Nojoto: Largest Storytelling Platform
niranjanadange7748
  • 321Stories
  • 57Followers
  • 4.8KLove
    48.1KViews

Neel.

N/O

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

बनाना है जो कुंदन तपना तो पड़ेगा
मुश्किल राह में खुद को तराशना तो पड़ेगा

सुना होती है बुलंद जब आवाज दिल की
हो जाती हर मुश्किल आसान
आवाज दिल की बुलंद करना तो पड़ेगा
बनना है जो कुंदन तपना तो पड़ेगा

जहा न जलोगे तपन ये दुख और परेशानी में
जान पाओगे मोल कैसे सुख और सुकून का
जो जानना है सुकून का मोल 
तो गम की राह से गुजारना तो पड़ेगा
बनना हैं जो कुंदन  तपना तो पड़ेगा

©Neel.
  #DiyaSalaai  motivational shayari motivational thoughts on life motivational quotes in hindi motivational shayari in english

#DiyaSalaai motivational shayari motivational thoughts on life motivational quotes in hindi motivational shayari in english #Motivational

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

White हों रहे मातारानी के नवरात्रे शुरू 
होगा भक्तों का जमावड़ा 
कुछ होगे भक्त माता के सच्चे
कुछ ऐसे भी लोग होगे
जो बना लेते है आज भी मुंह पैदा होने पर एक बेटी के
जो देते ताने एक स्त्री को देने पर जन्म बेटी को
जिसकी न कोई गलती फिर भी करते तिरस्कार एक नहीं परी का
जो न करते बेटी से प्यार जो न करते स्त्री का सम्मान
वो जाएगा माता के दरबार 
टेकेगा माथा माता के दरबार 
क्या देगी मातारानी आशीष ऐसे लोगो को
जहा नहीं स्त्री का सम्मान
✍️💯

©Neel.
   life quotes life quotes in hindi

life quotes life quotes in hindi #Quotes

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

मुश्किल रास्तों से गुजरने का हौसला रखते है
हों जहां कठिन फैसले उनको लेने का जज्बा रखते है
धीर धीरे ही सही मंजिल तक पहुंचने का हौसला रखते है
तकलीफों से डर कर भागते नहीं 
उनसे लड़ने का हौसला रखते है
जिंदगी के सफर में गिर कर भी  संभलने का हौसला रखते है
दिल में दर्द हो फिर भी  होठों पर मुस्कान रखते हैं

©Neel.
  #sadak  motivational thoughts in hindi struggle motivational quotes in hindi motivational shayari

#sadak motivational thoughts in hindi struggle motivational quotes in hindi motivational shayari #Motivational

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

जब कोई पूछे हमसे कैसे रहते हो आप सब लोग सुकून से घर में
क्या नहीं लगता डर तुम्हे कर देगा कोई दुश्मन हमला देश पर तुम्हारे
एक ही जवाब होता है दिल में हम सबके 
है शरहद पर रक्षा में तैनात एक मा के जाबाज बेटे 
है धरती माता के सपूत वो है देश के हमारे वीर जवान 
लगा के बाजी जान की करते है रक्षा हमारी 
बस इसलिए है चैन से हम सो पाते घर में अपने

©Neel.
65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

जो प्रेम करेगा वो कदर भी करेगा
जो कभी सम्मान में एक स्त्री के झुकना पड़े 
तो वो झुक भी जाएगा
उसकी एक मुस्कान के लिए 
कुछ भी कर जायेगा

©Neel.
65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

कभी रात की तन्हाई बनकर याद आता है
कभी सुबह की पहली याद बनकर याद आता है
इश्क ये उस दिलनशी दिलबर का हर वक्त याद आता है
जिसकी शुरुवात तो है याद मुझे 
पर नहीं अंत की कोई कहानी 
उसका हर एक अहसास याद आता है

©Neel.
   alone shayari girl 2 line love shayari  most romantic love shayari in hindi for boyfriend

alone shayari girl 2 line love shayari most romantic love shayari in hindi for boyfriend #Shayari

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

जो कोई कहे लिखूं मैं प्रेम कहानी अपनी
कसम से लिखूंगी बस वो नाम तेरे
कहानी हुईं शुरू तेरे नाम से
होगी भी खत्म तेरे नाम पे

©Neel.
  love sayari most romantic love shayari in hindi for boyfriend

love sayari most romantic love shayari in hindi for boyfriend #Shayari

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

White दुनिया है एक सफर जिंदगी 
है जहां ख्वाइशों का एक रास्ता 
जब निकले राह में करने पूरा ख्वाइशों को
रास्ते में मिली कई कठिनाइयां 
कभी मिली खामोशियों की खाई 
तो कभी मिले गमों के पहाड़ है
कही मिले खुशी के फूल
तो कही मिले दुख के काटे है
है जिंदगी एक सफर मुश्किल 
पार हर कठिनाई करनी है
कभी खो कर अपने कुछ जज्बात
कभी पाना अरमानों का एक खूबसूरत पल है
है जिंदगी एक सफर मुश्किल 
जिसपर हर दम आगे बढ़ाना है
मगर मुश्किल पल को हरा कर 
आगे हो बढ़ते जाना है
है खत्म जिंदगी का ये सफर
आकर दुनिया की एक हकीकत पर  है
जिसको कोई न टाल सके कभी
ऐसी वो सच्चाई है
है मौत जिसका नाम वहीं हमारी अंत की कहानी है

©Neel.
   heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi

heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi #Life

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

हों चुके है बहुत समझदार 
पर थोड़ा समझदार होना बाकी है
 लोगो की इस भीड़ से रूबरू होना बाकी है
जिंदगी के इस सफर में  लिखनी है इश्क की कहानी 
वो इश्क की अधूरी कहानी अभी बाकी है
जो कहने को है अल्फाज इश्क में शरीक
उनका जिंदगी में होना शरीक बाकी है
जो ख्याल बसता है हर घड़ी जहन में
उस ख्याल का हकीकत होना बाकी है
कुछ अनसुलझे सवालों का
सुलझने का सफर बाकी है
जो है बसते दिल में हमारे 
क्यू नहीं हम उनके ख्यालों तक में नहीं
इन सवालों के जवाब बाकी है
हो चुके बहुत समझदार 
पर थोड़ा समझदार होना बाकी है

©Neel.
  #kitaabein  thoughts about love failure silence quotes very sad love quotes in hindi

#kitaabein thoughts about love failure silence quotes very sad love quotes in hindi

65f3b0fb7b5fdb302a257555f25f6e13

Neel.

White मुलाकात तो हुई एक हसीन मोड़ पर  थी उनसे
सफर ये रास्तों का भी हसीन था 
पर खो बैठा है ये अहसास वजूद अपना
पहुंच कर मंजिल पर 
जहा ये दिल हुआ उनसे रूबरू था 
जो होता अहसास ये रुसवाई का हमे 
न होता दिल ये कभी रूबरू उनसे
होता कम से कम बातो का करवा अब भी
न होता सफर मिन्नतों का शुरू 
न तड़पा एक दिल अनसुलझे सवालों में
में न होता एक दिल गम अपनी आवारगी में
जो पता होता ये इश्क खो देगा वजूद अपना 
पहुंच कर अपने आशियाने में 
निभाते ये रिश्ता बस बातो तक के सफर में

©Neel.
  #Sad_Status  sad shayari sad status sad status in hindi

#Sad_Status sad shayari sad status sad status in hindi #SAD

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile