Nojoto: Largest Storytelling Platform
panditboy3480
  • 16Stories
  • 212Followers
  • 159Love
    0Views

vinod sharma

likhna padna or photography

  • Popular
  • Latest
  • Video
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

दिल टूट जाये तो फिर कहा प्यार होते है 
ये टूटे दिल वाले आशिक भी बड़े खुदार होते है 
vinod_sharma #दिल💔  #Love #sayri #brokn💔 #Life

दिल💔 #Love #sayri brokn💔 #Life #शायरी

665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

उस का जाना भी क्या खूब जाना था 
खैर छोड़ो,,,,हमे भी कहाँ उसे आजमाना था 
vinod_sharma #hearts #Love  #जाना #शायरी

hearts Love जाना शायरी

665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

बैठ कर गम की तन्हाइयों में तुम्हें याद किया करते है 
रख कर आईना तेरी यादों का तुझ से बात किया करते है 

 देख कर हमें सबक ले जमाने के ये आशिक़ जरा 
इश्क़ में पहले खुद को अब वक़्त को बर्बाद किया करते है 
vinod sharma ✒️ #Light #shyri #Love #Life
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

दामन में डाल खुशियाँ या आँखे आँसुओ से भर दे 
है तेरे हक में फैशला आज जरा कुछ तो रहम कर दे 

दिल तो मेरा पागल है यूही बड़बड़ाता है 
तू बस अपनी सोच और आज फैसला कर दे 

नही है तेरा मिलना मेरे मुकद्दर में ये जानता हूँ में 
तू कुछ ऐसा बन की खुद को खुदा कर दे 

कब तलक बन्धा रहूँ तेरे दमन से दिलबर मेरे 
जरा रहम कर मेरी हालत पे और मुझे खुद से जुदा कर दे #Love #इश्क़ #Nojoto
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

आँखे से निकले तुम तो,, लबों पे अटक गए हो 
    लबों से निकले तो,, दिल मे अटक गए हो

   तुम जाने का नाम,, क्यो नही ले रहे जिन्दगी से मेरी 
अंजान बन रहे हो या ,,रास्ता भटक गए हो #तुम
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

तीन बरस की गुड़िया तिल तिल मरके आखिर चली गयी,
आज अली के गढ़ में बिटिया राम कृष्ण की छली गयी,
नन्हे नन्हे पंख उखाड़े, मज़हब के मक्कारों ने,
देखो कैसे ईद मनाई,दो दो रोज़ेदारों ने, 🖋🖋
😡😡😡 #महजब
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

उम्र लगी... उम्र को...
इक... उम्र लिखने के लिये..

अब इक उम्र तुम भी लाना 
इसे....पढ़ने के लिये #एकउम्र
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

तेरा यू देखना मुझको कयामत यार लाता है 
तेरा यू महु मोड़ के जाना मुझे कितना सताता है

तेरी हर एक अदाओं का दिवाना हो चला में तो 
बड़ा नादान हैं दिल मचल हर बार जाता है 

महोब्बत हो जाने पर समझ में यार आता है 
मरिजे-इश्क़ को फिर कब कोई दवा का असर हो पाता हैं

तडफ़ बरक़रार रहती है बिना दीदार के तेरे 
कली सा खिल जाता है दिल जब दीदार तेरा हो जाता है 

जब देखना तेरा मुझको घायल सा यार करता है 
जब तीरे नजर तेरा दिल के पार लगता है

मिलेगी एक रोज मंजिल मझको महोब्बत की राहों में 
धडक़ के दिल हर बार मेरा मुझको यही जताता हैं #यारमेरा#
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

कुछ_लोग_सिखाते_हैं_मुझे,,,

                मोहब्बत_के_कायदे_कानून....

      शायद_उन्हें_नहीं_पता,,, 

                             इस_गुनाह_के_हम 

"सजा- ए - मुजरिम" हैं....!! #गुनेहगर
665a6b0eac372d826e700884ee7edf1c

vinod sharma

मैने दिल से कहा अब तो मान जा 
महोब्बत एक धोखा है उसे पहचान जा 

दिल ने कहा पल्ट के मुझे 
वो यार सब से अलग है धोका नही देगा 

मेने कहा तोड़ेगा इस कदर तुझे 
संभले तक का मौका भी नही देगा

 ऐसे तो हर एक सख्श बेवफा हे 
ये महोब्बत की राहें ग़म ज़दा हे 

महोब्बत एक ऐसी बीमारी है
 बच के भी ना बच सका कोई ये हर सख़्श की लाचारी है #महोब्बत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile