Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayarrizwan7244
  • 67Stories
  • 16Followers
  • 177Love
    9.0KViews

Shayar Rizwan

मैं ज़िंदा हूं इसी लिऐ बोलता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

hyderabadi Halim

hyderabadi Halim #वीडियो

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

#MessageOfTheDay या अल्लाह रहम कर फलस्तीन पे

वहां की आबो हवा ज़मीन वहां की कौम पे


फिर अबाबील का लश्कर भेज दे

कर उनकी हिफाज़त दुश्मन को तबाह कर दे


देखो वो खाके फलस्तीन हो गए

मासूम बच्चे  मां बहने शहीद हो गए


वाह क्या मुजाहिद है जो बंजर ज़मी पे पैदा हुए 

हस्ते हस्ते मस्जिद ए अक्सा पे कुर्बान हो गए

©Shayar Rizwan
  फलस्तीन 1

फलस्तीन 1 #शायरी #Messageoftheday

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

कितना गिर गया तू बड़ा कमज़र्फ निकला तू

जितना सोचा था उस से भी बड़ा दोगला निकला तू


तेरे घर में आग लगी है तुझको फिक्र नहीं

तेरी बेटियों को नंगा घुमाया गया तेरी आंखों में शर्म नही


औरों की बड़ी फिक्र करता है तू 

बड़ी तकलीफ़ आंखों में आसूं और मातम करता है तू


जिस देश का खाया नमक और बेच रहा है जिसको तू

थोड़ी फिक्र इसकी भी करले खुद को इस धरती का लाल कहेता है तू


कहते है कानून अंधा होता है तूने ये झूठ है साबित करदिया

अंधी तो सरकार भी होती है तूने ये ज़ाहिर कर दिया


अब सिर्फ़ ताना शाही चलेंगी लगता है तू ये सोच के बैठा है

तु अपने अंजाम से गाफिल बैठा है


अपने आप को फिरोन भी खुदा समझता था

उसका अंजान क्या हुआ लगता है तू ये भूल के बैठा है

©Shayar Rizwan फलस्तीन

फलस्तीन #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

इनकी सिर्फ़ इतनी ही औकात है 
सत्ता इनकी है तो इनके बाप का राज है
हौसला मत हार ए अल्लाह के बंदे 
कोई है या नही तेरे साथ क्या फ़र्क पड़ता है
याद रख वो खालिक वो मालिक
 हर मजलूम के साथ है

©Shayar Rizwan सत्ता इनकी है

सत्ता इनकी है #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

मेरे मुल्क की फिज़ा कुछ इस तरहां बदली
देखने वालो की नज़र
तो कीसी की सोच बदल गई 

राजनीति का गंदा खेल कुछ इस्तरहा खेला 
जो बोया था नफ़रत का बीज वो पेड़ बन गया

जो दोस्त सिर्फ़ कहेनेको नही
जो मेरे साथ होते थे कभी 
आज उनकी बातों में तेढा पन
और आंखों मै नफ़रत देखी 

आज मुहब्बत पे फिर नफ़रत भारी पड़ गईं
इंसानियत हार गईं और
धर्म की राजनीति जीत गईं

©Shayar Rizwan मेरे मुल्क की फिज़ा 

#Independence

मेरे मुल्क की फिज़ा #Independence #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

मैंने ज़माने का दस्तूर देखा है
जनाज़े में सबसे पहले
गरीब को देखा है

भाई बहन दोस्त यार तो होते है
मगर 
रुतबे वालो को सबसे आखिर में देखा है

©Shayar Rizwan जनाज़ा 

#Anger

जनाज़ा #Anger #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

बहोत आसान है इल्ज़ाम लगाना औरोंपे
हकीकत क्या है तुम्हारी कभी अपने आईने से पूछो

©Shayar Rizwan इल्ज़ाम 

#hands

इल्ज़ाम #hands #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

कुछ दर्द सा मेरे दिल मैं हो रहा है
लगता हैं वो मुझसे दूर हो रहा है

मैने उसकी वो टूटी हुई कांच की चूड़ी
अबतक संभाल रखी हैं
लगता हैं उसे चूड़ी पहेनाने वाला 
कोई और मिल गया है

उसकी जुलफों का वो गुलाब  
अब तक मेरी किताब में हैं

उसकी आंखों में नजाने क्यू
कोई और बस गया है

©Shayar Rizwan कुछ दर्द सा मेरे दिल में हे 

#mask

कुछ दर्द सा मेरे दिल में हे #mask #शायरी

6388324af73c822e2bd3a616c71f0c96

Shayar Rizwan

तेरी खामोशी दिल में
सवाल पैदा करती है
तु कुछ कहे ना कहे
कई सवाल पैदा करती है

के मुकर जाना तु अपनी मोहब्बत से
अगर दुनिया का डर है तुझे
और छोड़ देना मुझे इन रास्तों पर अकेला
अगर ठोंकरो का डर है तुझे

और बदनाम कर ना ना मुझे
वरना तु भी बदनाम हो जायेगी
जब जुड़ेंगा तेरे नाम के साथ मेरा नाम
तो ये दुनिया जान जायेंगी

©Shayar Rizwan तेरी खामोशी दिल में 

#betrayal

तेरी खामोशी दिल में #betrayal #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile