Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6214858495
  • 96Stories
  • 34Followers
  • 879Love
    2.4KViews

great_loser 81

Insta id #@georgian_manish Vse to m koi kavi nhi or na hi banna chahta. Apne emotions ko aashuo me na baha ke Kuch panho pr likhna chahta hu

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

कि मुर्शद!
किसी के छोड़ कर चले जाने पर मैं हार जाऊ सांसे,
अरे! मैं इतना भी कायर नहीं हूँ।
 मैं मोहब्बत और टूटे दिल पर शायरी बहुत लिखता हूँ,
मगर मोहब्बत का बनाया शायर नहीं हूँ।

©great_loser 81 #AloneInCity
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

तु मेरा नाम तक नहीं जानती,
मै तेरे बारे में सब जानता हूँ।
तेरे घर तक जाने वाले सारे,
रास्ते जानता हूँ।
और आज जब तु काॅलेज नहीं आई
तो मैडम ने पूछा तेरे बारे में,
तो सब चुप थे, फिर मैंने कहा हाँ मैडम
जानता हूँ।

-Manish Tanwar

©great_loser 81 #WALLPATTERNS
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

आज कल जिदंगी जिदंगी से उदास रहती है।
हर जख्म बस चुपचाप सहती है ।
जैसे काले बादलों के पीछे रहकर भी 
सुरज चमकता है,
तु भी चमकेगा एक वक्त आने पर,
जिन्दगी मुझे बस सब्र करने को कहती है।

-Manish Tanwar

©great_loser 81 #beauty_of_nature
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

भीग जाते है पन्ने,
जब आँखों से ज्यादा मेरी कलम रोती है।
ये जागती रहती है न जाने किस उम्मीद में,
जब अंधेरा ओढ़कर रात रातभर सोती है।


-Manish Tanwar

©great_loser 81
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

इंतज़ार   आज खुद को मिटाकर पन्नों से,
फिर उसको लिखने बैठा हूँ ।
कोई कहो उससे कि वो खिड़की से झांके,
मैं उसके घर के बाहर ही बैठा हूँ।
और गलती मेरी ही है कि कल मैं 
उससे नाराजगी जताने लगा, 
सजा ये है कि आज मैं उसी को मनाने बैठा हूँ।


-Manish tanwar

©great_loser 81 #इंतज़ार
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

उसे बारिश बहुत पसंद है,
मगर भीगना पसंद नहीं।
वो प्यार की बातें करती हैं मुझसे,
मगर उसे मैं पसंद नहीं।
और ये कमाल की बात है कि
वो संगीत बड़े चाव से सुनती है,
बस दुख ये है कि उसे शायरी पसंद नहीं।


- Manish Tanwar

©great_loser 81
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

इस वर्दी की शान के खातिर हम,
जान की बाजी तक लगा देते है।
झुक न जाए तिरंगा हमारा, 
हम शहादत को भी गले लगा लेते है।
हम मौत को मारकर दुश्मन के सीने में,
गाड़ तिरंगा फहराते है। 
और रो भी नहीं पाते अपने यार के जाने,
आँसू पोंछ फिर लड़ने को खड़े हो जाते हैं।

                       -Manish Tanwar

©great_loser 81 #Independence2021
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

जब उसने छोड़ा हाथ हमारा,
 तो अकेले ही हम चल दिये।
फिर गुजरे नहीं कभी उसकी गलियों से,
जब रास्ते हमने बदल दिये।
लाख आवाजें दी फिर उसने हमें वापस आ जाने की,
पर हम चढे नहीं वो दहलीज दोबारा कभी,
जिससे हम एक बार खफ़ा हो कर चल दिये।

-Manish Tanwar

©great_loser 81 #sadlove
6a94c14ba79c502cba3834cc93a6d94e

great_loser 81

एक सपना है मेरा 
जिसे मैं हकीकत करना चाहती हूँ ।
मेरी कामयाबियों को, बुलन्दियों को
मै खुलकर जीना चाहती हूँ।
और मुझे अभी शादी के बंधन में
मत बांधों पापा,   x2
मै आपके आंगन की चिड़िया हूँ
खुले आसमान में उड़ना चाहती हूँ।


- Manish Tanwar

©great_loser 81 #standAlone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile