Nojoto: Largest Storytelling Platform
dineshpaliwal3144
  • 89Stories
  • 12Followers
  • 978Love
    26.8KViews

Dinesh Paliwal

मेरी रूचि हिन्दी कविता लेखन और गायन में है। कोशिश करूँगा किअच्छी विषय वस्तु से ये रचनात्मक सफर यादगार बना रहे ।। Like subscribe and follow please to motivate me for doing better.🙏🙏

https://www.facebook.com/aamantranabhinandan?mibextid=ZbWKwL

  • Popular
  • Latest
  • Video
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

।। ख्वाहिश ।। 

यूँ कब तक लालटेनों से 
संभालेंगे उजाले को
तिमिर हटता नहीं यारो
बदल दो अपने पाले को
खुदी पर जीतने की तो 
ये खुद से आजमाइश है
सूरज एक निगलने की
अपनी भी तो ख्वाइश है ।।

©Dinesh Paliwal
  #Yoga
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

White ।।जीवन और पंचतत्व ।। 

मेरी कुछ बातें तुम उन तक
उनकी मुझ तक पहुंचाती थी
वो खुशबू उसके गेसू की तुम 
हर झोंके मुझ तक लाती थी
मैं साधक तो तुम साधन मेरी
बहती चलती बस संग मेरे
जब जब  मायूसी छाई तब
तुम पवन मुझे बहकाती थी ।।
                      जारी है......

©Dinesh Paliwal
  #alone
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

BeHappy आह निकलती निज पीड़ा तो
तुम जिंदा हो जतलाती है
भर आए आंखें पर दुख तो
ये मानवता कहलाती है ।।

©Dinesh Paliwal
  #beHappy
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

ठोकर खा कर गिरना ही
सिखलाता पथ की पहचान
पत्थर सहेज के हर ठोकर का
जो सीढ़ी गड़ दे वो  इंसान ।।

©Dinesh Paliwal
  #Light
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

गलती तो इंसान की फितरत 
माफ करे वो है भगवान 
सफर ये गलती से माफी का
उत्थान की बस येही पहचान ।।

©Dinesh Paliwal
  #Luminance
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

heart अधर ढूंढते मुस्कानों को
कोलाहल के अंधियारों में 
बैठा सोचा करता हूं बस
क्या करता इन गलियारों में
बातें तब की,जाने कब की
भोर कि तो थी कुछ शब की
ये मन नई उमंगों के बाने 
उम्मीदों के ताने सीता है
तब तब लगता है मुझमें 
अब भी ये बचपन जीता है ।।

©Dinesh Paliwal
  #Heart
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

कैसे बंधन कैसे अपने 
सब ही तो मतलब के मारे 
जब तक तुमसे मिलता ईंधन 
तुम तब तक ही लगते प्यारे ।
जिव्हा का और अंतर्मन का 
अब तारतम्य बस टूटा है 
सिर्फ शोर और है शोर कीमती 
सच पर भारी हर झूठा है ।
कैसे अब गुल खिल सके यहां 
जो हर ख्वाहिश ही दुश्मने चमन 
मुर्दों की बस्ती में जाने क्यों 
साँसें ढूँढ़ रहा है पागल मन ।।

©Dinesh Paliwal
  #thepredator
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

वो चमकती चांदनी सी 
मैं तिमिर सा शेष हूँ 
वो भव्य सा कोई भवन 
मैं तो खड़ा अवशेष हूं ।।
जो दीप्त हो लौ की तरह 
वो बस दमकती हर तिमिर 
ख़ुद को समेटे फिर रहा 
मैं उस तिमिर का वेष हूं।।

©Dinesh Paliwal
  #thelunarcycle
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

Red sands and spectacular sandstone rock formations मैं आशिक हूँ दीवाना हूँ 
जो लय में हूँ तराना हूँ 
मेरी फितरत में शोखी है
मुहब्बत का फसाना हूं ।।
जो मानो तुम मुझे रहबर
तुम्हारे ये गम हैं सब मेरे
है मुकद्दस आशिकी मेरी
वफ़ा में बस सयाना हूं ।।
जो चाहो आजमालो तुम
कसौटी पर किसी अपनी
न कभी मायूस तुम होगे
मैं ऐसा एक खज़ाना हूं ।।

©Dinesh Paliwal
  #Sands
68a01ac2c21fa111e40df4ae38eca131

Dinesh Paliwal

हम ऐनक बदलते रहे उम्र भर
न दीदारे मंजिल अब तक हुआ
पलट के जो देखा अपना सफर
खोट का कारण नजरिया मुआ ।।

©Dinesh Paliwal
  #Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile