Nojoto: Largest Storytelling Platform
hgdshots5835
  • 179Stories
  • 320Followers
  • 2.1KLove
    293Views

hgdshots

1/30 रंग-बिरंगी सी ये कविताएँ कुछ- कुछ मुझ सी ये कविताएँ सुख में खिलखिला कर हँसती दुख में आँखें नम करती ये कविताएँ सबको खुश रखने की चाह में ख़ुद का दिल दुखाती ये कविताएँ मौसमी बदलाव सी ये कविताएँ सर्द रातों की अलाव सी ये कविताएँ कुछ न कहती,सबकुछ सहती ये कविताएँ इंद्रधनुष के सातों रंगों सी रंग- बिरंगी ये कविताएँ। hgdshots photographer writer poet childphotography wildlife Bird photography blogger live n let live don't criticise be positive always Be in colours of love

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

#sunno na#yaar
#voice #
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

#write #शेष #अवशेष #अमर #ज़ेहन 

#WritersMotive
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

लड़कियाँ

ऐ लड़कियाँ
बहुत बदनाम हैं 
उनके सर कई इल्ज़ाम हैं
पहले पिता फिर पति के नाम की 
मोहताज़ हैं,
मायके से लेके ससुराल की दहलीज़ ही पहचान हैं
लड़कियाँ अक्सर बदनाम हैं
क्यूँकि वो आज भी गुमनाम हैं
अरमान बेहिसाब हैं जिनके
पर बस कुचले जाने के लिये
ये वही हैं जो इस धरती पे
पूजी जाती हैं
लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा,काली इनके कई नाम हैं
लक्ष्मीबाई, सरोजिनी, फुले जैसी महान हैं
हर घर में ये विद्दमान हैं
जो कहने को इंसान हैं
पर जन्म लेने पर इनका घर कचरादान हैं
नही इसे आज भी प्राप्त कोई सम्मान हैं
बस इसका मन ही इसका शमशान हैं
दफ़न कर देती है जहाँ अपनी हर ख़ुशी वो
वहीं अब बचे हुए कुछ नामोनिशान हैं 
चुप है तो सब सही 
खोली जो जुबाँ तो बस इम्तिहान ही इम्तिहान हैं
घर,समाज,अपने पराये सब करने लगते अपमान हैं
सोच कर इस जन्म में समाज की ये सोच
जो समझती हैं मुझे बोझ
कहने को मजबूर हूँ
सब सहने को भी मजबूर हूँ
अगले जन्म मुझे न बिटिया दीजो न बिटिया कीजो 
बस बाबुल मुझे इंसान ही रहने दीजो

©hgdshots #Winter
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

तुम बसंत मेरे
मैं हूँ ऋतु पतझड़ की
मिलना बिछड़ना 
तेरा आना मेरा जाना
रीत हूँ सदियों की
तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो
छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी
राधा जिसकी प्रीत थी
रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी 
ऐसे छलिया मोहन की प्रीत कभी न बन पाऊँगी
तुम हो बसंत मेरे
मैं हूँऋतु पतझड़ की 
वीरान सन्नाटों में ही सिमट जाऊँगी।। मैं हूँ ऋतु पतझड़ की
मिलना बिछड़ना 
तेरा आना मेरा जाना
रीत हूँ सदियों की
तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो
छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी
राधा जिसकी प्रीत थी
रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी

मैं हूँ ऋतु पतझड़ की मिलना बिछड़ना तेरा आना मेरा जाना रीत हूँ सदियों की तुम पीत-पट श्याम सरीखे हो छलिया-से मीरा जिसकी दीवानी राधा जिसकी प्रीत थी रुक्मिणी थी जिसकी पटरानी #Love #मौसम #बसन्त #hgdshots

6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

आज से एक सफर शुरू होता है,  अज़नबी से अजनबियत का सफ़र

ज़िन्दगी से सन्नाटे का सफ़र #सफ़र #hgdshots
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

अलविदा मोहब्बत अब वापिस न हो जाना 
कभी भूल के भी हमें
रोग बहुत बुरा है ये माना
पहली बार तो बच गये
अगली बार मोहब्बत
मौत लेके न याद आ जाये।। #मोहब्बत#मौत#अधूराइश्क़
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

मेरा मन तेरा मन 
मन को तेरी लगन
करो न कोई तो जतन
ताकि बिख़र न सके
ये मेरा मन ।। #मन#जतन #नोजोटो
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

आदत आदत नहीं बनना किसी की
न ही आदत बनाना किसी को
आदतें अक्सर लत में तब्दील हो जाती हैं
जिनको छुड़ा पाना,छोड़ पाना दोनों ही
अक्सर नामुमकिन हो जाता है ।। #आदत#लत#मुनासिब#ताउम्र
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

मेरा अधूरा प्यार अधूरा ही रहेगा हमेशा
ख़ैर ये भी अच्छा ही है
मुक़म्मल ही कहाँ हो पाया है
किसी का प्यार आज तक ।। #नोजोटोहिंदी#प्यार#मुकम्मल#दुनिया
6013fe5c66262ac1745c9c3ed6ee4ecb

hgdshots

तो आप भी मत रुकिये 
उसके साथ कदम से कदम 
मिला के बढ़ते रहिये 
थोड़ा थोड़ा वक़्त से 
लड़ते रहिये 
जिरह भी जरूरी है ।। #nojoto#जिरह#वक़्त#चलना#टाइमकॉस्ट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile