Nojoto: Largest Storytelling Platform
ruchipandey3856
  • 225Stories
  • 343Followers
  • 2.5KLove
    3.1KViews

Ruchi tiwari

Fashion designer!! https://youtube.com/shorts/XMh6UQFBwmk?feature=share writer... 🎶🎤song lover😍!!! +++ love of nature🌿🍃 !!!!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

कुछ इस तरह तुझसे मोहब्बत करते  हैं हम
की लोग हँस ना दे नादानियों पे मेरे
इस लिए सबसे छुपके आपके लिए रोते हैं हम

©Ruchi tiwari #alone
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

खामोशियों में शोर बहोत होता हैं
बस वो कान चाहिए जो उसे सुन सके

©Ruchi tiwari
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

तुझे अब बेवक़्त परेशान कौन करता हैं
अटपटे से सवाल तुझसे कौन करता हैं
तुझसे शिकायते बेशुमार अब कौन करता हैं
कौन है जो तुझे मेरी तरह प्यार बेवजह करता हैं
मेरे जैसे तुम्हे कोई याद करता हैं क्या
यू ही बेवजह तुमपे कोई मरता हैं क्या

नहीं मिलेंगे कभी ये जानकर भी कोई तेरा इंतज़ार करता है क्या
खुद से ज्यादा तुझे कोई अपना समझता है क्या
कहने को तो सब अपने हैं यहाँ
तेरे खुशियों के कोई बेवजह दुआएँ मांगता है क्या

©Ruchi tiwari #philosophy
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

यू ही आँखों से बर्षात नही होते
कुछ तो दर्द रहते हैं जो होठों से बया नी होते

©Ruchi tiwari
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

स्त्री कहा किसी को पूरी मिलती हैं
टटोलो उसके मन को तो अंदर से वो बिखरी हुई मिलती हैं
ऊपर से कठोर अंदर से पिघलती हुई मिलती हैं 
स्त्री कहाँ किसी को पूरी मिलती हैं

©Ruchi tiwari
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

कुछ चीजों को सिद्दत से
 चाहा जा सकता हैं
 पर उन्हे पाया नी जा सकता

©Ruchi tiwari
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

मैं खुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे पास हो
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

सपने होते हैं मेरे उन्हें पूरा तुम कर जाते हो
ना जाने मेरी अनकही बातों को कैसे समझ जाते हो, 
चलू मैं धूप में छाया बन साथ निभाते हो
जिंदगी की कड़कती धूप में सावन बन जाते हो
मैं खुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे  हो, 


मेरी हर गलती अनसुनी कर देते हो
मेरी गलतियों को भुलाकर गले से लगा लेते हो
रूठ जाने पर मेरे हँस के मना लेते हो
ना जाने कहा से इतना धैर्य लाते हो
मैं खुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे पास हो, 


तेरे साथ होने से मेरे दर्द भी मुस्कुराते हैं
जिंदगी को बहोत आसान बना जाते हैं 
ना जाने कैसे मेरे आशुओं को अपने आँखों में छुपा लेते हो
और मेरे चेहरे पे अपनी खुशियाँ बिखेर देते हो
मैं खुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरी जिंदगी में हो, 

Ruchi tiwari

©Ruchi tiwari #Love
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

कभी तुझे एहसास तो होगा
तुझे भी मेरी तरह मुझसे एक दिन  प्यार तो होगा
याद करेगा जब मेरे प्यार को
तेरी खूबसूरत आँखों से बर्षात तो होगा
होगा तो तेरे पास मेहफिलो का मेला
उस मेले में भी तू उदास तो होगा

©Ruchi tiwari #Thoughts

Thoughts #Love

6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

मैं तुम्हे फिर मिलूँगी
तुम्हरी यादों में
तुम्हारे ख्वाबों में
तड़पती हुई तुम्हरी आँखों में
जगती अकेली रातों में
हा मै तुम्हें फिर मिलूंगी।

तुम्हारे अंसुलझे जवावो में
गुनगुनाते तुम्हारे गीतों में
ढूंढती  तुम्हारी नज़रों में
तुम्हारे सांसो की तूफानों में
मैं तुम्हें हर कदम पे मिलूँगी
हा मैं तुम्हे फिर मिलूँगी

तुम्हारी बड़ती धड़कनो में
मुझे भूलने की  कोशिशो में
अंदेखा करने की अदतो में
तुम्हारी आँखों की गहराइयों में
हा तुम्हे मैं याद बनके मिलूँगी
हा मैं तुम्हे फिर मिलूँगी



Ruchi tiwari

©Ruchi tiwari #Love
6534b69845b64befb6b93f5e1905e25b

Ruchi tiwari

खामोशियों में शोर बहोत होता हैं
बस वो कान चाहिए जो उसे सुन सके

©Ruchi tiwari #writing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile