Nojoto: Largest Storytelling Platform
narayannarale4266
  • 302Stories
  • 14Followers
  • 2.2KLove
    1.1KViews

NARAYAN NARALE

Singer //Soldier ....

  • Popular
  • Latest
  • Video
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते ... .✍🏻
...
... .गद्दार आर्मी अफसर ... .
... . शिकार बना गरीब किसान का बेटा जवान ... ...
....
... .🤏
है रे तू भारत देश का गद्दार,
है रे तू सेवादारी गुलामी का लाचार,
है रे तू सेना के ब्रिटिश कानून का रखवाला, 
है रे नहीं तू भारत का ईमानदार अफसर,
... .🤏
भ्रस्टाचार की जड़ है तू,
जवानों का खून पिता खटमल है तू, 
ब्रिटिशो की पॉलिसी (तोड़ो/फोड़ो/जोड़ो) मानसिकता से भरा है तू, 
भारत का ईमानदार अफसर नहीं, भारत का गद्दार है तू,
... .🤏
अरे !! तू ही गहरी जड़ है जवानों की आत्महत्या की,
अरे !! तू ही गहरी जड़ है जवानों के मानसिक और शारीरिक शोषण की,
अरे !!! तू ही गहरी जड़ है सेना में चलते आये 75 साल के अंग्रेज /ब्रिटिश लॉ की, 
अरे !! जनरल कभी तूने कोसिस नहीं की सेना से ब्रिटिश कानून को  हटाने की, कभी तूने कोसिस नहीं की सेना के जवानों के ऊपर थोपी ब्रिटिश कुप्रता हटाने की,
अरे !! सेना का ईमानदार अफसर नहीं है तू बस जवानों का और देश का गद्दार है तू ....
... .🤏
अरे !! चारों तरफ सेना में गंद मचाया है तूने,
जवानों को साँस लेना भी मुश्किल कर दिया है तूने,
अरे !! अरे !! इज्जत नहीं है जवानो के दिल में कनमात्र तेरे लिए,
जवान वेस्त तो अफसर मस्त इस ब्रिटिश फॉर्मूले पर चल रहा है तू सालों से, 
अफसर -अफसर भाई भाई स्लोगन है तेरा, 
अरे !!! तू भारतीय सेना का अफसर नहीं है, जवानो का गद्दार है ... .
... .🤏
शर्म नहीं है तुझे और खुदको अफसर कहलाता है, 
जवानों से सेवादारी के नाम नौकरों जैसे काम लेता है,
अपनी बीवी और बच्चों का नौकर  गुलाम जवानों को तू बनाता है,
शर्म नहीं है तुझे अफसर मेस पार्टी में जवानों को रातभर वेटर बनाता है और तू दारु पिता खुर्ची पर मौज लेता है, 
अरे !!! शर्म नहीं तुझे की जवानो से कारीगर का काम 24 हॉर्स नौकर के नाम करवाता है,
... .अरे !!! बेशर्म अफसर तेरी बीवी भी तेरा बूटपॉलिस नहीं करेगी पर तू वो जवानों से करवा रहा है और कुत्ते घुमवा रहा है ... 
... .🤏
अरे !! सेना के अफसर तू खुद जवानों की समस्या की जड़ है .. . . तू जवानो की समस्या का समाधान नहीं तो सरकारी अंग्रेजशाही गुंडा है तू बस जवानो को दबाना/डराना और मनमर्जी गाली-गलोच करना यही तेरा धंधा है ... .-बस जवानों को दबावों यही तुम्हारी अफसर मानसिकता है ... .अरे अफसर तुम लायक नहीं हो उस पद के बस तुम्हे तनख्वाह चाहिए IPS.. सिविल सर्विस अधिकारियों के बराबर की..... 
... .🤏
जय हिंद, जय भारत ...
जय जय जवान ....
... .🤏
https://chat.whatsapp.com/LHsU66ATkVI2xFmaEqCacS

©NARAYAN NARALE
  #Aurora
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

नमोः नमः ... मोदी - योगी ..✍🏻
... 🤏
... . मोदी मात्र एक नाम नहीं है, ये भारत की पहचान है .... 👉मोदी एक वेक्ति विशेष शब्द नहीं है ये हिंदुत्व की सभ्यता का परछम है जो पूरी दुनिया के कोने कोने में लहरा रही है दुनिया जो दुनिया में बड़ी मोदी जी की हाई रेटिंग ख्याति बया कर रही है ... 
..... .🤏
 मोदी भारत के आधुनिकता की पहचान है ... .👉मोदी बदलते भारत की आधुनिक तस्वीर है ... .👉 मोदी भारत के विकास की बहती धारा है ... .👉मोदी भारत के जन - -जन की एकता की तस्वीर है ... .👉मोदी तिरंगे की शान है ... .👉मोदी भारत की जान है ... .👉मोदी जन -जन की कद्र और चिंता करनेवाला महात्मा है ... .👉मोदी भारत की जनता के लिए विनम्रता की मूर्ति है और दुश्मन देश के अणुबम से कुछ भी कम नहीं है ... .👉एक अनुभव का सागर है मोदी जी, जो देश को आगे बढ़ाने के लिए अनुभव चाहिए वो ईश्वरीय विश्वास/ईमान से भरा अनुभव है मोदी जी ... .👉गद्दारों का डर है मोदी जी, देश के दुश्मनो का डर है मोदी जी ..... .👉दुनिया की पहली पसंद है मोदी जी .... . 
... .🤏
स्वार्थी, सत्तालोभी कांग्रेसी या अन्य विपक्षी नेता एकजुट होकर लगे है मोदी जी को हराने में क्युकी खतरे में अब उनकी राजशाही सत्ता ... .👉उगलने लगे है नफ़रत भरे बोल बस बिना तथ्यों के बयान वो भी अपमानजनक बयान क्युकी उनको अंत दिख रहा है उनके कूटनीतिक सत्ता राज का ... .
... .🤏
मोदी निस्वार्थ भाव की तस्वीर है ... .👉मोदी देश के लिए संसार त्याग की महात्मा सोच है ... .👉मोदी जी को देश की चिंता है और विपक्ष्य की सबसे बड़ी चिंता बन गई है मोदी जी को कैसे हटाए /हराये और राजशाही सत्ता को मजबूत करे ... .👉मोदी जी ईमानदारी की पहचान है और ईश्वरीय अटूट ईमान से भरा ईश्वरीय विश्वास है .... .
... .🙏🏻
तुम चाहे मानो या न मानो पर मेरी नजर में मोदी ईश्वर का एक दूसरा नाम और रूप है .... 
... .🙏🏻
     ..................🙏🏻
अरे !!! कोंग्रेसियों और विपक्षियों सुन लो ... खटमल पार्टी नेता हो तुम, हजारो जन्म भी लोगे तो भी मोदी जी बराबरी नहीं कर पावोगे ... .बस मोदी जी के खिलाफ शब्दात्मक विरोध कर रहे हो तुम, बस विरोध के सिवाय तुम्हारे पास कोई तर्क नहीं है - बस अभद्र शब्द /अपमान जनक वक्तव्य ... बस तुम पीछे भागते हो और मोदी जी आगे रहते है इसे ही बदलाव कहते है और सुधार होते है ... ... तुम जैसे के तैसे नीतिया अपना रहे हो और बदलाव की तरफ कदम बढ़ा रहे है ... .जो तुमने नहीं सोचा वही मोदी जी करते है इसीको. आधुनिक क्रांति कहते है .....और . ...यही आधुनिकता सुधार की पहचान है मोदी जी ..
.... .✍🏻
..🙏🏻
हरे रामा, हरे कृष्णा ... 
..🙏🏻
सत्यमेव जयते .... .
🙏🏻
https://chat.whatsapp.com/LHsU66ATkVI2xFmaEqCacS

©NARAYAN NARALE
  #walkalone
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्य रखेंगे खुलकर हम ... 
भारत के उज्जवल भविष्य के सितारे है हम ... .✍🏻
... .🤏
डर काहे का, जब सत्यमेव जयते 
स्लोगन है भारतीय सविंधान का ..... .
... .👉 मैंने आज तक किसी भी भारतीय फिल्म में इस्लाम या अल्लाह पर टिका या टीकात्मक चित्रण को नहीं देखा है, या कुरान की सत्यता पर कोई सवाल -जवाब ... .👉पर हिंदुत्व के देवी -देवताओं का मजाक बार बार देखा है और रामायण /महाभारत पर शक और टिका भी .. .
... .✍🏻
ये बॉलीवुड में बसी हिंदुत्व विरोधी खुली मानसिकता दर्शन कराती है ... .👉फिर भी नपुंसक बनकर हिंदू फिल्म देखकर करोडो -अरबों रूपया उन हिंदुत्व विरोधी मानसिकता को देकर उनकी मुराल बढ़ा रहा है और उनको ऐसा करने में प्रेरित कर रहा है जो उनको आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है ... .
... .✍🏻
इस तरह हिंदुत्व की देवी -देवताओं पर टिका और महाभारत /रामायण पर शक के  चित्रण से फिल्म इंडस्ट्री पूरी हिंदुत्व के ईश्वरीय विश्वास को मानसिक रूप से कमजोर कर रही है सालों से जो की एक इस्लामिक आतंक है जो हिंदुत्व के मनोबल को काट रहा है ... .👉जिसके दुष्परिणाम लव जिहाद" के बलि चढ़ रहे है हिंदुत्व के नवयुवा जिनके आदर्श फिल्म इंडस्ट्री के हीरो बने है .. ..
... .✍🏻
गलत का विरोध करो, ऐसे फिल्मे मत देखो और अपने बच्चों को दिखावटी फिल्म इंडस्ट्री से  सावधान करो .. ... 
... .✍🏻
सावधान हिंदुत्वा ये फिल्म इंडस्ट्री में फैलाया गया हिंदुत्व विरोधी जहर एक इस्लामीक आतंकी से भी खतरनाक है जो अणुबम की तबाही जैसा है जो तुम्हारी आनेवाली हिंदुत्व की अनगिनत पीढ़ीयो को मानसिक रूप से हिंदुत्व के प्रति नकारात्मक सोच और अपार अविश्वास पैदा कर रहा है .... .👉हिंदुत्वा का आनेवाला अंश या अस्तित्व को मिटाने का इससे मिटास भरा  जहरीला तरीका कभी अंग्रजो ने भी नहीं अपनाया था उनके राज में ... .
... .🤏
जय हिंद, जय हिंदुत्व,
अखंड भारता ....
...
हरे रामा, हरे कृष्णा ....
... .🤏
https://chat.whatsapp.com/LHsU66ATkVI2xFmaEqCacS

©NARAYAN NARALE
  #Aurora
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते .... .
...
मोदी विरोध की विपक्षीय कूट निति और कुछ नीच मानसिकता पूरी लॉबी विरोध में सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से लगी है जो कांग्रेस मानसिकता उनके वावंशिक राजशाही सत्ता के ख़त्म होने जे डरी जिनको देश के विकास की कोई चिंता नहीं थी बस मै मैं के लालची है ये ... .
नया संसदभवन मोदी जी ने बनाया देश के लिए पर इन विरोधियों का विरोध देखो कहते है पुराने घर सविधान का उल्लंघन हुवा है इनको आधुनिक उन्नत देश का नया सवैधानिक घर पसंद नहीं बस ये देशहित में हो रहे अच्छे सवेधानिक बदलाव विरोधक है जो देश के गद्दार है, देश kiउन्नति में टांग डालनेवाले अराजकततत्व है .... .बस इनको खुदके लिए दस मंजिले रोज नई बिल्डिंगे चाहिए उनके माँ बाप के पुराने घर नहीं पर जंग खाई पुराणी गंदी कानून वेवस्था इनको क्क्यु पसंद है आप समझो ....
....
नमोः नमः ....मोदी - योगी 
....
जय हिंद, जय hindutwa
जय भारता .....
....
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL
.....

©NARAYAN NARALE
  #Sitaare
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते .... .2000/- नोटबंदी 
... .
सोना -चांदी व्यापारी या तमाम व्यापारी या दुकानदारों को कड़े निर्देश देना होगा सरकार या RBI से की 2000/- की नोट पर कोई लेन देन न करे और ऐसा करना जुर्म होगा और पकड़े जाने पर सजा ... .बस 2000/- की नोट सिर्फ बैंक में ही बदला जा सकता है बाकी सर्वाजनिक वेवहार से तुरंत प्रभाव से बंद होना अनिवार्य है .... तभी जमाखोर काले धनि पकड़े जा सकते है ....
... .
जय हिंद, जय भारत ....
......
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL

©NARAYAN NARALE
  #maharanapratap
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते .... 
... नोटबंदी - 2000/-
...
भले ही सरकार जमा राशि को प्रति दिन 20,000/- से बढाकर एक लाख करे .. .. पर बैंको को कड़े निर्देश देने चाहिए की इसका प्रॉपर कागजी मेंटनेंस रखना ही होगा जैसे बंदे का नाम, उसका अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार नंबर, मोबाइल नंबर अनिवार्य होना ही होना है ... .और सबसे बड़ी बात प्रॉपर cctv..रिकॉर्डिंग मेंटेनेंस अनिवार्य है .... .ऐसा ही होगा काले धन वाले दूसरों के हाथ से पैसा सफ़ेद करने में पूरा जोर लगा देंगे .... .दूसरा तुरंत ही सार्वजनिक लेन देन को तुरंत प्रभाव से 2000/- की नोट प्रतिबंदित करना अनिवार्य है ताकि काले धन को सफ़ेद करने के लिए सोना चांदी या महंगी चीजे खरेदी विक्री बढ़ेगी ... .
...
जय हिंद, जय भारत ....
....
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwLf

©NARAYAN NARALE
  #Tuaurmain
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते ... .
... .
विपक्ष्य का एकजुटता का नारा मतलब नेता -नेता भाई-भाई का नारा है जहा नेताओं का हित और सत्तास्वार्थ पूरा होगा और कानून की धज्जिया उड़ाई जायेगी जिस तरह 75 साल से लोग सालों तक कोर्ट का चक्कर पर चक्कर लगाते आये है वैसे आगे भी सालों तक लगाएंगे क्युकी मोदी जैसा महात्मा /समाजसुधारक नेता दुबारा पैदा नहीं होगा जो देश की उन्नति की निवा रखेगा या सविधान निस्वार्थ भाव से बदलाव के लिए बड़े कदम उठाएगा जिससे आम लोगों को जल्द न्याय मिले और उनके जीवन में उन्नति है, देश की तर्रकी हो .... 
....
चाहे बिहार के नितीश हो या दिल्ली के केजरीवाल या बंगाल की ममता, लोगो को समझाना होगा की नेता लोगो की या देश की एकता की बात नहीं कर रहे है, ये नेताओं की एकता की बात कर रहे है जो अपने आप में इन विपक्षी नेताओं के स्वार्थी मानसिकता को स्पस्ट करता है जिनको देश या जनता की चिंता नहीं है तो बस सत्ता पर कैसे बने रहे इसकी जनता के बिच में हो रही वकालत है जो लोगों बरगलाने के लिए और ईमानदार मोदी को हारने के लिए सभी नेताओं को एकता का आवाहन कर रहे है ....
l.. ...लेकिन सावधान रहे और याद रखे जब तक आम देश की तमाम जनता की एकता की मोदी रुपी ताकत एक है तब तक विपक्षी सत्तास्वार्थी नेताओं की एकता का बिन बजेगा और जैसे ही मोदी रूपी आम जनता की ताकत बिखर जाएगी या हार जाएगी उस दिन विपक्षी नेता एकता ज़िंदाबाद का नारा ख़त्म होगा और यही विपक्षी सत्ता के लिए एक दूसरे पर वार करेंगे जहा देशहित या जनता की उन्नति के मुद्दे ख़त्म होंगे ..... .
..... 
नमोः नमः .... मोदी सरकार /BJP हिंदुत्वा सरकार 
......
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL

©NARAYAN NARALE
  #Sitaare
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते ... .
जिस तरह अंग्रजो ने 150 साल राज किया हिंदुत्व पर ..... .उसी तरह इस्लामी मुगलों ने हजारो साल राज किया हिंदुत्व पर इसलिए जैसे अंग्रेज परकीय थे वैसे ही इस्लाम परकीय है भारत के लिए बस हिंदुत्व यहाँ का असली नागरिक है .... .अंग्रजो को तो भगा दिया पर इस्लाम मुगल पाकिस्तान और बांग्लादेश की हिंदुत्व की भूमि को भीड़ के बल पर ले गए पर ये भूमि हिन्दुस्थान की है और भारत में शामिल होना ये हिंदुत्व का अधिकार है .... .जिस कोंग्रेस्सी महात्माओं ने ये भूमि इस्लाम के नाम कर दी वही बेवकूफ कुछ हिन्दू परदादा से कांग्रेस को वोट देते आये है ... .जिस दिन ये बात 90% हिंदू भी समझ लेगा और दिल पर लेगा उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र होगा ही होगा वरना ....लगातार कांग्रेस महात्मा कूटनीति से बढ़ता इस्लाम भारत को इस्लामिक राष्ट्र आनेवाले 35-40 साल में बना देगा और घटता हिंदुत्व खुद घटकर दुनिया से ख़त्म होगा क्युकी इस्लामिक राष्ट्र का मतलब सविधान का अंत और इस्लामिक शर्या कानून का जन्म होगा जो इस्लाम धर्म के नियमों को राष्ट्र नियम होंगे ....
...
जय हिंद, जय हिन्दुस्थान,
अखंड भारत ......
...
इस्लाम आश्रित परकीय राष्ट्र धर्म है जो मूल भारतीय कतई नहीं है .... .हिन्दू राष्ट्र हिदुत्व का सर्वोभोम अधिकार है और वो रहेगा .....
.....
जय हिंद, जय हिन्दुस्थान,
अखंड भारत ......
...
इस्लाम आश्रित परकीय राष्ट्र धर्म है जो मूल भारतीय कतई नहीं है .... .हिन्दू राष्ट्र हिदुत्व का सर्वोभोम अधिकार है और वो रहेगा .....इसलिए इस्लाम के सारे कांग्रेसी पार्टी ने बनाये सवेधानिक अधिकार ख़त्म हो और वोट के अधिकार भी ख़त्म हो क्युकी ये मुलता भारतीय नागरिक नहीं है ....1000%%% 
...
वैसे तो कांग्रेस महात्माओं ने बहोत बड़ा अन्याय अंग्रजो के साथ किया है क्युकी जिसतरह आश्रित परकीय इस्लाम को भारत का टुकड़ा मौजूदा पाक और बांग्लादेश काटकर दिया और फिर से बच्चे हुवे भारत के हिस्से पर इस्लाम को कानूनन सेक्युलर बनाकर बसा दिया और बढ़ावा दिया उसतरह अंग्रजो को भी भारत का कुछ हिस्सा काटकर देना चाहिए था और उनको भी यहाँ बसाना चाहिए था .... .कांग्रेस पार्टी, हिंदुत्व की गद्दार पार्टी, महात्मा कूटनीतिक राजघराने गांदीवादी पार्टी है जो हिंदुत्व की कातिल है /दुश्मन है ....इसका अंत अनिवार्य है .....
.....
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL

©NARAYAN NARALE
  #Sitaare
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते .... .
.....
वाह !! क्या तर्क है दिल्ली के CM.. अरविन्द केजरीवाल का .... .की नेताओं को सब सुविधा फ्री में मिलती है इसलिए हम भी लोगो को फ्री में दे रहे है इसमें गलत क्या है, ऐसा कहना है दिल्ली cm..का .... 
...
उनको ये पता नहीं की नेताओं को सुविधा उनके जनसेवा और देशहित कार्यों के लिए मिलती है ... .वो उच्च पद पर बैठे है जो जनता या देशहित के कार्यों में अपना जीवन समर्पण दे रहे है उसका मुआवजा उनकी मिलता है जो फ्री की व्याख्या में कतई नहीं आता है .... 
.... 
पर वोट पाने के और सत्ता को हासिल करने के लिए फ्री का एलान करना मतलब मछली पकड़ने के लिए मछलियों को गल या फासे में चारा लगाने के बराबर है जिससे लोगों कार्यक्षमता को कमजोर करके फ्री का गुलाम बनाना और उनपर राज करना है जो की दुनिया में देश की विकास की रफ्तार को जड़ से मिटाना है ...... 
... .
इसे अंधी लालची सत्तालोभी राजशाही कहते है जो फ्री का लालच दिखाते है वो जनता के स्वाभिमान का सौदा करते है और उनकी मजबूरी का फायदा लेते है और ऐसे लोग जब तक नेता बनकर रहेंगे तब तक देश दुनिया में कभी पहले पायदान पर नहीं जा सकता और न ही देश से गरीबी मिट सकती है .... .फ्री मतलब गुलामी की निशानी है, स्वाभिमान की सोदेबाजी है, देश की अधोगति का पाया है....
... .
अरे ...ईमानदार, कर्मठ, देशभक्त और दूरगामी लोगो की चिंता करनेवाला नेता कभी फ्री की भीख नही बांटता वो भी इलेक्शन से चंद दिन पहले ... .बस ईमानदार नेता रोजगारों के अवसर बढ़ाता है, नौजवानों को उनकी बौद्धिक क्षमता को काम देता है और वही कर्म देश को दुनिया महान बनाता है और लोगो का जीवन मान स्वाभिमान के साथ उन्नतशील बनता है .... .
....
जय हिंद, जय भारत ....
...
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL

©NARAYAN NARALE
  #Sitaare
6887de190d5aeb033cc34098e3db8df0

NARAYAN NARALE

सत्यमेव जयते ... .
... .
ईश्वरीय कुदरत ने दुनिया को रंगीन बनाकर उसमें रस भर दिया है जो सबके जीने के रंग है ये जीवन रंगीन है .. .वरना रंगहिना ये दुनिया बेरंग होती .... .
... .
... .कोई रंग ख़राब या अच्छा नहीं होता बस इंसान ने अपनी नजर में इसमें भेदभाव किया है ये इंसानी संकुचित सोच है ... .
... .
काले रंग की कोकिला सबको पसंद है पर कौवा शायद ही किसी इंसान की पसंद होगा क्युकी ये इंसानी भेदभाव भरा नजरिया है ... .
... .
रंग से इंसान इंसान से भेदभाव करता है क्युकी उसके संकुचित दिमाग में जो पसद है वही उसको अच्छा और सही लगता है पर ईश्वर की नजर में सबका मोल बराबर है ... .
...
हरे रामा, हरे कृष्णा ....
...
https://www.facebook.com/narayan.n.961?mibextid=ZbWKwL

©NARAYAN NARALE
  #walkalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile