#yqdidi#yqquotes love life #diary#dairy
वो जितना साथ चल सका चला, उसका एहसान मानो।
कुछ वक़्त दिल के सांचे में ढल सका, उसका एहसान मानो।
चला गया दुख को साथी करके नहीं रहने दिया अकेले तुमको, उसका एहसान मानो।
Chirag Vashishtha
love life #alone poetry #dairy#diary
मैं कैसे याद करूं तुमको,
कुछ भूली भूली लगती हो
तुमको सब यादें ताजा हैं,
पर मुझसे ही क्यों छुपती हो
मैंने तुमको ख्वाबों में भी,
चुपके चुपके से देखा है
मैंने खुदको खोकर के भी,
Chirag Vashishtha
#yqbaba#yqdidi love life #diary
I don't want to be your first
I want to be your last ❤️
#yqbaba#yqdidi love life #Women poetry #single#diary
स्त्री की व्यथा ...
है खुद से बस ये सवाल कि ,
मैं कौन हूँ ? , मैं कौन हूँ ?
क्या मैं, बस एक लड़की हूँ,
या पिंजरे की एक पंछी हूँ
है खुद से बस ये सवाल कि ,
Chirag Vashishtha
#yqbaba#yqhindi love life #diary#alone
कौन कहता है तस्वीरें बोलती नहीं ,
इन्हें पढ़ने के लिए नज़र नहीं नज़रिया चाहिए...
Chirag Vashishtha
#yqbaba#yqdidi#coronavirus life love #alone#diary
क्या हमने ऐसा सोचा था , कि ऐसा दिन भी आएगा
आंखों में सपना होगा पर ,आंशू बनके बह जाएगा ,
जीवन के इस आंदोलन में, है मानवता लाचार हुई ,
जिन उम्मीदों में बैठे थे , वे बातें सब बेकार हुई ,
वे हालातों के मारे थे , झूठे जुमलों में उलझ गए ,
मंजिल थी दूर बहुत फ़िरभी,पैदल सड़कों पे निकल गए,
#yqbaba#yqdidi#yqhindi#bestyqhindiquotes life love #Friendship#Motivation
मैं इश्क़ उससे ही करता गया
ऐ-हमसफ़र ,
तू क्यूँ मुझमें बसता गया...
उन बातों में यूँही ,फँसाकर के रखता
थोड़े से शिक़वे ,छुपाकर के रखता
साँसों को थोड़ा सा ,बदनाम करके
सीने से मुझको , लगाकर के रखता