Nojoto: Largest Storytelling Platform
pooja9435241943297
  • 14Stories
  • 23Followers
  • 100Love
    0Views

matsyalekhika

शब्दो को मोती की तरह पिरो कर उसकी माला बनालेना , टूटे मोती और बिखरे शब्द सिर्फ उलझन देते है।। follow me on instagram and miraqill , yourquotes @poojapanchal,@matsyalekhika

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

किस कदर मेरा दिल टूटा है ये हम बयान भी नहीं कर सकते
गुन्हे गार भी किसी कहूं 
अगर जुर्म भी मैने खुद किया हो
एक कसक सी है जहन में मेरे 
पर कहूं तो किसको कहूं

©matsyalekhika दिल #टूटा  #इश्क
#lovebond
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

pooja panchal

©matsyalekhika
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

pooja पांचाल

©matsyalekhika

6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

#RIPDilipKumar  सर जमी जो तूने यहां बनाई थी , तेरी शोहरत की कायल इस कायनात की हर चीज पे तेरी खुमारी छाई थी , मिटते नही परवाने तेरे जैसे अब तक कायनात तेरी यहां रही । अब खुदा को भी तेरी कमी खल आई थी | अब तक रोशन तूने किया इस जहां को अब जन्नत को तेरी याद आई थी
#dilipkumar

©matsyalekhika #dilipkumar

#RIPdilipkumar
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

इश्क की जगह अजमाइश ने लेली
चाहत की जगह नुमाइश ने लेली
और वो कहते थे उनको सच्ची
मोहोब्ब्त थी उनसे ।।

©matsyalekhika इश्क या नुमाइश #इश्क #मोहब्बत  #नुमाइश_इश्क़_की 
#Flower
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

उम्र ने सिखाया तो सही
पर उससे ज्यादा अपने हालातो से 
सीखा है , बयान ए जिंदगी को मुझे अल्फाज सीखने ना पड़े
हालातो ने दास्तां ए बयानों से
नवाजा है ।।

©matsyalekhika उम्र के सबक #सबक़ #उम्रकातजुर्बा 
#MothersDay2021
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

जब भी कुछ लिखने बैठे 
ना जाने क्यों मन भर आता है
अल्फाज सोचूं कुछ और 
दिल बस आह को आता है
पिड ना जाने कौन सी दिल 
को चुभे जाती है ये दर्द मै लिखती
नही इस दिल को ना जाने कौन सी 
बात याद आती है ।।

©matsyalekhika #अल्फाज  #शायरी #कलम #कहानी

अल्फाज शायरी कलम कहानी

6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

वो बेड़ियां तोड़नी है 
मुझे जो बांध सके
अब उन जंजीरों की औकात नही
मुझे  जो रोक सके , शांत हूं 
उस तूफान की तरह
जिसके आने से पहले सन्नाटा होता है 
अब हद में रहो अपनी 
नही तो देर न होगी 
अब सैलाब के सामने
आने में ज़रा

©matsyalekhika रोक #जिंदगी  #बेड़ियां #हद
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

हर मरतबा तू मुझे एहसास
करा ही जाता है ,मै
शायद तेरी राह में आया वो पत्थर 
हूं जिसे बस तुझे ठोकर ही मारनी है  ।।

©matsyalekhika ठोकर #इश्क  #ठोकर 
#alone
6c6d020d9cccb246ab9c6446b736afad

matsyalekhika

आज उसकी उन बातो ने मेरा दिल छू लिया
हा उसने सच कहा था , जो बस मेरे दिल में
तो था पर जुबान पर कभी आ ना सका
हा  वही सच के मै  लड़की होता तो शायर ना होता
मैने खुदको सोचा है उसमे , यूं बेधड़क लिख तो देती हूं
पर दिल में मेरे डर सा कही होता है , के लड़की 
हूं मुझे कहा शायर होना है , ये जुबान की बयानी 
जो मेरी अनकही थी मेरे लफ्जो में तब ही तो झलकती थी
लोगो ने पढ़ा है उन्हे कुछ ने नवाजा भी , कुछ को पसंद ना आए तो उन्होंने नजरंदाज भी किया फिर भी मैंने जो चाहा वो लिखा ,पर हा ये सच है मैं लडकी हु शायर कहा होना था मुझे, ना गालिब कोई समझेगा ना महफिल का हिस्सा कोई देगा
क्योंकि लड़की हु मुझे कहा कोई शायर समझेगा???

©matsyalekhika लडकी हु मुझे कहा शायर होना था #लड़की  #शायर

लडकी हु मुझे कहा शायर होना था #लड़की #शायर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile