में
अकेला सा हो गया हूं,
ना मंजिल मिली 
ना ही मिली चाहत
 अब बेचैन सा हो गया हूं,
भागदौड़ भरी जिंदगी में
अब सुकून की है चाहत,
रिश्तों की इस अनबन में
अब तो मिले राहत,
डर सा गया हूं 
अब अपने ही डर से
अंदर से आती हैं आहट,
फ़रिश्ते है भरे इस दुनिया में 
पर सारे मेरे खिलाफ है,
हाथों की लकीरों ने भी
 छोड़ा अब साथ हैं,
ज़िन्दगी के इस कश्मकश में
अकेला सा हो गया हूं।।

©Raghuraj Tiwary (B2) #कोशिश

#AloneInCity
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

समझाले अपने मन को बेटे 
अब तेरी ना चलने वाली,
लड़की हो गई हैं पराई 
अब तेरी न गलने वाली।

©Raghuraj Tiwary (B2) #सच्ची #धीरज
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

दे इजाजत तुझे पलकों पर सजा लू,
चांद तारे तेरे क़दमों में बिछा दू,
मेरे सवालों का जवाब हैं तू
दे जवाब तुझे ज़िन्दगी बना लू।।
                                      💞💞💞

©Raghuraj Tiwary (B2)
  #ज़िन्दगी
#love#feeling
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

सूरत शहर का एक लड़का
गिरा,उठा फिर चला
पर हार न माना,
हर बार गिरा हर बार उठा,
हौसला कर के हर बार लडा,
पर हार न माना
सूरत शहर का एक लड़का
मां का लाडला बहन का प्यारा
दोस्तो का हैं दुलारा
कम उम्र में नाम बनाया
मेहनत करके मुकाम पर आया
#Reactionboi से हैं फेमस
#Rohit_zinzurke नाम हैं उसका
सूरत शहर का एक लड़का
गिरा,उठा फिर चला
पर हार न माना।।

©Raghuraj Tiwary (B2) #reactionboi
#Rohitzinzurke
😍😍
6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

अंदर से बेचैन बाहर से शांत हो रहा हूं
धीरे धीरे मैं भी सुशांत हो रहा हूं।

©Raghuraj Tiwary (B2)

6f190510a859a32f146ab99e4cfa589b

Raghuraj Tiwary (B2)

चाहत हैं कश्मीर घुमा दू,
कोलकाता का रसोगुल्ला खिला दू,
विजाग का बीच दिखा दू,
दिल्ली का सफर करवा दू,
मसूरी में बादल छुंवा दू,
हैदराबाद में बिरयानी बनवा दू,
हरिद्वार में हरि से मिला दू,
चाहत हैं कश्मीर से कन्याकुमारी घुमाने की
मिलो तो सही।।
😍

©Raghuraj Tiwary (B2) #ekchotisikoshish
#reelitfeelit
😍
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile