Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehagupta1021
  • 19Stories
  • 13Followers
  • 144Love
    58Views

Nehaashutosh gupta

शब्दो का सारा खेल है,जो समझा उसको जीत मिली,ना समझा उसको मात, बस इतनी सी है बात।

https://www.facebook.com/nehaashutoshgupta/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

तू अपनी खूबियाँ ढूँढ, कमियाँ निकालने के लिए 
लोग है ना।
सपने हमेशा ऊंचे देख, नीचा दिखाने के लिए
लोग है ना
खुद को रख बुलंद इतना, के तूफां कदम डगमगा ना सके
रख निगाहें मंजिल की और के तेरे इरादे कोई हिला ना सके,
बदलेंगी हाथो की लकीरें गर शिद्दत से तू चाहेगा,
तेरी किस्मत कोई और नही तू खुद ही उसे बनाएगा,
माना जिंदगी की डगर काँटों भरी है,
माना राहो में तेरी मुश्किल बड़ी है
गर छूना चाहता है क्षितिज तू,
गिरकर संभलना आना होगा,
ठोकरे भी खानी होंगी, खून का घूँट भी पीना होगा,
अश्क हो आँखों मे भले ही लबो से मुस्कुराकर जीना होगा।
तू रख निग़ाहें राहें मकाँ पर, पीछे खींचने के लिए
लोग है ना।
तू जश्न मना खुद अपनी कामयाबी का, तेरी खुशियों से जलने के लिए
लोग है ना।


नेहा गुप्ता

©Nehaashutosh gupta #paper
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

सुसंस्कृत, सुसमृद्ध, सुमधुर है अपनी हिंदी,
सबकी जबां पर चढ़ जाये ऐसी सहज सरल है हिंदी,
सब भाषाओं की बड़ी बहन है,
एक सूत्र मे सबको पिरोती,
संस्कृत भाषा से जन्मी है,
संस्कृति को खुद मे संजोती,
गीतों का आधार है हिंदी,
भावो का संचार है हिंदी,
संपर्क भाषा यह भारतवर्ष की,
विकास का विस्तार है हिंदी।

नेहा गुप्ता #Hindidiwas
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

मुझे चाहिए एक ऐसा साथ,
जहाँ मैं, मैं बनकर रह सकूँ,
और तुम, तुम ही बने रहो,
दोनो मिलकर हम बन जाएं।
ना तुम मुझे बदलने की कोशिश करो,
ना मैं तुममे कुछ बदलने की साजिश करूँ,
तुम धीर गंभीर सा रूप धरे रहो,
मैं चंचल हिरणी सी मचलती फिरूँ,
तुम व्यस्त रहो दुनिया के तौर तरीकों मे,
मैं बेखबर सी अपने सपनो मे जीती रहूँ,
ना मेरी कोई तुलना हो ना तुम्हारा कोई सानी हो,
ना मुझे कोई चिंता हो ना तुम्हे कोई परेशानी हो,
आज़ादी हो बोलने की, सोचने समझने की,
बेबाकी से अपने दिल को तुम्हारे सामने खोलने की,
ऐसा हमारा साथ हो जिसमें बंदिशें ना हो,
व्यक्तिगत निजता खोने का कोई भय ना हो।

नेहा गुप्ता #ShiningInDark
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

कहती हूँ रोज़ मैं हज़ारो बातें,
सुनने वाले दाद भी तो देते है,
मेरे विचारों से वो कभी कभी 
शायद प्रभावित भी होते है।

अब थक चुकी हूं कहते कहते,
अब बस चुपचाप सुनना चाहती हूं,
चिड़ियों की मधुर चहचहाहट,
कोयल की मीठी कूक, नदियों की कलकल,
बारिश की झरझारहट,पत्तो की खरखराहट,
उड़ना चाहती हूँ ऊंची उड़ान,
जीना चाहती हूँ अपने अरमान,
रखना चाहती हूँ अपनी छोटी खुशियों का खयाल.

क्यों जिंदगी को खर्च करें सिर्फ औरो के लिए,
अपने लिये कुछ पल जीने मे क्या बुराई है,
दूसरों की खुशियों का ही बस क्यों ख्याल हो,
अपनी खुशियों से भला क्या रुसवाई है।

नेहा गुप्ता #ShiningInDark
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

पैदा मुझे एक औरत ने किया,
फिर भी बड़ा होकर उसकी आँखों मे आँखें डालकर,
औरत कमजोर होती है ये कह सकता हूँ क्योंकि,
मैं एक पुरूष हूँ।
बचपन मे जिसके हिस्से का खाया,
फिर भी बड़ा होकर जिसपर अपना हक जताया,
बहन मेरे सहारे के बिना कुछ नही ये कह सकता हूँ,
मैं वही एक पुरुष हूँ।
बचपन से बुढापे तक जिस औरत को स्तंभ बनाया,
जिसका सहारा लेकर मैं आगे ही आगे बढ़ता रहा,
चोट लगी तो माँ के आँचल की छाया मिलती रही,
कदम डगमगाए तो बहन के कंधों का सहारा मिला,
माथे पर पड़ी शिकन कभी तो पत्नी ने सहलाया,
मन हुआ उदास कभी तो बेटी के प्यार ने बहलाया,
झूठी मर्दानगी मे उसके सम्मान को ठेस पहुँचाया,
क्योंकि मैं एक पुरुष हूँ।

नेहा गुप्ता #shadesoflife
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

खास है इस सुबह की लाली, आम नही ये शाम है,
इस रोज़ की हसरत मे जाने कितने वीर कुर्बान है।
लहू से सिंचा है जश्ने आज़ादी के इस रोशन गुलशन को,
जान गवाई जिसने हँसकर कैसे भूलें उस वीर शूरवीर को।
जाने कितने महावीरों के खून का हमपर कर्ज़ है,
उनकी अमानत की सलामती ही हमारा फ़र्ज़ है।

हाँ मुझे अभिमान है अपने भारतीय होने पर,
गुरुर है मुझे के मैंने इस पावन माटी मे जन्म लिया,
जहां ना कोई भेदभाव है रंग हरा हो या केसरिया,
हर धर्म जाति को हमने जहाँ दिल से अपना लिया।

है दंभ बड़ा ही अपने उन निडर साहसी वीरो पर,
सरहद की रक्षा करने का जिन्होंने डटकर प्रण लिया,
है गर्व देश के उन सभी मेहनतकश किसानों पर,
धूप बारिश कड़कती ठंड मे भी जिसने सबको अन्न दिया।

विविधताओं से भरा हुआ है चप्पा चप्पा जिसका यहाँ,
रंग बिरंगी वेशभूषा, मनभावन उत्सवों का माहौल कहाँ,
जाने कितनी भाषा यहाँ पर कितनी ही मधुर बोलियाँ है,
फिर भी अनदेखी एक डोर से बंधे हुए है सब लोग जहाँ।

ऐसा है मेरा भारत जो विश्व गुरु कहलाता है,
शून्य से शुरुआत कर जो शिर्ष तक ले जाता है,
नित निरंतर जो सदा आगे ही बढ़ते जाता है,
शक्तिशाली होकर भी जो अदब से सर झुकाता है,
आँख दिखाने वालो को जो सबक बड़ा सिखलाता है,
शरणागत हो जो तो उसको गोद मे अपने बिठाता है,
ये भूमि है राम कृष्ण की जो युद्ध की कला सिखाते है,
वहीं दूसरी और महावीर बुद्ध अहिंसा का पाठ पढ़ाते है,
ये भूमि है गुरु नानक की जो मानवता की मूरत है,
और वहीं कबीर तुलसी जो आध्यात्म की सूरत है,

विकास के पथ पर बढ़ता जाए देश मेरा ये अरमान है,
इसकी अस्मत पर मर मिटे ये देश ही मेरी पहचान है। 

नेहा गुप्ता #independenceday2020
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

बनते बिगड़ते रिश्तों का ही तो अजब हिसाब है ज़िन्दगी,
हर रोज़ नया पन्ना जुड़ता जिसमे वो किताब है ज़िंदगी,
हर वक़्त नया किस्सा खुलता है बंद हो जाता है,
पतझड़ के बाद जैसे मौसम बसंत का आता है,
कहीं गमो का दौर है तो कही खुशियों का आलम है,
कही धूप की चिंगारी तो कही फुहारे बरसाता सावन है,
किसी की पलको का एक आँसू भी सबको तड़पा जाता है,
और कहीं कोई बेचारा दर बदर की ठोकरों से मर जाता है,
अपनी अपनी किस्मत सबकी अपना अपना नसीब है,
बेशुमार दौलत किसी की तो कोई बेइन्तेहाई गरीब है,
बादशाहत है किसी की, किसी का तख्तो ताज है,
और कोई ऐसा भी है जो पाई पाई को मोहताज है,
क्या बताएं ज़िंदगी तेरा क्या अजीब फसाना है,
मगरूर है तू बड़ी फिर भी हर कोई तेरा दीवाना है,
शायद इसी इम्तेहान का ही नाम तो है ज़िन्दगी,
हर पल नया जो रंग दिखाए वो रंगरेज ही है जिंदगी,
बेवफा हो भले कितनी भी फिर भी उल्फत है तुझसे बड़ी,
मुफलिसी है मगर मुख्लिस भी है बड़ी ये ज़िन्दगी।

नेहा गुप्ता #Dullness
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

जीवन की बुनियाद है रिश्ते,
चुप्पी नही संवाद है रिश्ते,
जतन से सँवारो इसको दोस्तो,
सुख दुख का एहसास है रिश्ते।

इस जहाँ मे आते ही रिश्ते नातो से हम बंध जाते है,
रिश्ते ही है जो इस जीवन को,जीने का ढंग सिखाते है।
कच्चे धागों से नाजुक होते है ये बड़ी जतन से संजोए जाते है,
उलझ जाए अगर ये गिरहें तो ताउम्र बनकर कसक तड़पाते है।
झूठी अना और अहंकार मे खोकर,सच्चे रिश्तों को जो दफनाते है,
सिक्को की खनक मे अपनो की सिसकियों को अनसुना कर जाते है।

पर याद रखो वो वक्त आएगा,जब पैसा कौड़ी बन जायेगा,
कोई ना होगा पास तुम्हारे तू मजीद ही तन्हा रह जायेगा।
याद आएंगे वो सारे पल जो तूने रिश्तों की मुफलिसी मे गवाएं,
उन नफीस नातो की अहमियत तब शायद तुझे समझ मे आये।
देर ना कर झट से थाम ले इनको ये खूबसूरत सा अहसास है,
हर रंजो गम से साथ निभाये जो वो जज्बात बड़ा ही खास है।

नेहा गुप्ता #Stars&Me
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

दोस्तो की महफ़िलो मे सन्नाटा नही जंचता,
चलो कुछ करें ऐसा की कहकहे बिखर जाएं।
चाहतें हो दिल मे तो है रास्तें मुश्किल कहाँ,
दूर रहकर ही सही पर यारो संग महफिल सजाएं।
एक हंसी सा ख्वाब देखें फिर ये आंखे झूमकर,
मुस्कुराहटें खिले फिर से इन लबो को चूमकर।
मिलकर साथ बैठे पहले से हो कर जमाने से बेफिक्र,
हंसी ठिठोली हो दरम्यान ना हो कोई बेरुखी का जिक्र।
ना कोई पर्दा हो चेहरे पर ना हो किसी वायरस का डर,
बाँहें गले मे डालकर बेखौफ तय करें ज़िन्दगी का सफर।
एक वक्त था मशरूफियत का यारो से मिलने का तब वक्त कहाँ,
आज वक़्त ने पलटी है बाजी अब वक्त तो है पर कैद है सारा जहाँ।

नेहा गुप्ता #cousinsday
61382b1057f47b7b03bfe777315d3641

Nehaashutosh gupta

संघर्षो के चौराहे से निकलकर एक राह चुनी है मैंने,
जहां खुशियां हर पल खिलती हो,
जहां खामोशियाँ भी खुलकर हंसती हो,
आशा के जुगनुओं की चमक से राहें चमकती हो।
जहां हर दिल मे अपनापन हो,
राग द्वेष का ना कभी आगमन हो,
दुख और आँसुओ का नाम ना हो,
स्वार्थ और निराशा का कोई काम ना हो,
इस पथ पर आगे बढ़ते जाना है,
काँटों को हँसकर चुनते जाना है,
बस आगे ही आगे ही बढ़ते जाना है।
क्योंकि अभी ख्वाहिशो का सफर जारी है,
जानते है हर हार के बाद कि जीत हमारी है।

नेहा गुप्ता #LightsInHand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile