Nojoto: Largest Storytelling Platform
innovationgarden8572
  • 122Stories
  • 322Followers
  • 1.4KLove
    5.5KViews

VJVJ

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

White तुम्हें पाने की लाख कोशिशो के बाद,
मजा आने लगा है हर कोशिश में।
अब डर है, कही पा नं लु तुमको  ,
 सारा मजा खतम हो जाएगा।

©VJVJ #
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

मै कितना सुन्दर हूं, तुम क्या जानो,
तेरी ख्वाहिश खुबसूरती की है,
और मै दया ,प्रेम,करुणा समेटे बैठा हु।

#विजय वासे

©VJVJ #Joker
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

उसकी जगह तुम पा नहीं सकते,
वो जिंदगी मे आकर तुम मे जान भर देती है।
रुप और भी है उसके,

उसकी प्यास का अंदाजा तुम लगा नहीं सकते,
वो समंदरो को पिकर ,सब कुछ बेजान कर देती है।

©VJVJ #विजय

#doubleface
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

मै हिन्दू, मुस्लिम,सिख,ईसाई इन सारो से ग़ुस्सा हूं,
मन्नत मांगे गुजरा जमाना, टुटते तारो से गुस्सा हूं,
जब कभी मुश्किल मे फसा मै,इंसा ही दौडकर आया  है,
 हिन्दू मुस्लिम ,ना सिख इसाई ,ना कोई और दौड़कर आया है,
मन्नत थी सब इंसा हो ,पर नही.....टुटते तारो से गुस्सा हूं,
मै हिन्दू, मुस्लिम सिख ईसाई इन सारो से गुस्सा हूं।
#विजय वासे

©VJVJ #darkness
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

तेरा खून भी लाल है क्या,

मेरा खून तो सूख चुका है,जल के काला पड चुका है,
तेरे धर्म ने जाती मे बाटा,धड और गर्दन को है काटा,
 दर ,दिवाले कर  लाल चुका है, ,तु तो करुणा को मार चुका है,
सोच रहा हू, जब है लाल ही होना,
(अ)धर्म की खातिर सब है खोना,
क्यों ना बहा दु खून (अ)धर्म का,
देख चुका हूं रंग (अ)धर्म का,
कोई रोक सकेगा मुझको क्या,
बहाके देखूंगा हा मै भी,
तेरा खून भी लाल है क्या?

vijay

©VJVJ #HeartBreak
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

ये जाहीलो की बस्ती है,सत्ता धारी जाहील है,
देश हमारा जाहील है, दुनिया को संदेश हमारा जाहील है,
हिटलर के हाथों जर्मन्स, खुद बली चढे थे,
अब भारत की बारी क्यौ की, ताना -शाह -मोदी जाहील है।

vijay

©VJVJ #Drown
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

उसके लिए क्या मरना,जो हर कीसी पे मरता है,
अपनी वफा के बदले, जो बे वफ़ाई करता हो,
प्यार मोहब्बत एक खेल है जीसका,
खेल ये उसका पुराना है,
वो यार किसी को कहता है,और प्यार किसी से करता हे,
उसके लिए क्या मरना,जो हर किसी पे मरता है।

©VJVJ #Goodevening
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

तुम मेरे घर आना

यादो मे ना सताना,घर आना,
हवाओ सी बहकर ना निकल जाना,
पानी सी ठहर जाना, तुम घर आना,
खयालो खयालो मे वादे बहुत कर चुकी हो,
अब मुरझाने लगा हु मैं,तुम छु कर खिला जाना, तुम घर आना,
ये दुनिया मुझे दिखती ही नहीं,
अब तुम ही दुनिया हो
तुम आओ तो मेरा जी जाना,
ना आओ तो मर जाना।
तुम मेरे घर आना।
#विजय वासे

©VJVJ vijay wase

#Nojoto
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

तुम थे तो हम थे, 
हम तुम मिलकर एक हम थे,
तुमने धोखा चुनकर मजे किये, कैसे धोखे में हम थे,
हम प्यार मे थे ये धोखा था,
तुम गैरो के थे,गैर हो चुके हम थे।
#प्यारvs धोखा

©VJVJ #jail
5f80041a748a48f031d6822df1252038

VJVJ

तुम मुझमें उतर जाओ,
मै गर्म हु अभी,
मुझसे क्या शर्मा रही हो,
मै बेशर्म हू अभी,
उपर से सर्द लगता हू,
अंदर से उबल रहा हू,
घोल कर पी जाओ,
आधा ठंडा आधा गरम हू अभी।

©VJVJ #humantouch
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile