Nojoto: Largest Storytelling Platform
hindikavitabyrau7471
  • 298Stories
  • 47Followers
  • 2.6KLove
    336Views

Hindi kavita BY Raushan kashyap

writer, poet nd shayer working under education dep. Jharkhand Govt.

https://youtu.be/WjPvF9VfW6M

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

मोहब्बत में यूँ हमसफ़र से रूठा नहीं करते,
दिल से जुड़े रिश्ते को कभी झूठा नहीं कहते।

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Valley #nojohindi #Nojoto #Shayar #Shayari #writer #poem
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

#mahadev #nojohindi #Nojoto #Shiva
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

#Nojoto #deoghar #mahadev #Baidyanathdham #nojotovideo
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

दिल दिया..

नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया,

बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा,

जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया..

दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया...


शर्म से झुकी पलकाें ने कुछ कह दिया..

लबाें की हंसी ने कुछ इशारें कर दिया..

अभी-अभी जाे खाली था दिल मेरा..

बेइम्तिहां उसमें इश्क ए नशा भर दिया..


सांसाें की धीमी रफ्तार कर दिया..

धड़कनें बेकाबू क्यूं पल में हाे गईं..

इश्क का देखाें ना कैसा उसने ज़ादू कर दिया..

नज़राें ही नज़राें में ना जाने कैसा ये असर कर दिया...


नज़राें ने नज़राें से कुछ कह दिया,

बात ऐसी हुईं तेरे मेरे बीच ओ यारा,

जाे तुमने कहा , मैंने सून लिया..

दिल दिया , दिल दिया, हाँ दिल दे दिया...

.....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #संगीत #शायरी #कविता #nojoto
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

माँ भगवती..(वन्दना)

माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।


कर दाे कृपा हम सब पे ही,

घर आओ हमारे इस नवरात्री।

कष्टाें का हमारे तुम विनाश कर,

कर दाे कृपा हम सब पे ही।।


बाझिन की सूनी गाेद भर दाे,

ममता की आँचल हक में दे दाे।

हर घर की सूनी आँगनाें में माता,

किलकारी गूंजे ऐसी शाेर कर दाे।।



माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।


विपदा में ये जग जल रहा है,

तेरे भक्ताें घर ऊजड़ रहा है।

वेदना सहने की साहस और ,

तेरे भक्ताें में अब नहीं बचा हैं।।


कर दाे कुछ ऐसा चमत्कार भी,

जीवन की जय मृत्यु की हाे हार भी।

सब कुछ हाे पहले जैसा ही,

माँ भगवती , माँ भगवती ।


माँ भगवती, माँ भगवती, 

माँ भगवती, माँ भगवती।

करते हैं हम तेरी आरती,

करते हैं हम तेरी आरती।।

....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Durgapuja #वन्दना #Nojoto #poem #Poetry 

#BooksBestFriends
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

कैसी ये गलती हैं..

कैसी ये गलती है?

दिल की ना चलती हैं!

तुम ही बताओ अब,

मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं?


पास जाे आऊँ तेरे ,

तुझमें खाे जाता हूं।

दिवानाें सा मैं तुझकाे,

देखता रह जाता हूं।।


फिर जब तुम हंसती हाे,

आहिस्ता से कुछ कहती हाे।

कहती हाे बाते सारी अपनी,

इश्क से ना जाने क्यूं डरती हाे?


भराेसा है ना तुमकाे मुझपर,

ये ताे बता दाे जरा मुझकाे!

एक दफ़ा , बस एक दफ़ा,

मुझसे दिल लगा लाे जरा।।


ओ यारा , ओ यारा , ओ यारा,

तू ही है इश्क हमारा, हमारा..

मैं दिल पे तुझपे हारा , हारा..

इस दिल ने ये गलती कर बैठी है..

कैसी ये गलती है?

दिल की ना चलती हैं!

तुम ही बताओ अब,

मेरी धड़कन क्यूं मचलती हैं?


....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Shayari #Poetry #कविता #शायरी #Love #Heart #Nojoto
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

इल्ज़ाम मुझपे लगाकर वाे खुश हाे रहे हैं...

उन्हें पता कहां कि वाे कितने कमजाेर हाे रहें हैं..!!

..राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Shayari #शायरी #Nojoto 

#findyourself
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

दिल ये दिवाना हुआ...


देखा हैं जब से तुमकाे...

दिल ये दिवाना हुआ..

आँखें जब तुमसे लड़ी..

दिल ये दिवाना हुआ..


साेंचू कभी भी तुम्हें मैं..

ये दिल मचल जाता है..

देखकर ही तुम्हें मुझे..

अब चैन आता है......


सांसाें में तुम हाे मेरे..

ऐसे उतरने लगे..

दाे जिश्म जैसे एक जान..

तुम हाे बनने लगे...



चांद-ताराें काे गिनते-गिनते..

 ना जाने कैसे सुबह हुआ..

ख्वाबाें में पाके तुमकाे..

मेरी नींद का क्या हुआ..



एक जन्म ही नहीं..

हर जन्म तेरा साथ हाे..

जिंदगी हाे तुम मेरी..

हर लम्हा तुम साथ रहाे..


रब से मांगू मैं क्या..

जब से हाे तुम मिले..

रब दे बस ऐसी दुआ..

तुम मेरे हाे, मेरे ही रहाे..


....राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Song  #Music #Shayari #poem #Poet #कविता #शायरी #Nojoto
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

ये दिल...


ये दिल बेताहाशा बस तुमकाे ही चाहें,

अपनी सांसाें में तुमकाे हमने है बसाएँ।

तुम से शुरू ये जिंदगी तुम पे ही खत्म,

तुम बिन एक पल भी कैसे जिया जाए?


फूलाें सी खूशबू तेरी बदन से जाे आए,

मदहाेशी में डूबे बिन कैसे हम रह पाए?

करीब आके मेरे तू ऐसे क्यूं दूर हाे जाए ,

पलकें झुका के तुम फिर थाेड़ी  मुस्कुराएँ?


धड़कनाें पे काबू अपने हम कैसे रख पाए,

तुम ही बताओं ऐसे कैसे अब जिया जाए?

तुम से शुरू ये जिंदगी तुम पे ही खत्म,

तुम बिन एक पल भी कैसे जिया जाए?


ये दिल बेताहाशा बस तुमकाे ही चाहें,

अपनी सांसाें में तुमकाे हमने है बसाएँ।

ये दिल बेताहाशा बस तुमकाे ही चाहें,

अपनी सांसाें में तुमकाे हमने है बसाएँ।

...राैशन

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #poem #Poetry #Shayari #शायरी #कविता #Nojoto 

#Love
5f44b326c7d4fda5927ce3c20b4f6d53

Hindi kavita BY Raushan kashyap

इश्क वफ़ा हैं या हैं बेवफ़ा...


इश्क वफ़ा हैं या हैं बेवफा!

हैं ये राेग या हैं ये एक सज़ा।

पहली दफ़ा , हाँ...पहली दफ़ा,

चढ़ता हैं ये  बनके इक नशा....!!


दाे अनजाने दिल का मिलना,

ख्वाबाें में अक्सर मिलते रहना।

कभीं जाे नींद ना आए कभी ताे,

तन्हा चाँद से सारी बाते कहना..।।


कभी पूरवाईं जाे ठंडी बहें मीठीं,

ऐसा लगता हैं तेरा छूकर गुजरना।

महसूस किया जैसा मैंने यहां पर,

तुम भी वहां महसूस ऐसा ही करना।।


इश्क वफ़ा हैं या हैं बेवफा!

हैं ये राेग या हैं ये एक सज़ा।

पहली दफ़ा , हाँ...पहली दफ़ा,

चढ़ता हैं ये  बनके इक नशा....!!


कभीं सच जाे थे किए वादे सारे ,

झूठे निकले टूटे हर वाे वादे सारे।

जिस पे खुद से ज्यादा था भराेसा,

पता ही ना था वाे है सिर्फ़ इक धाेखा।।


सच हैं ! जीना हैं मुश्किल तुम बिन,

फिर भी हम जी लेंगे आशूं पी तुम बिन।

अब मेरा तुम बिन कुछ भी ना रहा,

मैं तन्हा , तू तन्हा, हक में सब तन्हा-तन्हा।


इश्क वफ़ा हैं या हैं बेवफा!

हैं ये राेग या हैं ये एक सज़ा।

पहली दफ़ा , हाँ...पहली दफ़ा,

चढ़ता हैं ये  बनके इक नशा....!!


❤राैशन कश्यप❤

©Hindi kavita BY Raushan kashyap #Love #poem #Poetry #कविता #शायरी #Shayari #Nojoto 

#Rose

Love poem Poetry कविता शायरी Shayari Rose

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile