Nojoto: Largest Storytelling Platform
vidhayakji6352
  • 65Stories
  • 198Followers
  • 967Love
    103Views

Rv goswami

आपकी सोच से परे आपकी पहुंच से दूर.. ❤️ 9169244603 whtsapp

https://www.yourquote.in/rvgoswami916924

  • Popular
  • Latest
  • Video
66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

जिंदगी मे रंग भरने की चाहत मे रंगो को मिलाया था ।
जो महक सके घर मेरा मैने फूलों से बागबान को सजाया था।।
लगे थे गुलाब तो काटें भी साथ ही उगेंगे ।
जिंदगी में सबक भी तो बेहिसाब ही मिलेंगे ।।
खोने की चाहत किसे होती है मैंने तो पा के खोया था ।
उसका पूछो यारों उसने तो पाया हुआ भी खोया था।।
दूसरो की तसल्ली उन्हें प्यार नजर आती थी।
रिश्ते में आंसू की कीमत उन्हें कहां समझ आती थी।।
अब तो उनके भी आंसू गिरते होंगे ।
पोछने वाले हाथ अब किसी और के हाथो मे होते होंगे।।
फूलो से दोस्ती छोड़ मैने काटों को अपना बनाया है ।
तुझे किया हुआ वादा भी मैने आजतक ईमानदारी से निभाया है।।
तेरे जाने के बाद मैने हर एक शक्स के प्यार को मजाक बनाया है ।
कपड़े तो बहुत दूर है मैंने तो उनके उनके दिल के चादरों को भी उनसे ही बदलवाया है।।
वो मोहब्बत की बातें वो रात मे जगी है हर एक रातें,
अब औरों के लिए आती ही नहीं।
इस नापाक जिस्म में अब एक छलिया रहता है,
जो अब  जिस्म से और प्रेम के मजाक में रहता है ।।
तेरे आंसु गिरते है तो पोछने वाले तेरे यार तो साथ होते होंगे।
उन यारो में मेरी कमी के गुबार तो होते होंगे।।
सोच तेरे अपनो ने तुझे कैसे छोड़ा है जिनके लिए तुम सब कर गई ।
तेरा हाल भी उन्होंने न शायद कभी पूछा है।।
मैं जैसा भी था उन सबसे पूछ मैं सिर्फ तेरा था।
खैर छोड़ ये बाते ये बता तेरा हाल इतने दिनो में किसी ने पूछा है।।

©Rv goswami #Nojoto #Love #shayri #poenoftheday #poem #Hindi #kavita 

#SunSet  Ayushi Agrawal Shiwani Sharma Priya Nikalje  Anupriya Das Advitiya goswami

Love #shayri #poenoftheday #poem #Hindi #kavita #SunSet Ayushi Agrawal Shiwani Sharma Priya Nikalje Anupriya Das Advitiya goswami #कविता

66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

एक कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार की जाएगी ।
एक बार फिर हाथो की नसों से निकले खून की स्याही बनाई जाएगी ।।
फिर लिखी जाएगी तेरी यादें और तेरी बाते।
एक बार फिर ये आंखे रो कर लाल की जाएंगी।।
टूटे हुए दिल को संजोया जायेगा ।
बिखरे हुए चादरों की सिलवट को फिर संजोया जायेगा ।
फिर तेरी यादों को लिटा के बाहों में उन्हें भर कर जी भर के रोया जायेगा।।
तेरी तस्वीर को खो के पाने की चाहत हमेशा होती रहेगी ।
तेरे पास न हो तस्वीर मेरी ,लेकिन तेरी तस्वीर से अपनी जिंदगी की कहानी बनाई जाएगी ।
नाम नही लूंगा बेसक तू किसी दुआ से कम नही थी।
तुझे पाने की चाहत में हर मंदिर हर दरगाह पर सजदा जरूर किया था।
तेरा नाम नही लूंगा इस कविता में लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।।
कातिलों की बस्ती थी अपनो की नाराजगी थी।
तुझे खोने के डर से गुस्से भी मैने अपने शांत किए थे।।
मेरा रोना और फिर तुझे याद करना तुझे बुरा बेसक ना लगा फिर भी तुझे माफ़ करना।
याद है वो मातम की रात तू रात जगी और मुझे अपने पास बुलाया ।
डर लगता था तुझको फिर भी भरोसा मुझपर जताया ।।
नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।
इस दिल से तेरे लिए दुआओ का  सजदा आज भी किया जाएगा।।
तुम्हारे जन्मदिन का महीना आ गया तारीक भी छबीस वा याद आ गया ।
नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया ।।

©Rv goswami #Nojoto #nojoto2021 #shayri #kavita #ishaq #Love 

#Sea  Priya Nikalje  Ayushi Agrawal yashika Shiwani Sharma Anupriya Das

#nojoto2021 #shayri #kavita #ishaq Love #Sea Priya Nikalje Ayushi Agrawal yashika Shiwani Sharma Anupriya Das #कविता

66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

होली के वो पुराने दिन अब याद आते है।
लगायें थे जो गुलाल तुमने अपने हाथो से कभी मेरे चेहरों पर,
उनके वो अक्स आईने मे अब नजर आते है ।।
धुलने की कोशिस उन अक्सो को हज़ारो बार कर चुका हूँ।
अपनी इन कोशिसों मे नाकामयाब मै कई बार हो चुका हुँ।।
होली के रंग जब चेहरे पर कोइ लगाता हो ,
और आईने के सामने जाने से जब दिल घबराता हो।।
उन पलो मे भी तेरा अक्स मेरी आँखो में नजर आता हो ।।
मेरी आँखो को पहली बार तुमने ही नसीला बताया था।
इन आँखो को नसीला कोई और नहीं तुमने ही तो बनाया था।।
तेरे जाने के बाद बहुतों ने आँखो को नसीला बताया है ।
इन आँखो मे आज भी तेरा अक्स ही लोगो ने पाया है ।।
पता है अब मै रंगो और रंगीन दुनिया से दूर भगता हुं।
यही वजह है अब मै काले रंग पहनता हुँ।।
काले रंगो मे अब कोई रंग नहीं जजता है।
अब कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
 इन आँखो मे किसी और का रंग नहीं चढ़ता है।।
इन आँखो में अब भी तेरी याद और तेरी निशानियाँ दिखती है।
सामने वालो को इन आखो मे अब भी तेरी और मेरी कहानियाँ दिखती है।।
होली के वो पुराने दिन अब याद आते है।
लगायें थे जो गुलाल तुमने अपने हाथो से कभी मेरे चेहरों पर,
उनके वो अक्स आईने मे अब नजर आते है ।।.

©Rv goswami #Nojoto #Love #nojotohindi #Holi #Yaad 

#Rose
66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

किसी का दिया एक गुलाब कोई अपने किताबों में संभाल रखा है..
उसकी यादों को कोई अपने दिल से आज भी सम्भाल रखा है..
पत्तियां मुर्झा गयी है लेकिन अह्सास अभी तक संभाल रहीं हैं..
वो शख्स पास तो नहीं है लेकिन पास होने का अह्सास दिला
 रही है..
.
फर्क़ होता है खिले और मुरझाए गुलाबों में..
कोई खिल कर भी यादें ताजा नहीं कर पाता... 
कोई टूट कर मुर्झा कर अह्सास दिला जाता..

गुलाब उसे भी बहुत कुछ याद दिला देगी...
देगा कोई भी उसे याद मेरी ही दिला देगी...
लेकिन अब तो नफरत सी हो चुकी है उन गुलाबों से.. 
सच कहूँ तो आग लगा दिया हूं उन किताबों को..

जहां याद दिल को कमज़ोर बना दे..
जहाँ हाथ अपने ही हाथो से खून निकाल दे..
जहाँ आखें किसी के सामने नम हो जाये..
वहाँ इंसान तो क्या खुदा भी जीते जी मर जाये....

©Rv goswami #Yadein #Nojoto 

#HeartBreak
66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

यूं शाम से इन आखों में नमी सी क्यूँ है...
दिल में एक बैचेनी सी क्यूँ है..
उसकी यादों में पागल हुए बैठा हूँ...
समय बीत रहा और मैं उसकी यादें लिए बैठा हूँ..
उसकी दी हुई निशानी को अपनी शर्ट की बटन से जोड़े बैठा हूँ...
मै एक पागल उसकी इतनी इबादत किए बैठा हूँ...
उसका नाम जुबान पर आते ही आखें नमी ढूढ़ लेती है..
तस्वीर सामने आते ही तस्वीरों में हर पल की कड़ी ढूढ़ लेती है..
यूँ उसका पास आना मुझे खुद से पहले खिलाना मुझे काबु करना...

उसे बखूबी आता था... फिर कैसे उसने कहा ये रिश्ता कुछ ही दिन का था..
मेरे सीने से लिपट के रोया भी था.. 
ठण्ड लगने पर अपने गर्म हाथो से अपने सीने से लगा लगाया भी तो था..
क्यूँ इतना याद आता है वो शक्स जिसने मुझे रुलाया भी खूब था...

©Rv goswami #Light  pooja rani Advitiya goswami Srashti Gauri Agrawal moonchaser24 Sujata jha

#Light pooja rani Advitiya goswami Srashti Gauri Agrawal moonchaser24 Sujata jha #कविता

66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

रात के अंधेरों को आज मैं अपनी एक कहानी सुनाऊँगा...
कैसे एक हंसता हुआ चेहरा अंदर ही अंदर रोता है....
उसको मैं अपनी ये चीखें भी सुनाऊँगा...
जो लोग कहते हैं कि मर्द जात रो नहीं सकता..
आज अंधेरों में ऐसी ही एक आग जलाऊंगा...
हाँ मैं Rv आज मरे हुए जिस्म को और बेदर्दी से मरूंगा...
आज इस रात को उसकी यादों के दामन में जिंदगी की आखिरी नींद सुलाउंगा...
रोक तो नहीं सकता हूं अब ख़ुद को टूट कर बिखरने से...
ऐसा करता हूं रात के अंधेरों की चादर ओढ़ कर मैं हमेशा के लिए सो जाऊँगा...
आज रात मैं एक ऐसी ही कहानी सुनाऊँगा....

©Rv goswami #Nojoto #story #SAD #Life  Advitiya goswami yashika Heart Stealer  gudiya  Shiva Pateer Advitiya goswami

#story #SAD #Life Advitiya goswami yashika Heart Stealer gudiya Shiva Pateer Advitiya goswami #कविता

66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

30-4-2018 को शुरू 30-7-2020 पर ख़त्म ये एक कहानी है.. 
दो नसीबां वालों की ये जुबानी है ....!! 

Rv से शुरू बतमीज पर ख़त्म एक  कहानी है ..! 
किसी और के लफ़्ज़ों से नहीं अपनी ही जुबानी है ...!! 

जर्रे जर्रे में टूट जाए ऐसी कुछ प्रेम कहानी है ...! 
रोते हुए तड़प तड़प के मरने की दुआएं भी तुम्हारी है ..!! ..

तुम्हारी रोते हुए दी गयी सारी दुआएं कबूल करा दी मैंने..! 
अपने हक़ की सारी दुआएं बद्दुआवो में कबूल करा दी मैंने..!!
. 
अपनी गलती को तुमने हमेशा गलत बताया..! 
फिर भी मै उसके बाद तेरे इतना करीब आया..!! 

अपने रिश्ते में हमेशा वक्त मांगना ये गलती बेशक मेरी है ...! 
भाड़ में जाऊँ मै ये पहल भी तो तेरी है!! 

माना जितना करीब मै आया  उतना करीब किसी और को लाने को कहा था...! 
उससे पहले खुद को मैंने गालियों से भी तो समझाया था..!! ... 


मैंने उठाया न था उँगली कभी तुम्हारी गिरेबां पर...!
लेकिन तुमने मेरे होने ना होने का फर्क मुझे समझाया है 

उनकी माँ को मैंने माँ कह कर बुलाया है ..! 
उन्होने उस रिश्ते का फर्क भी मुझे बतलाया है ...!! 

मेरे साथ होकर भी तुमने प्यार किसी और से निभाया था... 
मै मान चुका था अपना तुमने मुझको पराया कर के ये अहसान जताया था.. 

मैंने बातें कभी छुपाई ना थी.. तुमको तो पूरी कहानी बताई थी.. 
इतना गलत तो शायद नहीं था जितनी बेरुखी तुमने निभाई थी.. 

स्तब्ध रह गया मै उस वक्त जब नजरों से किसी ने चादर हटाई थी.. 
मेरे साथ होकर भी तुमने इश्क़ किसी और से निभाया था.. 

तुमने मेरे प्यार को एक खेल बनाया था... 

कितनो के साथ था तुम्हारा रिश्ता मुझे फ़र्क नहीं पड़ता था... 

लेकिन मेरे बाद किसी और से घंटो बाते करना लव यू कहना.. मुझे कुरेद चुका था.. 

हकीकत मेरे सामने ना आई होती गलती ख़ुद की देता रहता... 
वक्त पर वक्त की थप्पड़ पड़ी.. आखों से आशु  आए थे..

Rv से शुरू बदतमीज पर खत्म एक कहानी है..
किसी और के लफ़्ज़ों से नहीं अपनी ही जुबानी है...

©Rv goswami #Nojoto #SAD #Life 

#Rose
66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

काल काल मैं इतना सुना..
मरते देख लोगों का हाल बुरा....
पैसों की कीमत से ज़्यादा आज मैंने जीवन का मोल गिना..
परिवार होकर भी अनाथों के की तरह मरता लोगों ये हाल सुना..
सरकारों की सत्ता की भूख का एक किस्सा भी बार बार सुना..
सत्ता की भूख में लोगों को मरने का हाल भी सुना...
राम मंदिर बाबरी मस्जिद का भी चर्चा बेशुमार सुना...
पैसों से बिकता आज मैंने जिंदगी का एक अरमान सुना..
उस रोती माँ की वो बात सुनी....
घर चलाने वाले उस बच्चे की जब मौत सुनी...
दलालों का काला बाजार सुना...
लाखो में बिकता आज मैंने जीवन का आधार देखा...
सत्ता की भूख में लाखो के घर का चिराग़ बुझा दिया... 

अब कहते हैं घर में रहना आपका ही जीवन आधार हुआ..
समाज में ऐसे तलवे चाटने वालों का गिरोह देखा..
कास उनके घर में भी मातम का शोर होता...
जिनका क़ुसूर नहीं वो आज लाचार पड़े है....
सरकार को अभी भी बंगाल में जिला पंचायत की कुर्सी का दाव देखा...
धिक्कार है ऐसी जनता पर जो मंदिर मस्जिद की मांग करती है...
ख़ुद तो तलवे चाट ही रही आने वाली पीढ़ी को भी धकेल रही है...
जिनके पास पैसा है उनको फर्क़ नहीं पड़ता है..
शहर बंदी कितनी भी कर दो इनको घन्टा नहीं फर्क़ पड़ता है..
धिक्कार है ऐसे लोकतंत्र पर जो सत्ता के भूखों से देश चलवाती है..
मर रहे हैं मरने दो.. चुनाव में अभी अगली पीढ़ी भी बाकी है....

#Fuck_off_political_powers

©Rv goswami #political #covid19 #SAD 

#Flower
66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

ये हादसा क्या गुज़रा है, मेरी जिन्दगी के साथ..!
लोगों की चालाकियां बढ़ती गयी, मेरी खुशियो के साथ..!!
आख़िरकार कब तलब बने, हमदर्द कोई मेरा...!
अब तो दिन भी ढ़ल जाएगा एक रोज मेरी जिन्दगी के साथ...!!
पहले चेहरे पर खुशियां दी, फिर छिन ली मुस्कराहट मेरी..!
किस तरह से लुटा है उसने ये भी दरियादिली के साथ..!!
उसने बर्बाद किया कुछ इस कारीगरी के साथ..!
मैंने भी उसे अपनी मुस्कराहट सौप दी सदा - दिली के साथ...!!
वो मेरे चेहरे की खुशियां छिन के सोच में तो पड़ ही गया होगा..!
भला देता है जान कौन इतना जिंदा दिली के साथ..!!
मेरे करीब आने में जिसको न जाने मुद्दत कितनी रातें लगी...!
ना जाने वो सब भुला के कैसे चल दिया एक अजनबी के साथ..!!
मैं यादो की चारदीवारी में हरदम कैदी बन के रहा..!
गुज़ारी है मैंने भी एक उम्र किसी की गिरफ्तारी के साथ...!!
नहीं है इस मर्ज ए मरीज़ की दवा अब कोई, मैं जानता ना था 'rv'...!
ये हादसा क्या गुजरा है मेरी जिन्दगी के साथ...!!

©Rv goswami #Love #Nojoto #Sa #Life 

#Drops  Priyanka Yadav Ambika Jha Priya Nikalje  Monika Goswami

#Love #Sa #Life #Drops Priyanka Yadav Ambika Jha Priya Nikalje Monika Goswami #कविता

66d86e580aa87eb2f6cacfe0ce945a25

Rv goswami

उनकी याद  हासिल मुझे जब वो नहीं...
तो ख्वाहिश अब किसी रिश्ते की नहीं..
चाहत जब उसकी थी..
तो तमन्ना  अब किसी और की भी नहीं...
साथ जब तेरा चाहिए था मेरे दिल को...
तो अब जुस्तजू किसी के साथ की मोहताज भी नहीं...
जब सुकून तेरी बाहों का चाहिए था...
तो हकीकत में अब किसी का साया भी पसंद नहीं...
जब हासिल मुझे वो नहीं...
तो ख्वाहिश अब किसी रिश्ते की नहीं...

©Rv goswami #Nojoto #Life #Love 

#PoetInYou  yashika Ambika Jha Priya Nikalje  Buddhist Monika rathee Monika Goswami

#Life #Love #PoetInYou yashika Ambika Jha Priya Nikalje Buddhist Monika rathee Monika Goswami #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile