Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankajha6416
  • 666Stories
  • 618Followers
  • 12.3KLove
    2.1KViews

priyanka jha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

कुछ तो छोड़ा मेरे ना होने में,
वरना यूं उदास ना हुए होते !
कहते फिरते थे तुम , सब तुम्हारे अपने है,
अपने बहानों में अपनी तन्हाई को देखे होते !
मैं कल शाम अकेले तन्हाई बैठे थे 
अगर अपनी  महाफिलो को खत्म ना करते !
तुम्हारी तन्हाई के तुम खुदी जिम्मेदार हो,
वरना यू  अकेले ना हुए होते !

©priyanka jha #alone
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

जब तक हमे समझ आया,तब तक हम दूर आ गए थे!
इसी उलझन को समझते, हम सबसे दूर हो गए थे !!
जाने क्या होग , हमारे वापस लौटने पर !
इन्ही बहानों में उलझे, तो लौट ही ना गए थे !

©priyanka jha 
  #KhoyaMan
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

जब से तुम्हें देखा ,जाने कौन सी कहानी लिखी,
तुम अब यही हो, वो कल्पना सी लगी,
अब हाथों में वो हाथ नहीं, तुम्हारा साथ नहीं ,
बस  वही सब अब एक कल्पना बनी दिखी !

©priyanka jha 
  #Shiva&Isha
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

एक पहेली है मुझमें, फुर्सत में पढ़ जाना ,
कई रूपों में दिखेंगे, फुर्सत में देख जाना ,
आना और पढ़ना अब फितरत नहीं है तुम्हारी ,
फिर भी कुछ अधूरा मत छोड़ जाना !!

©priyanka jha 
  #Raftaar
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

कितनी कहानियों में तुझे जोड़ पाएंगे ,
हम तुमसे कुछ अलग है, कैसे समझा पाएंगे,
मिलोगे जब भी तुम हमसे ,
अपना ही अधूरा अक्ष देख पाएंगे !

©priyanka jha 
  #Rose
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

कुछ तो दर्ज करो इन पन्नों में ,
हमसे इसकी उदासी देखी नहीं जाती !
सूना है दर्द बाटने से कम होता है ,
इसी बहाने कुछ बात हो जाती !
हमारी कहानी का अकेला किरदार कैसे ,
जरा वक्त हो तो बताती जाती !
मैंने उस रोज उस पन्ने को हटा दिया ,
जिससे हमारी कहानी  बिखर जाती !

©priyanka jha #shabd
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

तेरी  चांदनी से हमे यू ही नहीं मोहब्बत , 
कई रातों के अंधेरों को तेरी चांदनी ने संभाला हैं !

©priyanka jha #moonnight
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

खामोशियों कि कोई जुबान होती,
मेरे मन कि आवाज होती,
तो यू तनहाईयो मे ना रहते हम,
अगर  न होते तो महफिल साथ होती !

©priyanka jha #Women
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

इन रंगों में जाने कितने ही दर्द छुपे है ,
कभी साथ बैठो तो इसका एहसास होगा !
 किनारे में बैठ कर, गहराई नहीं मापते,
वरना जिंदगी कुछ खामोशी यू ना होगा !!

©priyanka jha 
  #Kundan&Zoya
6127a63ba3ede64d8aca8e49d8381a68

priyanka jha

ना वक्त से ज्यादा मांगा हमने ,
ना वक्त से ज्यादा चाहा हमने,
पर जाने क्यों वक्त ही मेरा गुमनाम हो गया ,
मेरी  खामोशियों को समझाने  में !

©priyanka jha 
  #KhulaAasman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile