Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikashdevraj8413
  • 16Stories
  • 53Followers
  • 114Love
    0Views

...............

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं, दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं.......

  • Popular
  • Latest
  • Video
66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

ये मेघ धरा के आँचल में 
जब  प्रेम बूँद बरसाएगा ,
और कण कण तेरे आँगन का
खुशियों से भरता जाएगा,
तू आँखे बंद किये अपने ,उस आँगन से मुसका देना,
बहते हुए उस झोके को अपना सन्देश सुना देना,
सुनके तेरी हँसी ठिठोली,चित प्रसन्न हो जाएगा,
बूंदो से गर जो अश्रु छलके,हृदय विचिलित हो जाएगा।।

©VIKASH KUMAR #Love
66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

ना जाने तेरी बातों में ,
क्यों अनजानी सी खामोशी थी,
नैनो पे आंसू ना थे लेकिन,
 आवाज तेरी वो रुआंसी थी।

 कुछ कहने को बेताब थे हम,
पर जुबां खामोश बैठी थी।
पास होके ना रोक सके हम,
ना जाने क्या मजबूरी थी।
 
नैनो पे आंसू ना थे लेकिन,
आवाज तेरी वो रुआंसी थी।।
66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

खुद को खुद की खबर भी ना लगे,
कोई अच्छा भी इस क़दर ना लगे,

आपको देखा है उस नज़र से,
जिस नजर से आपको नजर न लगें।
66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

आज देर सवेर ना जाने क्यों,
कुछ बातें याद आ गई।
मुरझाए से सूरत में यूं ,
मुस्कान आ गई।
कोसता था जिस पल को में,
यूं बार बार तेरी याद में।
आज याद करके नाजाने क्यों जेहन में,
मुस्कान छा गई।। मुस्कान

मुस्कान #संगीत

66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

जब मंज़िल नहीं हो राहों पर,
और मुकद्दर हसता तेरी और ताके।
 काक को देख कोयल मुस्काए,
एकांत खड़ा खुद में तू झाके।।

भीतर मन में एक छोटी सी,
आशा की किरण है फूट रही,
 पर क्षितिज़ को देख दिल की,
उम्मीद ना जाने क्यूं टूट रही।।

जा बतला दे उस मंज़िल को,
घमंड से भरा मेरी ओर ताके,
तोड़ूंगा तेरे अभिमान को,
कद बढ़ा ले थोड़ा और जाके।।। राही

राही #कविता

66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

Q mere... paas tu aaya,
Q meri... nind udayi,
Chain churaya, 
hosh gawai..
Piya.........
Tere bin na mai jiya. Piya tere bin.

Piya tere bin. #कविता

66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

हो सके जो तूने आज किया ,
कल उसी कदर तू भुलाना।
 एक साथ को गर जो मर भी जाऊं।
पर तू मुड़कर कभी न आना। Karma Manoj Sonkar Shayar Lakshmi singh Soumya Jain

Karma Manoj Sonkar Shayar Lakshmi singh Soumya Jain #संगीत

66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

चल दिया उस राह पर मैं,
छोड़ कर उस पल तुझे,
 
तेरी बातों से निगाहें ,मोड़कर उस पल को ये,

नैन तेरे पूछते है, शब्द सूखे लब्ज में।


चल दिया.......,.....................
66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने, हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी
मांग मत! मांग मत! मांग मत!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

तू न थकेगा कभी,
तू न थमेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ
dr.harivanshrai bacchan

66204950348486345a9a9a69a075b318

...............

एक दिन तेरे दर पर 
ओ सनम ....
इन राहों पे चलते 
खो जाए हम...।
ये कश्ती मेरी , तेरे लहरों पर,
भर लें बाहों में ,
सो जाए ह म !!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile