Nojoto: Largest Storytelling Platform
rachna4684885158955
  • 19Stories
  • 156Followers
  • 304Love
    1.1KViews

rachna

#poetess #socialworker

https://www.amarujala.com/user/5ac0835a6051bba0648b45b6

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

शीर्षक :लॉकडाउन का अनुभव

पहले कभी देखा ना सुना
समय ये कैसा आया है
मानव को अब प्रकृति ने
जीवन का सच समझाया है

आयी एक महामारी ऐसी
सबको कर दिया घर में बंद
प्रकृति का दम जो घोंट रहे थे
बैठे हैं मास्क लगा कर मुँह बंद

भूल गए थे नमस्ते करना
कर पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण
याद  आ गई संस्कृति भारत की
कर रहे हाथ जोड़ सब अभिवादन

आडंबर और पाखंडों का देखो
जाल बनाया था धर्म को
लो बन्द कर लिये दरवाजे
ईश्वर ने भी रुष्ट हो

क्या होते हैं रिश्ते नाते
और क्या अपने होते हैं
आज समझ में आया सबको
बुजुर्ग प्यार के भूखे होते हैं।

वो पिता जिसे बूढ़ा कहकर
तू जवानी के नशे में खोया था
आज समझ आया वो खुद में
अनुभव का सागर समोया था

बेबस होते हुए देखा था
मीलों नंगे पैर घर जाने वालों को
मानव सेवा करते देखा था
अनेक पुण्यात्माओं को

है बहुत कुछ सिखा गया सबको
लाकडाउन का समय ये
आज फिर निकल पड़े हैं घर से
वैसे ही सपने लिये

मगर याद रहे है मानव
ये भूल ना फिर से दोहराए
प्रकृति से खिलवाड़ ना हो अब
अपनों से ना दूरी बढ़ जाये

मिलकर अब इस महामारी से
हमको लड़ना है "दिव्या"
अनुशासित जीवन को करके
स्वस्थ निरोगी हो काया

-दिव्या शर्मा 'रचना' #lockdown #corona #Nojoto #Change
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

कहानी गंगा की

पवित्र , निश्चल गंगा माता
 स्वर्ग में कर रही थी निवास
तारने हेतु पूर्वजों को अपने 
भागीरथ ने किया प्रयास

माँ गंगा का पावन जल ही
कर सकता था पापों का नाश
गंगा जी को धरती पर लाना
एक मात्र भागीरथ की आस


 सगर के वंशज भागीरथ ने 
करी तपस्या अनेक बरस
 हुए प्रसन्न तब ब्रह्मा जी 
दिया भागीरथ को इच्छित वर 

मगर प्रश्न था एक सम्मुख 
गंगा का था वेग अदम्य
जो प्रकटी गंगा धरती पर 
महाविनाश होगा प्रचंड

ब्रह्मा जी ने दिया उपाय
 प्रसन्न करो  महादेव को
 शिव ही है जो रोक सकेंगे 
मां गंगा के वेग को

तप करके भागीरथ ने
 महादेव को किया प्रसन्न
प्रकट हुई गंगा धरती पर
 गंगोत्री से होके मलंग

महादेव ने किया अवरुद्ध
अपनी जटाओं में वेग को
नाम पड़ा भागीरथी,
 तारा सगर के पुत्रों को

युगों युगों से बह रही है
है गंगा पावन धरती पर
लेकिन कलयुग में मानव ने
दूषित कर दिया इसका जल

धोती रही पाप का मैला
कर रही सब पर मेहर
उसकी पावनता में घोला
प्लास्टिक, केमिकल का ज़हर

आओ मिलकर लेते हैं प्रण
गंगा को साफ रखने का
हो ना जाए विलुप्त कहीं
छोड़के आंगन धरती का.. 

क्या कोई भागीरथ है अब
जो प्रदूषण से गंगा को बचाएगा
जो हो गई ये मैली गंगा
दूसरी गंगा फिर कौन लाएगा
दूसरी गंगा  फिर कौन लायेगा


दिव्या शर्मा 'रचना' #Beauty #Ganga #pollution #kahanigangaki
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

https://youtu.be/smQMmzUREBw

#corona #coronasong #Stay #stay🏘️ #lockdown
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

वो आज़ाद पंक्षी था, जिसे तूने कैद कर लिया
थोड़ा दाना, पानी देकर पाप को पुण्य में बदल दिया
काले को सफेद करना तो फितरत है तेरी आदमी
नादान परिंदे ने तुझे अपना फरिश्ता समझ लिया

दिव्या शर्मा 'रचना' #Birds #ajadi #Hindi #Nojoto
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

#corona #coronawarriors #nojoto #poetryonline #hindi #geet #lockdownstory #coronasong
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

कलम चली थी इजहार करने कागज से प्रेम का,
फैलकर स्याही ने बगावत कर दी ।

रचना #nojoto #shayri #hindi #poetry #lockdownstory #loveaajkal
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

जिस पर गुरूर था हमें
ये कह कर चल दिया
 कि गुरूर बहुत है तुम्हे

रचना #hindi #gurur #nojoto #shayri
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

इच्छायें

इच्छाओं के पनपने के लिये 
चाहिये एक अल्हड़ मन
एक नयी सुन्दर इच्छा
जिसमे जन्म ले सके।
और उसका पोशन करे
अपनी सृजनात्मक कल्पना से
बिल्कुल वैसे ही जैसे मां
अपनी कोख में बच्ची को
जन्म देती है और उसका
पोशन करती है ममता 
और दुलार से।
मगर अक्सर इच्छाएं दम तोड़ देती हैं
जिम्मेदारियों के नीचे दबकर ,
उनका गला घोंट देते हैं अभाव
रूपी राक्षस
ठीक वैसे ही जैसे बेटियाँ,
पितृसत्तात्मक सामाजिक व्यव्स्था
के नीचे दब जाती हैं 
या वासना के भेड़िए उनको
अपना शिकार बना लेते हैं।
और जो इच्छायें इन सब से बचकर
पूर्ण हो जाती हैं 
वो तैयार हो जाती हैं 
फिर से जन्म देने को
और इच्छाओं को।

rachna #nojoto #thought #mythought #ichhayen #hindi #lockdownstory
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

झूठ और सच

सच्चाई का दरिया उस पर झूठ का पुलिंदा
आसान था पार करना दरिया उनके  लिये
जो उस पुलिंदे पर चलके पार जाना चाहते हैं।
सच्चाई के उस दरिया में तैर कर जाने वाले
भी उसे पार कर जाते हैं।मगर उसके लिये अच्छा तैराक होना जरूरी है।ये हुनर सब मे नही होता।
 जब टूटता है झूठ का पुलिंदा , उस पर चलने वाले  सच के दरिया में बह जाते हैं। और उनको बचाने की ताकत भी उस तैराक में  होती है । झूठ सबको डुबा देता है। मगर सच डूबते हुए को बचाने की ताकत रखता है।


rachna #nojoto #thought #mythought #lockdown
65b689e814041e8a3e70c8958f5f7bde

rachna

#poetryonline #poetry #hindi #kavita #nojoto #corona #coronawarriors #stayhome
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile