Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekkachhwah2526
  • 160Stories
  • 225Followers
  • 1.8KLove
    0Views

Abhishek kachhwah

मातृभूमि से बढ़ कर कोई और नहीं है लहू की बूंद बूंद देश के लिए है हाथों में न रहे दौलत ये सोहरत मेरे लिए तिरंगे से बढ़ कर कोई दौलत नहीं है जय हिन्द जय हिन्द की सेना 🙏🇨🇮🇨🇮

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

बस वो मुझसे बात नहीं करता , बाकी सब ठीक है 
बस वो मुझसे मुलाकात नहीं करता, बाकी सब ठीक है 
वो अब किसी और को गले लग रहा , बाकी सब ठीक है 
वो किसी और के कंधे सिर रख रहा , बाकी सब ठीक है 

वो  अपना था जो अब सपना बन गया , बाकी सब ठीक है ,,
अरे यार अब और क्या बताऊं , बताया तो ,  बाकी सब ठीक है,,  सब ठीक है ✍️✍️✍️

©Abhishek kachhwah 
  @wordsofabhii @kachhwahabhishek 
follow me on instagram 🙏

@wordsofabhii @kachhwahabhishek follow me on instagram 🙏 #Shayari

612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

तुम्हें देख लिया , अब और क्या देखना शेष है ,,
   तुम्हें पाना तो तकदीर है , तुम्हे देख पाना ये विशेष है ✍️✍️

©Abhishek kachhwah #someonespecial   #Quote 

#Love
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

तुम्हे भूल जाने में , हमें कोई फायदा नहीं लगता ,
खिलाफ  आपकी मर्जी के भी दिल में बसा रखा है , 
जनाब ये दिल है यहां तो कोई कायदा नहीं लगता ✍️✍️✍️ @wordsofabhii

©Abhishek kachhwah #shayri  #thought 

#AkelaMann
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

कोने पे सहमी सी , दिल में मेरे एक उम्मीद आज भी है ,,
 कितना कुछ बताना , कितना कुछ जताना , सब राज ही है ,,

हमने एक डायरी पे लिख रखा था , जो जो  कहना था आपसे ,
 सुनो ये जो भी लिखता हूं मैं , सिर्फ शब्द नहीं मेरी आवाज ही है ,, ✍️✍️@wordsofabhii

©Abhishek kachhwah #shayri #thought_of_the_day 

#HeartBreak
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

ये त्यौहार कुछ ख़ास है ,,अपनेपन का प्यारा एहसास है 
जो दूर है वो भी ख़ास है ,जो पास है वो भी ख़ास है ,,
कुछ कलाइयां कुछ राखियां ,,कुछ मीठे मीठे से रसभरे 
  रसगुल्ले और रसमलाईयां ,,
  ये प्यार ही कुछ खास है ,, हर लफ्ज़ में एहसास है 
कुछ    प्यार भी कुछ उपहार भी ,, चंदन कुमकुम  और साथ में रुमाल भी 
ये उपहार भी कुछ खास है ,ये रुमाल भी कुछ खास है 
कुछ वचन भी ,कुछ  संकल्प  भी,, कुछ प्रार्थना कुछ विश्वास भी ,,
ये विश्वास भी कुछ खास है , संकल्प भी कुछ खास है,,
  वो बहन है ,, वो मां भी है ,, वो दोस्त है , वो  आसमां भी है , 
वो रूठती नाराज भी ,, वो मुस्कुराती आवाज़ भी ,, 
वो धूप सी  कड़क भी है ,, वो नर्म भी छांव सी 
 वो     रिश्तों की कड़ियां भी है ,,वो जोड़ती  लड़ियां भी है 
 वो मां का श्रृंगार भी ,,वो पिता का संसार भी  ,,,
एक बहन  भाई की ढाल भी ,, आपत्ति में तलवार भी 
ये सिर्फ त्योहार नहीं ,,, रिश्तों का व्यवहार नहीं ,,

©Abhishek kachhwah #SuperBloodMoon
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

इश्क  बेफिजूल बेवजह बेमतलब का नहीं होता ,, 
ये जब होता है तो अपना दिल अपना दिमाग फिर  अपना नहीं होता ,,

कुछ पल तलक पहले जिसे हम जानते तक न थे ,, 
कौन है ये रूपवन्ती ,, पहचानते तक न थे ,,

अभी ही नज़रे  मेरी ,, उनसे टकराई  ही थी ,, 
पतझड़ पड़ी  सुखी जमीं पर ,एक ओस की बूंद आई ही थी ,,

अभी तक दूर दूर तक जिनसे कोई वास्ता भी ना था ,,
 ये इश्क मोहब्बत ,, की बातें मै कभी मानता भी ना था ,,

ये अचानक मुझे क्यूं  कुछ अलग सा होने लगा था ,, 
क्यूं किसी अजनबी की आंखों में , मै खोने लगा था ,,

......... ✍️ @wordsofabhii

©Abhishek kachhwah #Love  #One_sided_love 

#Morning
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

*पाँच अगस्त बस पांच नहीं,*
*यह पंचामृत कहलायेगा !*
*एक रामायण फिरसे अब,*
*राम मंदिर का लिखा जाएगा!!*

*जितना समझ रहे हो उतना,*
*भूमिपूजन आसान न था!*
*इसके खातिर जाने कितने,*
*माताओं का दीप बुझा !*

*गुम्बज पर चढ़कर कोठारी,*
*बन्धुओं ने गोली खाई थी!*
*नाम सैकड़ो गुमनाम हैं,*
*जिन्होंने जान गवाई थी!!*

*इसी पांच अगस्त के खातिर,*
*पांचसौ वर्षो तक संघर्ष किया!*
*कई पीढ़ियाँ खपि तो खपि,*
*आगे भी जीवन उत्सर्ग किया!!*

*राम हमारे ही लिए नहीं बस,*
*उतने ही राम तुम्हारे हैं!*
*जो राम न समझ सके वो,*
*सचमुच किस्मत के मारे हैं!!*

*एक गुजारिस हैं सबसे बस,*
*दीपक एक जला देना!*
*पाँच अगस्त के भूमिपूजन में,*
*अपना प्रकाश पहुँचा देना!!*

*नहीं जरूरत आने की कुछ,*
*इतनी ही हाजरी काफी है!*
*राम नाम का दीप जला तो,*
*कुछ चूक भी हो तो माफी है!!*

*कविता नहीं यह सीधे सीधे,*
*रामभक्तो को  निमन्त्रण है!*
*असल सनातनी कहलाने का,*
*समझो कविता आमंत्रण है!!*

*जय श्रीराम, जय जय श्रीराम*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 #5august2020  #Rammandir  #Ayodhya 

#newplace
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

ये बात बात पर  जो तुम रूठ जाती हो ,,,
ऐसा लगता है मुझे ,,जैसे मुझे प्यार करती हो 
नाराज़गी जरा सी बात पर ,,गुस्सा हर बार करती हो 
ये  आदत है तुम्हारी ,, या चुपके से इश्क का इजहार करती हो  
सच बताओ ,,,  क्यूं इस तरह परवाह करती हो 
इसे  तुम्हारी  खासियत समझू ,,
या कुछ तो है,,,जिसे तुम नजरो से बयां करती हो #Love  #Nojoto  #NojotoFamily  #abhishekkachhwah  #myquotes  #mine  #follow  

#DryTree
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

धागा प्रेम का उलझा कर के ,,,यूं  निष्ठुर मत होना तुम 
प्रीत की लत में  लगा के मुझको ,यूं   मुझसे दूर न होना तुम 

आंखो का दरिया भी रुक रुक कर बहता  है,
 तेरी दुनिया से बाहर सब सूना सूना लगता है ,

जीवन को जीने का मतलब सिखलाके ,, यूं  सुधबुध मत खोना तुम 
  रंग बिरंगी दुनिया  में रंगों को बिखरा कर के ,,,यूं आखों से ओझल मत होना तुम 

सांसों का पहिया भी रुक रुक कर चलता है ,,
तुम से बिछड़े तो मानो ,,, सब फीका फीका लगता है #NightPath  @abhishekkachhwah #lovelife #myquotes #followme.
612c89a13c4536ea2f24c0e2b4b45130

Abhishek kachhwah

बकवास लिखता हूं ,,पर यक़ीन मानो कुछ ख़ास लिखता हूं,,
आशिक़ी लिखता हूं  दीवानगी लिखता हूं ,,सच ये है कि 
दिल के जज़्बात लिखता हूं ,,

शायरी ग़ज़ल या नज़्म तो नहीं लिखता ,, पता है मुझे ,,

पर यक़ीनन  दिल के हालात लिखता हूं ,,
हा कुछ तो ख़ास लिखता हूं 🙏🙏
#abhishekkachhwah #HopeMessage  #Nojoto  #follow #followback  #Follow_me  #abhiwrites   #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile