Nojoto: Largest Storytelling Platform
harishverma5067
  • 143Stories
  • 821Followers
  • 1.6KLove
    42Views

ishq_e_labz

तेरी हर एक अदा पर खुदा की नजर तो होगी मुझसे दूर रहकर तू परेशान तो होगी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

सुना है वो 
चाँद
   से नज़रे मिलाने लगे हैं,

तो क्या हम उन्हें
 नज़र 
आने लगे है


                                     


                                              हरीश वर्मा✍ चाँद से नजरे मिलाने लगे है..✍

चाँद से नजरे मिलाने लगे है..✍

617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

कैसे उसे वेवफा कह दूँ
न ही उसने दिल तोड़ा
न ही नज़रे चुराई बस 
वक़्त ने की वेवफाई और दूरियों ने हमें तन्हा कर दिया!







                                                          हरीश वर्मा✍ #Hopeless
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

तेरे नाम का व्रत रख तो लेते हम भी
"मगर" तुझे भी उस ,
 "चाँद" मैं किसी और
को जो देखना था



               हरीश वर्मा✍ #Karwachauth
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

हम "समझदार"
क्या हुए 
लोगो के
"व्यवहार"
बदलने लगें !!
     



                            हरीश वर्मा.✍ #leftalone
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

#नोजोटो
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

मोहब्बत जिनको होती 
है वो एक दिन टूट कर
 बिखर ही,जाते है 
मुशाफिर एक दिन सफ़र 
में छूट ही जाते है।





                                 हरीश वर्मा✍ मुशाफिर

मुशाफिर

617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

"हवस" के इस ज़माने में 
मुझे "इश्क़ "इस कदर
 करना था तेरी" इजाज़त"
 के  "बगैर" तुझे देखना भी 
मेरे दिल को" मंजूर "न था


                                            हरीश वर्मा✍ #all
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

ख़ुश कैसे रहती वो 
मेरे खूने की मेहँदी 
जो लगाई थी उसने
 अपने हाथो पर ।

               

                                                                      हरीश वर्मा✍ मेहँदी...💔

मेहँदी...💔

617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

की तुम क्या जानों मेरे "दर्द " 
को किस "हद "तक गुज़रे है 
जिस हद तक हम "गुज़रे" है "शायद "
ही कोई "हमसा "भी गुजरा हो
तुम्हारे और मेरे "दर्द "मैं बस 
"अंतर इतना है की तुमने 
अपने दर्द को" रोकर" बताया है और हमने 
"हँसकर "छुपाया है
 

                                 
                               


                                  हरीश वर्मा✍, #spark
617d27337616b2ee1f2e01369f40f98a

ishq_e_labz

हमारी "ख़ामोशी" की वज़ह 
न पूछो साहब हमारी "जिंदगी"
 की "कहानी" बहुत दर्द भरी है 
हम दर्द को "ख़ामोशी" से जीते है
इसलिए हम अक्सर ख़ामोश रहते है


       


       हरीश वर्मा✍ 💞ख़ामोशी💞

💞ख़ामोशी💞

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile