Nojoto: Largest Storytelling Platform
soulsearch6584
  • 134Stories
  • 0Followers
  • 1Love
    0Views

soul search

  • Popular
  • Latest
  • Video
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

ज़रा मुड़ कर देखो
कितनों को हो छोड़ आए
कितने हैं मोड़ पर खड़े हुए
कितने हैं रास्तों में खड़े हुए
कितने हैं फासले तय किए
कितनी हैं मंजिलों की तलाश की
किनको साथ लिए चलते हो
यादों को ,तस्वीरों को ,या इंसानों को
कभी रूक जाओ, थमने का मन करे
तो ज़रा मुड़ कर देखना
कितनों को हो पीछे छोड़ आए। #peeche_chor_diya #kitne#mudna
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

 वो मीठी सी सर्दी
वो दिसंबर का आग़ाज़
कुछ तुम कहो
कुछ हम कहें
गर्मजोशी बस यूं ही चलती रहे। #december #सर्दी#गर्मजोशी
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

Last year
I had a December
To remember
This year 
I long for the same warmth
Only wanting it to stay longer...........  #december #longer#warmth#love#yqbaba#yqdidi
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

बिखरे मोती जोड़ती हूं,
धागे पर कमजोर हैं।
हाथ कांपते हैं,
मगर उम्मीद है की जाती नहीं।
की एक दिन माला बनेगी,
उन रिश्तों की,
जिनके जुड़ने की ख्वाहिश ही सही।
कांपते हाथों से ,
गांठें बनाती उस धागे में,
मोती दर मोती संजोती हूं
की उम्मीद मेरी जाती नहीं। # रिश्ते#गांठें#धागे#जोड़ती#बनाती#उम्मीद#yqbaba#yqdidi#Hindi poetry

# रिश्तेगांठेंधागेजोड़तीबनातीउम्मीदyqbabayqdidiHindi poetry

69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

तुम दूर से नज़र रखते हो हम पर,
देख कर हम भी तुम्हारी नज़र पर नज़र किया करते  हैं। #नज़र #नज़रें #yqbabaquotes #नज़रों #नज़रों
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

अक्सर लोग भूल जाया करते हैं
अपने अच्छे वक्त में
बुरा वक्त तो खुदा भी याद नहीं रखता। #वक्त़
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

क्यूं हुआ ऐसा
के जब तू आया
मैं कुछ महसूस न कर पाई।
सूखे शाखों पर कभी
फूल नहीं खिला करते
ये एहसास था कोई।
कभी ज़मीन के नीचे धरती महसूस 
न होती थी
अब उसकी ठंड पैरों पे 
चुभती है मानो 
तेरे साथ की गहमायी
कहीं खो सी गई।
 # एहसास# आभास#ठंड#महसूस#yqbaba #paidstory

# एहसास# आभासठंडमहसूसyqbaba #paidstory

69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

पीछे मुड़ मुड़ कर देखती हूं
तस्वीर तुम्हारी।
फूलों के रंगों सी , खुशबू है बस याद तुम्हारी
मौसम के रंग बदलते ही
ज्यों तुम भी गए
पतझड़ सा जीवन
मानो मेरे लिए छोड़ गए।
महक लिए अपनी सांसों में तुम्हारी
इंतजार में बैठी हूं
फूलों के खिलने का मौसम है
यादों से बाहर आओ 
के अब ज़रा मिलने की राह देखती हूं। #मिलने #मौसम #तस्वीर#फूल#पतझड़#खुश्बू#
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

कुछ कच्ची पक्की यादें हैं, गुज़रे लोगों की, वाक्यों की, वक्त की , ये आज का  आज भी कल होगा, आने वाला कल भी आज होगा! आओ गुजारें कुछ इस तरह, की कम से कम याद ही रह जाए, जब हमारा किस्सा भी तमाम होगा। #guzra #waqt #waqya #kissa
69127305da5e3c1c9376b5942900f052

soul search

ज़ख्म देने वालों को याद करते तो ज़िंदगी ख़त्म हो जाती
मरहम लगाने वालों को याद किया तो दिन अच्छा हो गया। # ज़ख्म # ज़िंदगी# याद

# ज़ख्म # ज़िंदगी# याद

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile