Nojoto: Largest Storytelling Platform
ushakumari2087
  • 41Stories
  • 118Followers
  • 339Love
    0Views

Usha Kumari

  • Popular
  • Latest
  • Video
6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

Yaad aata h vo ..apka Meri prwah krna..
Rat k andiyare me jaag kr....Meri takleef ko khud shna..
Or ek pyari sii aawaj liye mujse bat krna..
Tumhara mujse pyar krna...behad or beinteaa meri fikr krna...
Vo tumhara mujse pyar krna... #Heart
6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

Haa...m such khti hu ki tum ache ho
Mere khuda ne mujko deya vo tum ek toffa ho
Meri aankho me jhlkta vo ....pyara sa chera ho
M muskura kr khti hu....ki tum vakai ache ho
#sonusha# pyar

#reading
6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

 एक सिख अपनो से

एक सिख अपनो से

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

अब तो भरी भीड़ में भी तन्हाई महसूस करने लगी हूँ
प्यार तो बहुत करती हैं ये दुनियादारी मुझसे
पर फ़िर भी तुम्हारे प्यार को तरसने लगी हूँ
हैं खुशियों के हजारों आँसू
पर चाहत मै तुम्हारी फिक्र के आँसू पीने लगी हूँ
मेरा वो ख़्वाब बनने लगे हो तुम
जिसपर में टूट कर बिखरने लगी हूँ
हा... मै तुमसे प्यार करने लगी हूँ
तुम्हारी इब्बादत में खुद को सजदा करने लगी हूँ 
हा... मैं तुमसे प्यार करने लगी हूँ महसूस

महसूस

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

कुछ कहना है शायद मुझको
की अब मानने लगी हूँ खुदा तुझको
तेरे बेगैर ये ज़िन्दगी लगती हैं बेजान मुझको
कभी रूठ न जाना ओ यारा मेरे
वरना ओढ़ कफ़न चल देगे..
खुदा के दरवाज़े
हर किस्सा कहानी सुनाउगी .. उस खुदा को
ओर फिर से लिखवा लाउगी उस खुदा से इस खुदा को.. प्रेम कहानी

प्रेम कहानी

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

अगर करोगे बेइंतेहा महोब्बत मुझसे 
तो लीख दूँगी कोई क़िताब तुझपे
पढेगा जब ये जमाना तो कहेगा
क्या गजब कहानी है प्रेम की
तब मेरा मुजमे न कोई सार रहेगा
हर लब्ज मेरा तुम्हारा मोहताज़ रहेगा दिल की बात

दिल की बात

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

ओ यारा.. तुझको पाना
अब महज़ ख़्वाब नही बल्कि
ये चाहत है मेरी
बंदगी है मेरी सतगुरु से यही
हो जाये मुक्कमल ये चाहत हैं जो नई - नई
तुझ बिन दूर कैसे रहूँगी
ना जाने क्यू सोचे मेरा मन यही
अब तो डर सा लगता हैं 
ओ यारा ..ये सोच कर
कहि रह ना जाये मेरी पहली महोब्बत अधूरी
महोब्बत के मैने बरसो से देखे थे ख़्वाब
मेरे दिल के किसी कोने में बस गये हो आप प्यार

प्यार

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

मै चिड़िया हूँ एक पिंजरे की
उड़ बाहार निकलना चाहती हूं
फैला कर पंख अपने 
जमी पे छाँव करना चाहती हूँ
याद रखेगा जमाना मुझको
मै ऐसी प्रीत बनना चाहती हूँ
ढूंढे से भी न मिले मैं ऐसी शक्स बनना चाहती हूँ
सेए कर दामन मै कांटो को फूल बन महकना चाहती हूँ
मैं चिड़िया हूँ एक पिंजरे की
पिजरे की तासीर लेकर पँखो में
मै उड़ अब पअर फैलाना चाहती हूँ
उड़ अब पअर फैलाना चाहती हूँ... उड़ना चाहती हूँ

उड़ना चाहती हूँ

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

जरूरी नही हर बात कहु तुमसे
तुम भी समझ करो तुम्हारे लिए ये अहसास अपने
छोड़ कर एक दुनिया आऊँगी तुम्हारे पास सँजोने सपने
पर तुम कर न देना मुझको गुमसुम
यू तोड़ कर सपने मेरे
मैं कभी मुस्कुराई नही
सदिया बीत गयी दिल की बात किसे कही ही नही
तुझमे ही आकर मिल जाऊगी 
सब्र रखना ओ यारा मेरे.....
क्योकि सब्र से मीठा कोई फल नही.... दिल की बात

दिल की बात

6a74196be42aa0541e366d7ba2790ee4

Usha Kumari

मोदी बन गया फिर से नेता
लो अब चलेगा नाम मोदी का
प्रधान की कुर्सी हुई हैं इसकी
करेगा कोशिश मिटाने की व्यथा सबकी
नेता हो तो मोदी जैसा चल रही हैं बातें सबकी
मुक्कमल होगा सबका सपना
उज्वल भविष्य अब होगा सबका
ढेरों सपने हैं जिसके
करदो शुरू अब श्रम करना
ना जाने कब मिल जाये मुक्काम अपना•••• मोदी

मोदी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile