Nojoto: Largest Storytelling Platform
shuklasakshi4477
  • 57Stories
  • 126Followers
  • 505Love
    0Views

Shukla Sakshi

मंजिलों की मुसाफिर हूँ राहों से बेपनाह मोहब्बत है ख्वाबों की शहजादी हूँ आशिकों से नफरत है........🙅 मत नापिए मेरी शायरियो से मेरी शख्सियत को .......... जिंदा हूँ अभी महफिल में तो समझिये मेरी अहमियत को .....💞 कभी कभी खुद को खुद से हीं आजमाती हूं भिगो कर दर्द को स्याही में फिर अल्फाजों से पन्ने को सजाती हूं ....🖋🖋

  • Popular
  • Latest
  • Video
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

उम्मींद जलाएं बैठी हूं 
तुम आओ तो मेरी दिवाली हो ...... #diwali #diya #intjar #ummid
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

पल भर के लिए  मेरे रूह को इतना बैचेन कर दों 
कि मै भूल कर बंदिशें सारी 
सिर्फ तेरी हो जाऊं #पलभर #रूह #बैचेन #तेरी
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाए 💐आज अगर दुनिया का विकसीनीय शृंगार हो रहा है़ तो इन्ही की बदौलत है़ । बड़ी हीं कुशलता के साथ जिस तरह से ये गांव शहर का निर्माण कर रहे है़ वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है़ । एक तरफ जहां जिंदगी संवरती है़ वही दूसरी तरफ जाने कितनी जिंदगी काल के मुह में सिमट भी जाती है़ जब इन्ही के द्वारा घूस लेकर बनाए पुल या बिल्डिंग असमय गिर जाते है़। एक इन्जीनिर का काम होता है़ कि पुल,इमारते कहां, किस दिशा में, किस आकार में किस मट्रियल और किस जमीन पर बन रही है़, जैसे सारी जानकरी के बाद हीं परमीशन देना । पर यहां तो चंद पैसो के लिए लोग ना जाने कितनी जिंदगियों को दांव पर लगा देते है़ । मै ये नही कहती हूं कि सब एक जैसे हीं होते है़ पर मै ये भी नही कहूँगी कि सब अच्छे हीं होते है़ । मै सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पैसे तो हाथ का मैल है़ । जरूरत है़ करप्शन को मिटाने की । इसलिए जो इन्जीनिर है़ उनको भी और जो बनने वाले है़ उनको भी सिर्फ इतनी सी विनती है़ कि पैसे नही लोगो का विश्वास देखे । #happyengineersday #special #for #engineers #💐💐
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

रिश्तों में दरार और दरार में रिश्ते 
आहिस्ता आहिस्ता मोहब्बत का 
कत्ल कर देते है़ #दरार #रिश्ते #मोहब्बत #कत्ल
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

बदलते वक्त में हालात 
एक सा नही होता 
मिलते तो बहुत है़ राहो में 
हर कोई हमेशा तुम  सा नही होता #हालात #वक्त #राहे #आपसा #नहीहोता
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

पुरानी  यादें आज भी, मन को कुरेदती है़ । 
चेहरे पर लपेट ले लाख 
चादरे मुस्कुराहट की 
झुर्रियां रूह की छिली हुई है़ आज भी 
 जलन है़ तड़प है़ 
और ना जाने कितने दर्द है़ 
कराहते ज़िस्म की परतो पर 
अनगिनत घाव है़ आज भी #पुरानीयादें #अतीत #दर्द #अधूरापन
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

कल्पना करके तुम्हारी मै थकती नही 
इतनी खूबसूरत है़ कल्पना मेरी 
जिंदगी में तेरी कमी कभी खलती नही #कल्पना #खूबसूरत #कमी #जिंदगी #खलतीनही
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

होठों की मुस्कुराहट में गम को छिपा लेती है़ 
ज़नाब हालात भी क्या से क्या सीखा देती है़ ...... #हालात #गम #जिंदगी #हुनर
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

तुम और कविता तुम ना पूछो हाल मेरा 
कि मै कितना तन्हा हूं 
गर हो फिक्र मेरी तो 
गले से लग जाओ 
मै अब भी अकेला हूं 
मुस्कुराते होठों पे मेरे तुम्हे 
शिकवे ना मिलेंगे 
गर झांकोगे आंखो में मेरे 
सैलाब कुछ उमड़ते मिलेंगे 
मत ढूंढो ज़िस्म पर निशां मेरे 
इश्क़ में,मै टूटा नही हूं किसी के 
गर छुओगे रूह को मेरे 
वो आज भी तुम्हे घायल मिलेंगे .... #तुमऔरकविता #हाल #सवाल #जिंदगी   #भूलिबिसरि #यादें
6ec5667cd3ab245de71b729c9271c08a

Shukla Sakshi

गणपति बप्पा मन भरा उमंगो से 
खुशियों का संचार है़ 
गौरी सुत मंगलमूर्ति 
कर मूषक सवारी 
पधारे मेरे द्वार है़ ......🙏🙏 #गणेशचतुर्थीका #हार्दिक #शुभकामनाए #🙏🙏🙏🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile