Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivaayshivaay3077
  • 7Stories
  • 11Followers
  • 57Love
    477Views
  • Popular
  • Latest
  • Video
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

मंज़िलें हैं लापता जबसे है
 तू गया 
दिल भी हुआ मुझसे ख़ाफ़ा 
हुआ जबसे तू जुदा 
खोने लगा मैं कहाँ 
ढूंढू तुझे हर जगह 
फासले जबसे बड़े 
सुना सुना सब कुछ लगे
मैं लम्हा लम्हा दूर हुआ उससे 
क्यूँ रह ख़ुदा
 😔😔😔

©shivanshu
  #लापताप्यार
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

"अब इसमें उसकी क्या गलती है" 
ये मेरा एकतरफा प्यार है, 
अगर वो नहीं करती है, 
अब इसमें उसकी क्या गलती है 
जितनी जरुरी वो मेरे लिए है,
अगर उतना ज़रूरी मैं उसके लिए नहीं हूँ,
अब इसमें उसकी क्या गलती है,
वो किसी और से प्यार से बात करती है
तो वो देखकर मेरी रूह जलती है
अब इसमें उसकी क्या गलती है 
😌😌😌

©shivanshu
  #एकतरफा प्यार
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

ऐ खुदा, कैसे कर लूँ यक़ीन कि तू है?
वो जा रहा, पर तूने रोका तो नहीं,
वो रो रहा था, पर तूने हसाया
तो नहीं,
वो नफ़रत जब करने लगा था
मुझसे,
तो दो पल ही सही, मोहब्बत करने
की मोहलत तो देता तू उसे,
वो आया वापस, उठाया पलकों पे,
और फिर रौंद दिया कदमों के तले,
अब जान गई हूँ शायद, तू उसके
लिए तो है, पर मेरे लिए नहीं।

©shivanshu
  #बेदर्द
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

कभी कभी लगता है की..
जो किया, 
काफी नही है। हो मिला,
 काफी नही है। जो दिया,
 किसी को याद नही। 
जो लिया, कभी पास नही रखा।
 दुआ कभी खुद के लिए नही मांगी,
 दुआ कभी किसी ने मेरे लिए नही मांगी।
 मगर जो भी होता है, 
अच्छे के लिए होता है, तो जो भी हुआ, अच्छा ही हुआ......
❤‍🩹❤‍🩹

©shivanshu
  #बदहाल_जिंदगी
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

कितनी बातें अंकही रह गयी, तुम्हारे जाने के बाद... तुम्हारे साथ बिताए हर पल अब अधूरे से लगते है... साथ किए जो क़समें-वादे अनजाने से लगते है... तुम्हारी याद अब मुस्कान के साथ आँसू का एक क़तरा भी लाती है। मुफ़्त में एक अधूरापन और दर्द भी दे जाती है, तुमने हाथ तो छोड़ दिया ऐसे मेरा, जैसे कभी थमा ना था... बर्बाद कमाल का किया मुझे जैसे कभी प्यार ना था।

©shivanshu
  #कुछ_अल्फाज़
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

कभी इश्क़ हुआ है, किसी अनजान से सड़क किनारे, ना नाम का पता, 
ना पते का ठिकाना,

बस उसकी एक मुस्कान,
 और तुम्हारा इश्क़ में पड़ जाना ?

©Shivaay Shivaay #लापता लोग
5ff6d06ba44920edd317d40eda34211f

shivanshu

आज मैं उसे मिल आया. 
कहानियों में सुना था उसे, 
बस एक रूह की तरह मेहसुस किया था उसे 
तोहफ़े मैं देता तो भी क्या,
 सुना है वक़्त की परवाह नहीं है 
उसे आज मैं अपना वक्त खो आया,
 हा आज मैं उसे मिल आया.

©Shivaay Shivaay
  ख्यालात

ख्यालात #प्रेरक

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile