Nojoto: Largest Storytelling Platform
msfimsfi1282
  • 197Stories
  • 263Followers
  • 2.5KLove
    27.7KViews

Brsolanki

Ghazal,poet is my Herat feelings. aapka pyar aapka sath...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

जो चोर और जूठे होते है 
वो ही सत्यवादी होने की बात करते है।
खानदान हो चोर फिर उनकी औलाद 
जूठको सच बताए बड़े खानदानी बनते है।
इस लिए कहते है चोर मचाए शोर
फरेब के नीव पे कहां खड़े मकान रहते है।
हमने खोकर पाया अपनी ईमानदारीसे
फरेब के बाजार में धोखे खूब मिलते है।

©Brsolanki फरेब

फरेब #कविता

6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

ख़ाक रही तमन्ना अब जीनेमें।
दिल नहीं पत्थर है अब सीनेमें।
नजरोसे तो गिरे दिलसे उतर गए,
अच्छा हुआ सारे भरम बिखर गए,
तांत्रिक तेरे वशमें मुजे कर ना सकेगा,
खूब चाल चलो पर मेरा ना हो पाएगा,
जिन्दा लाश बना दिया जालिम,
दिल तोड़ा तूने प्यार के महीनेमें।

©Brsolanki #love_shayari
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

किसीके तलवे चाट के रखे रौफ  ठीक नहीं।
मासूमपे जुल्म कर दिखाए खौफ ठीक नहीं।

जिस दिन मिल गया मर्द तो हस्ती ना रहेगी,
शेर की खालमें लोमड़ी घूमे बैखौफ ठीक नहीं।

©Brsolanki attitude
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White मेरे एहसानो का खूब बदला चुका रहे हो।
मुझे बदनाम कर अपने दाग छुपा रहे हो।
बादलोंसे सूर्य का अस्तित्व कब तक छुपा,
मेरे एहसानो का अजब मोल चुका रहे हो।
नजरोसे गिरे दिलसे भी उतर गए संगदिल,
पीठके पीछे बहुत खूब दुश्मनी निभा रहे हो।
गुलामी कर चुके थे प्यारमें खुदको भुलाकर,
गिरगिट  शरामा जाए ऐसे रंग लगा रहे हो।

©Brsolanki
  #weather_today  'दर्द भरी शायरी' शायरी attitude

#weather_today 'दर्द भरी शायरी' शायरी attitude

6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White पुरुष कभी भी खूबसूरत ना बन सके।
पुरष गरीब या फिर अमीर ही बन सके।
बैल की तरह उम्र गुजारे अपनो के लिए,
आखिर सब कहे मेरे लिए क्या कर सके।
आंसुओ को पोछेके गममें खुशी देता है,
कोई आंसु ना देखे,मरहम ना कोई बन सके।

©Brsolanki
  #sad_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White शिकायत नहीं किसीसे ना किसीसे बैर।
अपना नहीं कोई मेरा,ना कोई भी है गैर।
खुद को जानने की कोशिश कर रहा हूं,
राह लंबी है ना कटे तो क्या,कटे तो खैर।

©Brsolanki #Sad_shayri
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White जब वफाओं के सारे भरम तूटते है।
प्यार अंधा है ये शब्द सच्चे लगते है।
सांसोंमें बसाकर जिंदगी बना लिया,
जफा करे तो सांस दिलमें चुभते है।
 देर हुई,पर पहचान हुई कि मेरे नहीं,
अफसोस नहीं बेजार बेबस लगते है।
दौलत पा लोगे वफा कहां बिकती है,
मगरुर फुल भी पतझड़में बिखरते है।
उम्मीद खुदसे करे गैर तो बैगैरत होंगे,
आस्तीनमें छुपे हुए सांप ही डसते है।

©Brsolanki #बेवफा
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White हाथ थामकर आपने चलना सिखाया।
सर्दी में चादर तो धूप में बने हो छाया।
जीवन आपसे पापा, आपसे मेरी सांसे,
रब की जरूर क्या, रब आपमें समाया।

©Brsolanki
  #fathers_day
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White जहांन में सब मोह माया है।
दौलतके पीछे भागती काया है।
प्यार भी पैसोंसे तोला जाता है,
कोई यहां किसका हो पाया है।
बेगैरत,बेवफाई भुला दे कैसे,
बेहया ने बहुत सताया है।

©Brsolanki
  #Bewafa
6a9bfb39b45dc1b320774ce34d4afdf1

Brsolanki

White इत्र की महक, फूलों की खुश्बू आ रही है।
रेगिस्तान सी जिंदगीमें गुल खिला रही है।
मालुम हुआ  की पत्थर पर फूल खिला है,
चट्टान सिनेपे इश्क की कील चुभा रही है।

©Brsolanki
  #दर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile